जकार्ता, इंडोनेशिया --(बिजनेसवायर)—25 सितंबर 2014
जापान के तोशीबा कॉरपोरेशन (टोक्यो:6502) के प्रेसिडेंट और सीईओ श्री हिसाओ तनाका ने दक्षिणपूर्व एशिया में अपने कारोबार के विस्तार के लिए व्यापक रणनीति का एलान किया है। इसमें अगले पांच साल के दौरान इस क्षेत्र में एक अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश तथा मौजूदा बिक्री को दूना करके सात अरब डॉलर करना शामिल है।
इस संबंध में जकार्ता, इंडोनेशिया में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री तनाका ने संरचना प्रौद्योगिकी और अन्य जानकारियों का विवरण दिया जिसे दक्षिणपूर्व एशिया में तैनात करने का कंपनी का प्रस्ताव है। यह एक बेहतर भविष्य और सुरक्षित व आरामदेह समाज बनाने के समर्थन में है।
तोशीबा के लिए दक्षिणपूर्व एशिया की महत्ता को रेखांकित करते हुए श्री तनाका ने स्पष्ट किया कि तोशीबा के प्रमुख कारोबारों इनमें सेमीकंडक्टर, हार्ड डिस्क ड्राइव और एसएसडी शामिल हैं जो स्टोरेज कारोबार, ट्रांसमिशन और वितरण उपकरण तथा औद्योगिक मोटर और टीवी तथा घरेलू उपकरणों के लिए दक्षिणपूर्व एशिया लंबे समय से रणनीतिक निर्माण केंद्र रहा है।
इसे आगे बढ़ाते हुए कंपनी जल्दी ही इंडोनेशिया में एक नए संरचना कारोबार का परिचालन शुरू करेगी। यह इसके क्षेत्रीय नेटवर्क का भाग होगा जिसकी स्थापना कंपनी कर रही है। इसके अलावा, यह हेल्थकेयर में भी एक अहम पहल कर रही है। इस बारे में श्री तनाका ने कहा, “हमलोग मलेशिया में एक नया मेडिकल उपकरण निर्माण प्लांट बना रहे हैं। यह मेडिकल उपकरणों की बिक्री करने वाली कंपनी के साथ होगा जिसकी स्थापना हमलोगों ने इस साल जून में की है। हमलोगों ने हाल में हेल्थकेयर को अपने कारोबार के तीन प्रमुख स्तंभों में से एक के रूप में पोजिशन किया है।”
दक्षिणपूर्व एशिया और जापान के बीच संबंधों की चर्चा करते हुए श्री तनाका ने हाल के एक सर्वेक्षण का संदर्भ लिया। इसमें पाया गया था कि इस क्षेत्र में 33 प्रतिशत लोग जापान को सबसे विश्वसनीय साझेदार मानते हैं और यह अभी तक सबसे बड़ा समूह है। उन्होंने कहा, “दक्षिणपूर्व एशिया इस समय ऐसे सकारात्मक लाभ की स्थिति में है जो जापान को नहीं है। इसमें उच्च आर्थिक विकास और एक युवा, बेहद सक्षम कार्यबल शामिल है और मित्रता के हाथ हमारी साझेदारी की महत्ता बढ़ाते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हमलोगों ने इस क्षेत्र में कई महत्त्वपूर्ण रणनीतिक निर्माण केंद्रों की पहचान की है। और इसकी वजह से स्थिर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की है, आपदा रोकथाम के उपाय लागू किए हैं और सामाजिक संरचना को लागू किए हैं और ये सब हमारे लिए उतने ही महत्त्वपूर्ण हैं जितने यहां के लोगों के लिए।”
तोशीबा की योजना दक्षिणपूर्ण एशिया में अरब डॉलर का निवेश करने की है। इतनी ही राशि इस समूह ने इस क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों के दौरान निवेश की है। श्री तनाका ने स्पष्ट किया, “दक्षिणपूर्व एशिया गतिशील और भविष्य उन्मुख है तथा तोशीबा भी ऐसा ही है। किसी और चीज से ज्यादा, मैं चाहता हूं कि तोशीबा समूह दक्षिणपूर्व एशिया में गहराई से काम करे ताकि प्रत्येक देश की अनूठी खासियतों को समझ और उसी के अनुसार प्रतिक्रिया कर सके। दीर्घ अवधि के हमारे मूल्यों और स्थानीय जानकारियों से निर्देशित, मैं चाहता हूं कि तोशीबा दक्षिण पूर्व एशिया केदेशों और समाज में सद्भाव के साथ बढ़े और सुरक्षित व आरामदेह समाज, ह्युमन स्मार्ट कम्युनिटी तैयार करने का हमारा दर्शन हासिल करे।
तोशिबा के बारे में
तोशिबा कॉरपोरेशन फॉरच्यून ग्लोबल 500 सूची की कंपनी है और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक तथा इलेक्ट्रीकल उत्पादों व प्रणाली के क्षेत्र की विश्व स्तर की क्षमता वाली कंपनी है जो पांच रणनीतिक कारोबारी क्षेत्रों में काम करती है। ये हैं ऊर्जा और संरचना, सामुदायिक समाधान, हेल्थकेयर प्रणाली और सेवाएं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और घटक तथा जीवनशैली से जुड़े उत्पाद व सेवाएं। तोशीबा समूह की बुनियादी प्रतिबद्धता “जनता को प्रतिबद्ध, भविष्य को प्रतिबद्ध” से निर्देशित तोशीबा अंतरराष्ट्रीय परिचालनों को बढ़ावा देता है ताकि “रचनात्मकता और नवीनता के जरिए विकास” हासिल किया जा सके और विस्व की उपलब्धियों में योगदान कर रहा है जिसमें लोग हर जगह सुरक्षित और संपन्न जीवन जीएं।
तोशिबा की स्थापना 1875 में हुई थी और आज यह 590 कंसोलीडेटेड कंपनियों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का परिचालन कर रहा है। दुनिया भर में इसके 2,00,000 कर्मचारी हैं और वार्षिक बिक्री 6.5 खरब येन (63 अरब अमेरिकी डॉलर) से ज्यादा है।
तोशीबा के बारे में ज्यादा जानने के लिए www.toshiba.co.jp/index.htm पर आइए।
घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।
संपर्क :
तोशीबा प्रेस संपर्क :
हीरोकाजु त्सुकिमोटो , 81-3-3457-2100
जनसपंर्क और निवेशक संबंध कार्यालय
कॉरपोरेट कम्युनिकेश डिविजन
hirokazu.tsukimoto@toshiba.co.jp
No comments:
Post a Comment