Wednesday, October 8, 2014

BWI: ग्रेग स्टेवार्ट ब्रूकफील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट चुने गए

 
Source : Business Wire
Wednesday, October 8, 2014 11:14AM IST (5:44AM GMT)
 
ग्रेग स्टेवार्ट ब्रूकफील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट चुने गए
 
Chicago, United States

शिकागो -- (बिजनेसवायर) – 8 अक्तूबर 2014 

ब्रूकफील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज (ब्रूकफील्ड जीआरएस) को यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि लंबे समय तक मोबिलिटी एक्जीक्यूटिव का काम कर चुके, उद्योग में अग्रणी ग्रेग स्टेवार्ट को एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, क्लाइंट डेवलपमेंट एंड कमर्शियल ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया है और यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू है। ग्रेग स्टेवार्ट की जिम्मेदारियों में विश्वव्यापी बिक्री, विपणन और कंसलटिंग पर सीधी नजर रखना शामिल है।   
 
नई बनाई गई इस भूमिका में ग्रेग अपना अनुभव और अपनी सुविज्ञता का उपयोग अपनी टीम का नेतृत्व करने में करेंगे ताकि नए ग्राहक आकर्षित किए जा सकें, ब्रूकफील्ड जीआरएस ब्रांड का विकास हो और ग्राहकों के साथ गठजोड़ किया जा सके ताकि बाजार में अनूठे, मूल्यवर्धित समाधान लाए जा सकें।
 
ब्रूकफील्ड जीआरएस के सीईओ ट्रैकी मॉरिस ने कहा, “मैंने एक सहकर्मी और प्रतिद्वंद्वी – दोनों रूपों में ग्रेग की प्रशंसा की है। वे एक रणनीतिक अंतरराष्ट्रीय मोबिलिटी पेशेवर हैं जो साबित कर चुके हैं कि हमारे कारोबार में अभिनव आईडिया ला सकते हैं। मुझे खुशी हो रही है कि वे ब्रूकफील्ड जीआरएस से जुड़ रहे हैं और जानता हूं कि उनके हमारी टीम में रहने से हमारी कंपनी और हमारे ग्राहकों को काफी फायदा होगा।”  
 
ग्रेग वर्कफोर्स मोबिलिटी और प्रतिभा विकास के क्षेत्र में 30 साल के दिग्गज हैं। उनके कैरियर में 13 साल कार्टस में काम करना शामिल है जो एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के रूप में पूरा हुआ था। उस समय वहां वे अंतरराष्ट्रीय परिचालनों के लिए जिम्मेदार थे और क्राउन्स रीलोकेशन सर्विसेज बिजनेस के प्रेसिडेंट थे और दुनिया भर की जिम्मेदारी उनकी थी। ग्रेग ने बाद में बतौर सीईओ अपेरियन ग्लोबल का नेतृत्व किया और सबसे हाल में 2200 से ज्यादा मानव संसाधन पेशेवरों के लिए एक ऑनलाइन कम्युनिटी – मोबिलिटी लीडर बनाया तथा उसे चलाया।   
 
ग्रेग ने कहा, “ब्रूकफील्ड जेआरएश से जुड़कर मैं बेहद उत्साहित हूं। यह एक ऐसी कंपनी है जिसकी सेवा उत्कृष्टता की परंपरा के लिए मैंने लंबे समय तक तारीफ की है। यह एक प्रतिभाशाली और प्रेरित प्रबंध टीम है जिसका फोकस गुणवत्ता पर है। मैं दुनिया भर में कारोबार बढ़ाने और ऐसी नवीनता को आगे बढ़ाने का इंतजार कर रहा हूं जो हमारे ग्राहकों की लगातार बढ़ती आवश्यकताओं का सर्वश्रेष्ठ ढंग से समर्थन करते हैं।”

ब्रूक फील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज के बारे में
 
ब्रूक फील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज कॉरपोरेट और सरकारी रीलोकेशन और असाइनमेंट मैनेजमेंट सेवाओं का पूर्ण सेवा प्रदाता है जो 500 से ज्यादा कॉरपोरेट और सरकारी ग्राहकों के लिए काम करती है। हम अपने ग्राहकों को उनकी मोबिलिटी आवश्यकताओं के संबंध में रणनीतिक जानकारी और परिप्रेक्ष्य मुहैया कराते हैं और फिर प्रत्येक चीज का प्रबंध करते हैं ताकि सफलता और अनुपालन सुनिश्चित हो। ब्रूक फील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज हर साल सारी दुनिया में 80,000 से ज्यादा रीलोकेशन का प्रबंध करती है। ब्रूक फील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज, ब्रूकफील्ड ऐसेट मैनेजमेंट इंक (ब्रूकफील्ड) की एक ऑपरेटिंग कंपनी है। इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क और टोरंटो, ब्रूकफील्ड (एनवाईएसई: बीएएम, टीएसएक्स: बीएएमए) में है तथा यह एक वैकल्पिक ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी जो संपत्ति, पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर और निजी इक्विटी ऐसेट्स पर केंद्रित है। ज्यादा जानकारी के लिए http://www.brookfieldgrs.com/. पर आइए।
 
घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।

संपर्क :
ब्रूकफील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज
माइक गोरस्की, (630) 972-2270
mike.gorski@brookfieldgrs.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Accounting & management, Business Services;General:Human Resources & Consultancy services

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment