Wednesday, October 1, 2014

BWI: ऐरो ने अलटेरा के नॉन वोलाटाइल मैक्स 10 एफपीजीए के लिए मूल्यांकन बोर्ड की घोषणा की

 
Source : Business Wire
Wednesday, October 1, 2014 1:18PM IST (7:48AM GMT)
 
ऐरो ने अलटेरा के नॉन वोलाटाइल मैक्स 10 एफपीजीए के लिए मूल्यांकन बोर्ड की घोषणा की
 
Colo., Englewood, United States

एंजलवुड, कोलोरैडो --(बिजनेसवायर)—01 अक्तूबर 2014

ऐरो ने एलान किया है :
 

  • क्या : अलटेरा मैक्स ® 10 फील्ड-प्रोग्रामयोग्य गेट ऐरे श्रृंखला को जारी किए जाने के मौके पर ऐरो इलेक्ट्रॉनिक्स इंक (एनवाईएसई : एआरडब्ल्यू) ने बीमाइक्रो मैक्स10 एफपीजीए मूल्यांकन बोर्ड जारी किया है। अलटेरा और एनालॉग डिवाइसेज के साथ मिलकर विकसित बीमाइक्रो मैक्स10 आदर्श रूप से उपयुक्त है जिससे मैक्स 10 एफपीजीए की खासियतों की जांच कर सके। मैक्स 10 एफपीजीए गैर वोलाटाइल एफपीजीए में क्रांतिकारी बदलाव लाते हैं और एक छोटे फॉर्म फैक्टर डिवाइस डुअल कंफीगुरेशन फ्लैश, एनालॉग ब्लॉक्स, मेमरी , डीएसपी और एम्बेडेड प्रोसेसिंग क्षमताओं से एकीकृत हो जाते हैं। बीमाइक्रो मैक्स 10 के लिए विनिर्देशन www.arrow.com/bemicro  पर उपलब्ध हैं।
  • बजार : ऑटोमोटिव, औद्योगिक और संचार इलेक्ट्रॉनिक्स के विकासकर्ता।
  • कहां : बी माइक्रो मैक्स 10 एफपीजीए मूल्यांकन बोर्ड दुनिया भर में उपलब्ध है।
  • क्यों : बी माइक्रो मैक्स 10 का विकास ऐरो के इंजीनियर्स ने उन ग्राहकों के लिए किया है जो अलटेरा मैक्स 10 एफपीजीए उत्पाद श्रृंखला की जांच के लिए कम खर्च वाले तरीके की तलाश में हों खासतौर से ऐसे एपलीकेशन में जिसमें तत्काल ऑन फंक्शनलिटी की आवश्यकता होती है और एफपीजीए के प्रदर्शन तथा लचीलेपन की जरूरत होती है।
  • लिंक : parts.arrow.com
  • ऐरो के बारे में : ऐरो इलेक्ट्रॉनिक्स इंक (एनवाईएसई : एआरडब्ल्यू), उत्पादों, सेवाओं और समाधानों का इलेक्ट्रॉनिक घटरों और एंटरप्राइज कंप्यूटिंग समाधानों के औद्योगिक व व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय प्रदाता है। ऐरो एक लाख से ज्यादा मूल उपकरण निर्माताओं की सेवा सप्लाई चैनल पार्टनर, कांट्रैक्ट निर्माताओं और व्यावसायिक ग्राहकों के रूप में करता है। इसके लिए इसके पास अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है जिसका विस्तार 58 देशों में 460 स्थानों पर है।

http://www.arrow.com
http://www.youtube.com/user/arrowfiveyearsout
https://www.facebook.com/arrowfiveyearsout
https://twitter.com/ArrowGlobal
https://plus.google.com/+arrowelectronics
http://www.linkedin.com/company/arrow-electronics
 
घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।

संपर्क :
ऐरो इलेक्ट्रॉनिक्स
डॉन स्मॉल
303-824-4188
dsmall@arrow.com
या
थॉर्सटेन हेकिंग
+49610250308638
thecking@arroweurope.com
या
ग्रेस कुंग
852 2484 2682
GRACE.KUNG@ARROWASIA.COM

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Automotives, Manufacturing Companies, Technology

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment