Tuesday, December 23, 2014

BWI: नए वर्षांत मीट्रिक्स जारी किए जाने के बाद 2014 की सफलता पर खुशियां मना रहा है ओएलएक्स

 
Source : Business Wire
Tuesday, December 23, 2014 4:42PM IST (11:12AM GMT)
 
नए वर्षांत मीट्रिक्स जारी किए जाने के बाद 2014 की सफलता पर खुशियां मना रहा है ओएलएक्स
2014 में अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन क्लासीफायड प्लेटफॉर्म ने अन्य उपलब्धियों के साथ 200 मिलियन सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं का रिकार्ड पार किया और 11 नए देशों में विस्तार किया
 
Buenos Aires, Argentina and New York, United States

उभरते बाजारों पर केंद्रित शिखर के ऑनलाइन क्लासीफायड प्लैटफॉर्म ओएलएक्स ने आज कंपनी के हाल के विकास को दिखाने वाले नए वर्षांत मीट्रिक्स जारी किए जाने के साथ 2014 को सफल घोषित किया और कंपनी के विकास का चित्रण किया। इस साल दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के 11 नए देशों में विस्तार से अब 40 से ज्यादा देशों में ओएलएक्स की मजबूत उपस्थिति हो गई है। अक्तूबर में ओएलएक्स ने दुनिया भर में 200 मिलियन सक्रिय मासिक उपयोगकर्ताओं का भी निशान पार कर लिया था। 2014 में इन उपयोगकर्ताओं ने ओएलएक्स के प्लैटफॉर्म पर 262 मिलियन लिस्टिंग पोस्ट किए। यह 2013 की कुल पोस्टिंग के साढ़े चार गुना से ज्यादा है। कंपनी ने एक वीडियो भी ऑनलाइन जारी किया है जिसमें 2014 की इसकी सफलता का विवरण है। इसे यहां (here) देखा जा सकता है।

अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन क्लासीफायड क्षेत्र में ओएलएक्स को काफी हद तक इनोवेटर माना जाता है। 2014 के दौरान इसने अपने द्रुत, आसान और पहुंचयोग्य उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर करना जारी रखा खासकर मोबाइल पर। अगस्त में ओएलएक्स ने एनड्रायड उपकरणों के लिए एक स्ट्रीम्डलाइन ऐप्प जारी किया। यह ओएलएक्स जिन बाजारों में काम करता है वहां के लिए सामान्य धीमे मोबाइल कनेक्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ है। नवंबर में कंपनी ने फेसबुक से साझेदारी की ताकि ऑनलाइन क्लासीफायड के लिए ऐक्सेस की पेशकश बगैर डाटाचार्ज के इंटरनेट डॉट ऑर्ग मोबाइल ऐप्प के जरिए की जा सके। इसकी शुरुआत तंजानिया और केन्या से की गई और इस साझेदारी का विस्तार अन्य  क्षेत्रों में करने की योजना है। 

ओएलएक्स के सह-संस्थापक और अमेरिका में सीईओ ऐलेक ऑक्सेनफोर्ड ने कहा, “अभी तक 2014 ओएलएक्स के लिए सबसे सफल वर्ष था। ओएलएक्स का हाल में जिस तरह का विकास हुआ है उसका मजा कुछ इंटरनेट कंपनियों ने उठाया है। हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ रहे हैं और उभरते विश्व का परिचय ऑनलाइन क्लासीफायड के लाभ से करा रहे हैं। वैसे ही जैसे 2006 में जब ओएलएक्स की स्थापना हुई थी तो हमने शुरू करने का सोचा था। हम लोगों को अपना जीवन और उनके स्थानीय समुदाय को बेहतर करने में सहायता कर रहे हैं और यह बड़े पैमाने पर हो रहा है।”

आज जारी मीट्रिक्स से यह खुलासा हुआ कि 2014 में ओएलएक्स ने निम्नलिखित के लिए लिस्टिंग होस्ट किए :
  • 21 मिलियन नौकरियां
  • 20 मिलियन घर बिक्री या किराए के लिए
  • 30 मिलियन कार  
  • 35 मिलियन मोबाइल फोन
 
ओएलएक्स के बारे में

उभरते बाजारों के लिए ओएलएक्स दुनिया का अग्रणी ऑनलाइन क्लासीफायड प्लैटफॉर्म है और 40 से ज्यादा देशों तथा 50 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। यह साइट स्थानीय लोगों को उपयुक्त सामान और सेवाओं को खरीदने, बेचने या बदलने के लिए द्रुत, आसान और मुफ्त तरीका मुहैया कराता है और कोई भी अपने मोबाइल फोन के जरिए या वेब पर अपना विज्ञापन (लिस्टिंग) पोस्ट कर सकता है। हर महीने दुनिया भर में लाखों लोग ओएलएक्स पर आते हैं और उत्पादों की विस्तृत रेंज तलाशते तथा बेचते हैं। इनमें फर्नीचर से लेकर संगीत उपकरण, खेल के सामान, कार, बच्चों के सामान, मोटर साइकिल, कैमरा, मोबाइल फोन, संपत्ति आदि शामिल हैं।

ओएलएक्स दुनिया भर में तेजी से बढ़ते बाजार में काम करता है जहां ओएलएक्स लोगों को स्मार्ट व्यक्ति से व्यक्ति के व्यापार के जरिए अपना जीवन ठीक करने में सहायता करता है। ओएलएक्स के 1200 प्रतिबद्ध कर्मचारी दुनिया भर में हैं जो बैंकाक, ब्यूनस आयर्स, केप टाउन, दिल्ली, जकार्ता, लागोस, लिसबन, मनीला, नैरोबी, पोजनान, रियो डी जनेरियो और सॉव पॉलो में फैले हुए हैं। ओएलएक्स  www.olx.com  पर ऑनलाइन उपलब्ध है और ओएलएक्स एनड्रायड तथा आईओएस मोबाइल फोन ऐप्प्स अपने संबंधित ऐप्प स्टर में उपलब्ध हैं।
 
संपर्क:
मीडिया :
फिन्सबरी
जोनाथन लोव,646-805-2068
Jonathan.Lowe@finsbury.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Retailers, Technology, Telecommunications;General:Internet

 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment