वैश्विक स्तर पर कार्यरत अनेक वित्तीय संस्थानों एवं निगमों को सेवाएं प्रदान करने वाली जानी-मानी विधि कंपनी कैडवैलेडर, विकरषैम एंड टैम एलएलपी ने हांग कांग स्थित अपनी ग्रेटर चाइना प्रेक्टिस में विस्तार करते हुए तीन नए भागीदारों और चार काउंसल की एक टीम नियुक्त करने की घोषणा की है।
हांग कांग तथा लंदन में विभिन्न कार्पोरेट सौदों में परामर्श देने का 30 वर्शों का लंबा अनुभव रखने वाले माइकल ल्यू की यह टीम हांग कांग के लीगल मार्केट में सर्वाधिक अनुभवी टीमों में से है। हांग कांग, पीआरसी तथा अंतरराश्ट्रीय निगमों, वित्तीय सलाहकारों और निवेश बैंकों को कार्पोरेट एवं विनियामक मामलों में परामर्ष देने का लंबा अनुभव रखने वाली इस टीम में पार्टनर के तौर पर जेन एम एस एनजी एवं स्टीफन चान, काउंसल साइमन बेरी री, ओलिविया वोंग, टेरिस टैंग तथा इवा टैम तथा अन्य कई सहयोगी षामिल हैं। माइकल, जेन, साइमन, ओलिविया और इवा पहले ही कंपनी में काम शुरू कर चुके हैं।
माइकल ल्यू और उनकी टीम इससे पहले हांग कांग की लैथम एंड वाटकिंस से जुड़े रहे थे जहां ल्यू फर्म की ग्रेटर चाइना प्रेक्टिस के सह-अध्यक्ष रह चुके हैं और उससे पहले वे उसके हांग कांग कार्यालय के प्रबंधन भागीदार भी थे।
हांग कांग और चीन में टीम के पिछले तीन दषकों के अनुभव में सार्वजनिक अधिग्रहणों के अलावा निजी विलय एवं अधिग्रहण, संयुक्त उपक्रम, आईपीओ, हांग कांग के लिस्टिंग नियमों एवं प्रतिभूति कानूनों के तहत् विनियामक तथा अनुपालक मामले, इक्विटी, ऋण और स्ट्रक्चर्ड फाइनेंसिंग, निजीकरण, रिवर्स टेक ओवर, विनियामक जांच, पुनर्गठन एवं अन्य कार्पोरेट परामर्ष कार्य शामिल हैं टीम ने वित्तीय सेवाओं, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, मीडिया एवं मनोरंजन तथा खनन क्षेत्रों से जुड़ी कई परियोजनाओं पर परामर्ष सेवाएं दी हैं।
ल्यू का कहना है, “पिछले 200 वर्शों के लंबे इतिहास के बलबूते कैडवेलेडर आज वॉल स्ट्रीट की बेहद महत्वपूर्ण कंपनियों में से है और इसी खूबी के चलते हम इसकी ओर आकर्षित हुए हैं। हमारी टीम पिछले बीस वर्षो से एकजुट है और हम फर्म की ग्रेटर चाइना प्रेक्टिस को आगे बढ़ाने की वचनबद्धता को समझते हैं जो कि स्तरीय ग्राहकों तथा उम्दा वकीलों की बुनियाद पर भी संभव है।”
कैडवैलेडर के निर्वाचित अध्यक्ष जिम वूलरी ने कहा, “हमारी रणनीति प्रमुख वैष्विक बाजारों में मजबूत उपस्थित बरकरार रखने की है जहां हमारे ग्राहकों ने महत्वपूर्ण मौजूदगी दर्ज करायी है और जहां कारोबारी अवसर हमारी प्रेक्टिव की ताकत के अनुरूप हैं। माइकल, जेन, स्टीफन की नियुक्ति और उनकी उच्च स्तरीय टीम हमारे सम्मानित ग्राहकों को आविष्कारी तरीके से, समय की नाजुक परिस्थितियों को समझते हुए तथा हांग कांग एवं चीन में संसाधन-केंद्रित सौदों में परामर्श देने की हमारी वचनबद्धता की सूचक है।”
कैडवैलेडर के वित्तीय पुनर्गठन समूह के सह अध्यक्ष तथा इंटरनेषनल प्रेक्टिस डेवलपेंट प्रमुख ग्रैग पैट्रिक ने कहा, “अंतराराश्ट्रीय स्तर पर कैडवैलेडर ने प्रमुख कानूनी कंपनी के तौर पर अपनी साख बनायी है। हम अपने हांग कांग एवं चीन कार्यालयों से अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए अपनी क्षमताओं में विस्तार करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध हैं और हम इस क्षेत्र में वकीलों की अपनी मौजूदा प्रतिभासंपन्न टीम के साथ अब माइकल और उनकी टीम के जुड़ने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।‘”
कैडवैलेडर के निर्वाचित मैनेजिंग पार्टनर पैट क्विन ने कहा, “’माइकल और उनके सहयोगी कैडवैलेडर के लिए बेहद उपयुक्त हैं। क्लाइंट सर्विस और टेलेन्ट डेवलपमेंट के मोर्चे पर उत्कृष्टा के मामले में वे कंपनी की सोच के अनुरूप हैं। हम अपनी फर्म में उनके जैसे अनुभवी और बेहद सम्मानित अटार्नी टीम का स्वागत करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं।‘”
कैडवैलेडर अपने हांगकांग कार्यालय से 2010 से ग्राहकों को सलाह- मशिवरा दे रहे हैं जिनमें अमरीका, ब्रिटेन तथा यूरोपीय वित्तीय संस्थान एवं बहुराश्ट्रीय कंपनियां षामिल हैं जो एशिया में कारोबार और निवेष करती हैं। हांगकांग में, कैडवैलेडर एशियाई निकायों तथा उनकी अमरीका समेत अन्य देशों में अंतरराष्ट्रीय कारोबारी गतिविधियों एवं निवेषों के लिए भी सेवाएं प्रदान करती है। कैडवैलेडर, विकरषैम एंड टैम एलएलपी का हांग कांग कार्यालय लॉ सोसायटी आँफ हांग कांग के साथ पंजीकृत विदेषी कानूनी कार्यालय की तरह काम करता है। कैडवैलेडर, विकरषैम एंड टैम एलएलपी हांग कांग की लॉ सोसायटी के साथ संबद्ध हांग कांग की कानूनी कंपनी जोसेफ पी.सी. ली एंड एसोसिएट्स के साथ भी मिलकर कानूनी सेवाएं प्रदान करते हैं।
कैडवैलेडर, विकरषैम एंड टैम एलएलपी के बारे में
1792 में स्थापित कैडवैलेडर, विकरषैम एंड टैम एलएलपी अंतरराश्ट्रीय विधि सेवा प्रदाता कंपनी है जिसके ग्राहक आधार में विश्व के 50 से अधिक देशों के अग्रणी वित्तीय संस्थानों से लेकर निगम तक शामिल हैं। कैडवैलेडर के कार्यालय न्यूयार्क, लंदन, शेर्लोट, वाशिंगटन, ह्यूस्टन, बीजिंग, हांग कांग और ब्रसेल्स में में हैं जिनके जरिए यह एंटीट्रस्ट, बैंकिंग, कार्पोरेट फाइनेंस, कार्पोरेट गवर्नेंस, एनर्जी, एन्वायरनमेंट, एग्ज़ीक्युटिव कंपनसेशन, वित्तीय पुनर्स्थापना, स्वास्थ्य, बौद्धिक संपदा, कानूनी विवादों, विलय एवं अधिग्रहण, निजी इक्विटी, प्राइवेट वैल्थ, रियल एस्टेट, विनियमन, प्रतिभूतिकरण, संरचनागत विता, कराधान आदि समेत अन्य कई कानून सम्ममत मामलों में सेवाएं देती है। और जानकारी के लिए देखें www.cadwalader.com.
कैडवैलेडर, विकरषैम एंड टैम एलएलपी - अतिरिक्त जानकारी
परिचय -
जिम वूलरी कैडवैलेडर के निर्वाचित अध्यक्ष और इसके कार्पोरेट ग्रुप के सह-अध्यक्ष हैं। वे सार्वजनिक कपंनियों, निदेशक मंडलों तथा विशेष समितियों को विलय एवं अधिग्रहण संबंधी मामलों, कार्यकर्ता रक्षा मामलों, प्रॉक्सी कन्टेस्ट तथा कार्पोरेट गवर्नेंस मामलों में परामर्श देते हैं। जिम इससे पहले जे पी मोर्गन चेज़ एंड कंपनी के साथ कार्यरत थे जहां वे उत्तरी अमरीका के विलय एवं अधिग्रहण मामलों के सह-अध्यक्ष थे। जे पी मोर्गन से पहले वूलरी ने क्रेवेथ स्वाइन एंड मूर एलएलपी के साथ पार्टनर के तौर पर काम किया है जहां वे फर्क की स्ट्रेटेजी एंड बिज़नेस डेवलपमेंट ग्रुप का नेतृत्व कर रहे थे।
पैट क्विन, निर्वाचित प्रबंध भागीदार कंपनी के परिचालनों को देखते है। वे पिछले 26 वर्षों से भी अधिक समय से कैडवैलेडर से संबद्ध हैं और पिछले नौ वर्शों से कंपनी की प्रबंधन समिति के भी सदस्य हैं। क्विन प्रतिभूतिकरण के क्षेत्र के विषेशज्ञ हैं और प्रबंधन भागीदार की भूमिका से पहले वे फर्म की कैपिटल मार्केट प्रेक्टिस, जो कि सिक्योरिटाइजेषन एवं स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में मार्केट लीडर है, की सह-अध्यक्षता कर रहे थे।
ग्रैगरी पेट्रिक फर्म के फाइनेंसियल रीस्ट्रक्चरिंग ग्रुप के सह-अध्यक्ष तथा इंटरनेशनल प्रेक्टिस डेवलपमेंट के प्रमुख हैं। वे ऋणधारकों, आधिकारिक अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स समितियों, सिक्योर्ड ऋणदाताओं, शासनिक विनियामकों और जटिल किस्म के कारोबारी संगठनों में ट्रस्टियों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पैट्रिक वर्तमान में फर्म के लंदन कार्यालय के मैनेजिंग पार्टनर हैं और लंदन के अलावा हांग कांग में भी उनकी मौजूदगी रहती है।
माइकल लियू कैडवैलेडर से पहले हांग कांग में ही लैथम एंड वाटकिन्स के साथ कार्यरत थे। इससे पहले वे एलॅन एंड ओवरी के हांग कांग कार्यालय में ग्लोबल बोर्ड मेंबर, सीनियर पार्टनर (चीन) तथा हैड आँफ एशिया कार्पोरेट रह चुके हैं जहां उन्होंने 14 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान की थीं। वे हांग कांग के वित्त सचिव द्वारा हांग हांग सिक्योरिटीज़ क्लीयरिंग कंपनी लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक भी नियुक्त किए जा चुके हैं, हांग कांग में ही सिक्योरिटीज़ एंड फ्युचर्स कमीशन के टेकओवर्स एंड मर्जर्स पैनल के सदस्य रहे हैं और साथ ही लॉ सोसायटी आँफ हांग कांग के काउंसिल मेंबर के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल वे हांग कांग एक्सचेंजेस एंड क्लीयरिंग लिमिटेड की रिस्क मैनेजमेंट कमेटी तथा सिक्योरिटीज़ एंड फ्युचर्स अपील्स ट्रिब्यूनल के सदस्य भी हैं। लियू ने लंदन स्कूल आँफ इकनॉमिक्स से एलएलबी और 1983 में पॉलिटिकल साइंस की डिग्री ली है और उन्हें हांग कांग एंड इंग्लैंड एंड वेल्स में प्रवेष दिया गया।
जेन एम एस एनजी ने विलय एवं अधिग्रहण तथा कार्पोरेट वित्त सौदों में मुख्य रूप से पीआरसी-फोकस रखा है। कैडवैलेडर से पहले वे लैथम एंड वाटकिंस से संबद्ध थीं जहां वे फर्म के कार्पोरेट प्रेक्टिव में पार्टनर थीं। इससे पहले वे एलॅन एंड ओवरी, हांग कांग में पार्टनर रह चुकी हैं। उन्होंने लंदन स्कूल आँफ इकनॉमिक्स से एलएलबी और एलएलएम तथा पॉलिटिकल साइंस की डिग्रियां ली हैं। उन्हें हांग कांग एंड इंग्लैंड एंड वेल्स में प्रवेश दिया गया और वे पिछले 20 वर्शों से हांग कांग में प्रेक्टिस कर रही हैं।
स्टीफन चान हांग कांग में लैथम एंड वाटकिंस के बाद कैडवैलेडर में पार्टनर के तौर पर जुडे़। उन्होंने हांग कांग में कई हाइ प्रोफाइनल ग्लोबल ओफ्रिंग एंड लिस्टिंग्स का काम संभाला है और मीडिया समेत खुदरा, खनन तथा वित्तीय सेवाओं जैसे विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में कई प्रमुख लेन-देन पर परामर्श दिए हैं इससे पहले, चान एलॅन एंड ओवरी के हांग कांग कार्यालय में कार्यरत थे। उससे पहले वे गोल्डमैन सैक्स के एशियन स्पेशियल सिचुएशन ग्रुप में भी प्रमुख भूमिका में काम कर चुके हैं और प्राइवेट इक्विटी तथा डिस्ट्रैस्ड डैट मामलों को संभाल चुके हैं। उन्होंने कॉलेज ऑफ़ लॉ, लंदन से लॉ एंड लीगल प्रेक्टिव कोर्स में पोस्टग्रेजुएट डिप्लेमा तथा जॉन हॉपकिंस यूनीवर्सटी से बीए किया है। चान हांग कांग कार्यालय से जुड़े हैं।
साइमन बेरी कैडवैलेडर से जुड़ने से पहले लैथम एंड वाटकिंस तथा एलॅन एंड ओवरी में पार्टनर थे और हांग कांग में 1992 से प्रेक्टिव कर रहे हैं। वे मुख्य रूप से वित्तीय संस्थानों और इंटरमीडियरीज़ का प्रतिनिधित्व करते हैं और विलय एवं अधिग्रहण संबंधी अनेक गैर-विवादित विनियमन कार्यों से जुड़े रहे हैं। वे लॉ सोसायटी आँफ हांग कांग की इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स एंड फाइनेंषियल सर्विसेज़ कमेटी तथा कम्पीटिषन लॉ कमेटी के चेयरमैन भी हैं। बेरी ने यूनीवर्सटी आँफ ऑकलैंड से एलएलबी की डिग्री हासिल की और उन्हें हांग कांग, इंग्लैंड एंड वेल्स तथा न्यूज़ीलैंड में प्रेक्टिस हेतु प्रवेश दिया गया।
ओलिविया वोंग लिस्टिंग रूल्स संबंधी अनुपालन एवं विनियामक जांच प्रक्रियाओं तथा आईपीओ एवं विलय एवं अधिग्रहण संबंधी सौंदों पर केंद्रित हैं। इससे पहले वे लैथम एंड वाटकिंस में काउंसल तथा एलॅन एंड ओवरी में कन्सल्टैंट के तौर पर कार्यरत थीं। उससे पूर्व, वोंग हांग कांग एक्सचेंजेस एंड क्लीयरिंग लिमिटेड की लिस्टिंग डिवीज़न में थीं। उन्होंने यूनीवर्सटी आँफ हांग कांग से एलएलएम की उपाधि ली तथा उन्हें हांग कांग में ही प्रेक्टिस करने का अवसर मिला।
टेरिस टैंग के पास हांग कांग में 10 वर्षों का लंबा अनुभव है और इस दौरान वे आईपीओ, विलय एवं अधिग्रहण, कार्पोरेट पुनर्गठन, डीसीएम तथा निजी इक्विटी समेत विभिन्न कार्पोरेट वित्तीय मामलों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने केंब्रिज यूनीवर्सटी से एमए लॉ किया और हांग कांग तथा न्यूयार्क में प्रेक्टिस से जुड़े।
इवा टैम पूर्व में लैथम एंड वाटकिंस में काउंसल और एलॅन एंड ओवरी में कन्सल्टैंट रह चुकी हैं। टैम सामान्य कार्पोरेट दायित्वों से संबद्ध हैं। उन्होंने लंदन स्कूल आँफ इकनॉमिक्स से एलएलएम तथा पॉलिटिकल साइंस किया तथा हांग कांग एंड इंग्लैंड एंड वेल्स में प्रेक्टिस की।
2 हांग कांग और चीन में पिछले 25 वर्षों से कार्यरत टीम की चुनींदा उपलब्धियां
-
नब्बे के दषक के शुरुवात में सीसीएएसएस (सैंट्रल क्लीयररिंग एंड सैटलमेंट सिस्टम) की स्थापना, जिसका संचालन अब हांग कांग एक्सचेंजेस एंड क्लीयरिंग लिमिटेड द्वारा किया जाता है
-
हांग कांग टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के हांग कांग एवं नास्डाक आईपीओ
-
हांग कांग सरकार को स्टॉक एक्सचेंज के विलय संबंधी मामलों, भविष्य के एक्सचेंजों तथा हांग कांग में क्लीयरिंग हाउस और डीम्युचुलाइजेषन एवं लिस्टिंग के बारे में परामर्श
-
ट्रैकर फंड आँफ हांग कांग के हांग कांग आईपीओ एवं लिस्टिंग
-
केबल एंड वायरलैस पीएलसी द्वारा एशिया सैटलाइट टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड में अपने नियंत्रण वाले हिस्से की बिक्री
-
जैम बोर्ड द्वारा 1999 में पहला आईपीओ (टाइमलैस सॉफ्टवेयर लिमिटेड)
-
यूनियन बैंक ऑफ हांग कांग का अधिग्रहण जो कि अब इंडस्ट्रियल एंड कमर्षियल बैंक ऑफ चाइना का हिस्स है
-
ग्वांगडोंग एंटरप्राइेज़ेस (होल्डिंग्स) लिमिटेड का पुनर्गठन
-
मैनहटन कार्ड कंपनी लिमिटेड का निजीकरण
-
केबल एंड वायरलैस एचकेटी की बिक्री एवं खरीद
-
हांग कांग सरकार को 3जी लाइसेंस की स्पैक्ट्रम नीलामी पर परामर्श
-
चेज़ मैनहटन के रिटेल बैंकिंग एवं क्रेडिट कार्ड कारोबार की बिक्री
-
हांग कांग के 13 अधिकृत बैंकों के विलय के बाद बैंक ऑफ चाइना (हांग कांग) लिमिटेड का हांग कांग आईपीओ
-
बीजिंग सरकार को बीजिंग ओलंपिक 2008 में प्रमुख खेलों के बारे में सलाह- मशिवरा
-
हांग कांग तथा न्यूयार्क में चाइना लाइफ इंशोरेंस कंपनी लिमिटेड की लिस्टिंग
-
सिटीग्रुप रिटेल बैंक का हांग कांग में प्राइवेट मेंबर बिल के जरिए सब्सीडियराइज़ेषन
-
चाइना पावर इंटरनेशनल डेवलपमेंट लिमिटेड का हांग कांग आईपीओ
-
सिनोफर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड का हांग कांग आईपीओ
-
बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड का हांग कांग आईपीओ
-
हांग कांग में पहला आरईआईटी आईपीओ (द लिंक आरईआईटी)
-
द मिंग ऐन (होल्डिंग्स) कंपनी लिमिटेड का हांग कांग आईपीओ
-
द मिंग ऐन (होल्डिंग्स) कंपनी लिमिटेड (हांग कांग में सूचीबद्ध) तथा टॉम डॉट कॉम (हांग कांग एवं नास्डाक पर सूचीबद्ध), पीसीडी स्टोर्स (ग्रुप) लिमिटेड (हांग कांग में सूचीबद्ध) के निजीकरण
-
केबीसी के एशियन डेरिवेटिव्स एवं कन्वर्टिबल्स कारोबार का क्रय
-
बीजिंग जिंगनेंग क्लीन एनर्जी कंपनी लिमिटेड और चाइना सनटाइन ग्रीन एनर्जी कारपोरेशन लिमिटेड के हांग कांग आईपीओ
-
सिटिक सिक्योरिटीज़ कपंनी लिमिटेड का हांग कांग आईपीओ
-
फार्च्यून आरईआईटी को हांग कांग स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध करना
-
हांग कांग में सूचीबद्ध पीआरसी प्रॉपर्टी में निवेष करने वाली पहली आरईआईटी जीजेडआई आरईआईटी (अब यूक्सियो आरईआईटी) का हांग कांग आईपीओ
-
हांग कांग में पहली बार आरईआईटी द्वारा सूचीबद्ध पहले होटल - रीगल आरईआईटी का हांग कांग आईपीओ
-
चाइना होटल के दुनिया में पहले आरईआईटी आईपीओ - न्यू सैंचुरी आरईआईटी का हांग कांग आईपीओ
-
शेन्ज़ेन में एक होटल का न्यू सैंचुरी आरईआईटी द्वारा अधिग्रहण
-
हांग कांग ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (एचकेबीएन) द्वारा सीवीसी समर्थित प्रबंधन क्रय, टीम ने एचकेबीएन की प्रारंभिक स्थापना और इस कंपनी से संबंधित विभिन्न निवेष प्रस्तावों पर परामर्ष सेवाएं प्रदान कीं
-
ग्वांग्झू इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर द्वारा RMB 13.4 अरब का यूक्सियो आरईआईटी में निवेष (तथा संबंधित 3.2 अरब हांग कांग डॉलर का पूंजी ग्रहण)
-
हुइशांग बैंक कारपोरेशन लिमिटेड का हांग कांग आईपीओ
संपर्क
कैडवैलेडर विकरषैम एंड टैफ्ट एलएलपी
ब्रिजेट यूबेल, +85229461283
bridget.uebel@cwt.com
या
कारा फिट्ज़सिमॉन्स
+12125046708
kara.fitzsimmons@cwt.com
No comments:
Post a Comment