Friday, October 10, 2014

BWI: कौम्पुकॉम ने पुणे में नया टेक्नालॉजी सेंटर शुरू किया

 
Source : Business Wire
Friday, October 10, 2014 2:00PM IST (8:30AM GMT)
 
कौम्पुकॉम ने पुणे में नया टेक्नालॉजी सेंटर शुरू किया
23,000 वर्ग फीट की इकाई भारत में कंपनी के सहयोगियों की कुल संख्या 700 से ऊपर करती है
 
Dallas, United States

अग्रणी टेक्नालॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर सेवा कंपनी कौम्पुकॉम (CompuCom) ने एसपी इंफोसिटी पुणे के समर्पण का एलान किया है। यह पुणे में कंपनी की नई इकाई है। समर्पण के मौके पर एक समारोह का आयोजन 25 सितंबर 2014 को किया गया था। इस मौके पर 23,000 वर्गी फीट के साइट पर पहले चरण का निर्माण पूर्ण होने की खुशियां भी थीं। इसमें कौम्पुकॉम के 250 अतिरिक्त सहयोगी काम कर सकेंगे। ऐसे ही एक अन्य लोकेशन की शुरुआत एक जुलाई 2010 को मगारपट्टा पुणे में हुई थी। इसकी क्षमता 388 सहयोगियों की है। 
 
कौम्पुकॉम के वाइस प्रेसिडेंट और शेयर्ड सेवाओं के महाप्रबंधक दवे गोर्टे ने पुणे में कंपनी की नई इकाई के समर्पण की अध्यक्षता की। (फोटो : बिजनेसवायर)
 
कौम्पुकॉम की नई इकाई भिन्न सेवाएं मुहैया कराएगी। इनमें डाटा सेंटर, सर्विस डेस्क, फील्ड ऑपरेशन सेंटर, नेटवर्क ऑपरेटिंग सेंटर, आईटी और क्रॉस फंक्शनल क्षमताएं शामिल हैं। एसपी इंफोसिटी में 21,000 वर्ग फीट की अतिरिक्त इकाई का निर्माण आवश्यकतानुसार किया जाएगा।
 
कॉम्पुकौम के एसवीपी, ग्लोबल सर्विस ऑपरेशंस बिल बैनक्रोफ्ट ने कहा,“भारत में सफलता का कौम्पुकॉम का लंबा ट्रैक रिकॉर्ड है और यहां हम अपना संबंध मजबूत करना जारी रखे हुए हैं। गुजरे 12 महीनों में भारत में कौम्पुकॉम के सहयोगियों की संख्या तकरीबन दूनी होकर 700 हो गई है। पुणे में हमारी उपस्थिति  यह मौका देती है कि हमने पुणे में जिस जोरदार विकास को महसूस किया है उसका और प्रतिभाओं के इसके मजबूत भंडार का लाभ उठाएं ताकि हमारे ग्राहकों के लिए उत्कृष्ट परिणाम सुनिश्चित हो सके।”
 
कौम्पुकॉम के वाइस प्रेसिडेंट और शेयर्ड सेवाओं के महाप्रबंधक दवे गोर्टे ने कहा, “भारत में हमारी पूरी टीम हमारे ग्राहकों को उत्कृष्ट सहायता मुहैया कराती है और यह सब उनके समर्पण, कर सकता हूं – वाली सोच, तकनीकी योग्यता और उत्साह से संभव हो पाता है।” समर्पण समारोह के दौरान अध्यक्षता करते हुए उन्होंने महात्मा गांधी का उल्लेख किया ताकि यह टीम के कार्य को दिशानिर्देश देने वाला सिद्धांत रहे :
 
ग्राहक हमारे परिसर में सबसे महत्त्वपूर्ण आगंतुक है। वह हमपर आश्रित नहीं है। हम उसपर आश्रित हैं। वह हमारे कार्य में बाधा नहीं है। वह इसका उद्देश्य है। वह हमारे कार्य में बाधा नहीं है। वह इसका उद्देश्य है। हमारे कारोबार में वह बाहरी नहीं है। वह इसका भाग है। उसकी सेवा करके हम उसपर अहसान नहीं कर रहे हैं। वह हमें सेवा का मौका देकर हमपर अहसान कर रहा है।"
 
कौम्पुककॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिम डिक्सन ने कहा, “ग्राहक सर्वप्रथम - के अपने दर्शन को रेखांकित करते हुए उपलब्ध सबसे अभिनव और प्रतिस्पर्धी संरचना उत्पाद तथा सेवाएं मुहैया कराने की हमारी अंतरराष्ट्रीय रणनीति में भारत अभिन्न बना हुआ है। पुणे में हमारी टीम का नेतृत्व विनीत सिंह, वाइस प्रेसिडेंट, ऑपरेशंस - इंडिया और निरंजन अच्युताराम, सर्विसेज डायरेक्टर – इंडिया ऑपरेशंस करते हैं और इनलोगों ने विकास की बुनियाद तैयार कर ली है और इसका पता इस नई इकाई की शुरुआत से भी लगता है।”
 
एसपी इंफोसिटी पुणे का पता है – दूसरी मंजिल, बिल्डिंग IV, एसपी इंफोसिटी, फरसुंगी, पुणे।
 
कौम्पुकॉम के बारे में

डल्लास आधार वाली कंपनी कौम्पुकॉम सिस्टम्स इंक फॉरच्यून 1000 कंपनियों को अंतिम उपयोगकर्ता के लिए एनैबलमेंट, सेवा अनुभव प्रबंध और क्लाउड टेक्नालॉजी सेवाओं की अग्रणी प्रदाता है। कौम्पुकॉम उपक्रमों के साथ साझेदारी करता है ताकि अपने कारोबार के लिए काम करने, बढ़ने और मूल्य तैयार करने के स्मार्ट तरीकों का विकास कर सके। 1987 में स्थापित, निजी स्वामित्व वाले कौम्पुकॉम के करीब   11500 सहयोगी हैं और यह उत्तरी अमेरिका में 4 मिलियन से ज्यादा अंतिम उपयोगकर्ताओं को सपोर्ट करता है। ज्यादा जानकारी के लिए www.compucom.com. पर आइए।

फोटो / मल्टीमीडिया गैलरी उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/multimedia/home/20141008006150/en/
 
मल्टीमीडिया उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/cgi-bin/mmg.cgi?eid=50958404&lang=en

घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।

संपर्क :
रॉबर्ट्स बकनन, इंक.
अनिता बकनन, 978-821-9877
anita@robertsbuchanan.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Business Services, Information Technology, Technology

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment