Wednesday, September 24, 2014

BWI: एसएमयू-डीई ने सिक्किम और उत्तर पूर्व क्षेत्र के छात्रों के लिए विशेष पहल शुरू की

 
Source : Sikkim Manipal University
Wednesday, September 24, 2014 10:45AM IST (5:15AM GMT)
 
एसएमयू-डीई ने सिक्किम और उत्तर पूर्व क्षेत्र के छात्रों के लिए विशेष पहल शुरू की
अपने छठे वार्षिक विद्यादीप स्कॉलरशिप और डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम के लिए विशेष छात्रवृत्ति की घोषणा की
 
Gangtok, Sikkim, India

  • वित्त वर्ष 2014-15 के लिए उत्तर पूर्व क्षेत्र के 2000 छात्रों के लिए दो करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति घोषित
  • उत्तर पूर्व के 500 छात्रों के लिए एसएमयू–डीई गूगल के साथ मिलकर संचालित किए जाने वाले डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति की पेशकश करेगा।

गंतोक, 24 सितंबर 2014 : सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी – दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (एसएमयू-डीई) ने सिक्किम और उत्तर पूर्व के छात्रों के लिए विशेष पहल शुरू की है। छठे वार्षिक विद्यादीप स्कॉलरशिप और गूगल के साथ मणिपाल में संचालित होने वाले डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम के लिए विशेष स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है। इन छात्रवृत्ति योजनाओं का लक्ष्य आगे की पढ़ाई करना चाहने वाले उत्तर पूर्व के छात्रों की अपेक्षाओं की पूर्ति करना है। 
 
इन छात्रवृत्तियों को पेश करने की घोषणा सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय के 14वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान की गई थीं। इस मौके पर सिक्किम के राज्यपाल और सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी के चांसलर महामहिम श्रीनिवास पाटिल और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री तथा उत्तर पूर्व क्षेत्र के विकास के प्रभारी राज्यपाल जनरल (रिटायर) वीके सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री श्री आरबी सुब्बा, स्वास्थ्य और सूचना तथा जनसंपर्क मंत्री श्री अर्जुन घटानी, सुश्री आर ओंगमु, मुख्य सचिव और डॉ. रामदास एम पाई, प्रो चांसलर सिक्कम मणिपाल यूनिवर्सिटी मौजूद थे।        
 
वित्त वर्ष 2014-15 के लिए एसएमयू दो करोड़ रुपए के विद्यादीप स्कॉलरशिप भी देगा। स्कॉलरशिप के लिए शुल्क में छूट उत्तर पूर्व क्षेत्र के 2000 छात्रों के लिए उपलब्ध होगी। ये छात्रवृत्तियां एसएमयू द्वारा दूरस्थ शिक्षा के जरिए पेश किए जाने वाले सभी प्रोग्राम के लिए लागू हैं।



उत्तर पूर्व के छात्रों को नौकरी पाने में सहायता करने के निरंतर प्रयासों के भाग के रूप में एसएमयू ने एक विशेष छात्रवृत्ति की शुरुआत की है जो डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम के लिए है। इसे गूगल के साथ मिलकर पेश किया जाता है। यह पहल 500 छात्रों के लिए डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर संभव करेंगी। 
 
एसएमयू इस प्रोग्राम के लिए 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति मुहैया कराएगा जिसका खर्च 25,000 रुपए है (सर्विस टैक्स छोड़कर)। उत्तर पूर्व के जो छात्र इस प्रोग्राम के लिए नाम लिखाएंगे उन्हें सिर्फ 50 प्रतिशत फीस यानी 12,500 रुपए (सर्विस टैक्स छोड़कर) देने होंगे। इस प्रोग्राम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की पढ़ाई है। ऑफलाइन कंटेंट का संचालन सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (एसएमआईटी) में दो सप्ताह के प्रोग्राम के रूप किया जाएगा। एसएमयू कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को यहां रहने के लिए किफायती दर पर जगह भी मुहैया कराएगा ताकि वे कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें।     
 
इस पहल की चर्चा करते हुए सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सोमनाथ मिश्रा ने कहा, “एसएमयू ने हमेशा ऐसे स्पेशल प्रोग्राम डिजाइन करने पर फोकस किया है जो सिक्किम और उत्तर पूर्व के युवाओं के सशक्तिकरण में सहायता करते हैं। मुख्य रूप से डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम फोकस में है जो गूगल के साथ मिलकर चलता है। इंटरनेट की पहुंच बढ़ने डिजिटल मार्केटिंग पेशेवरों की मांग लगातार बढ़ रही है। यह प्रोग्राम इस क्षेत्र के छात्रों के बीच डिजिटल मार्केटिंग के कौशलों को निखारेगा और कैरियर के नए मौके तैयार करेगा। हमारा मानना है कि शिक्षा से उत्तर पूर्व के युवाओं में सकारात्मक बदलाव ला सकता है और हम शिक्षा की डिलीवरी की गुणवत्ता से समझौता किए बगैर इसे आसान पहुंच में लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं।” 
 
सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी (एसएमयू) और सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी – दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (एसएमयू-डीई) के बारे में सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी (www.smu.edu.in) सिक्किम सरकार और मणिपाल शिक्षा के बीच एक अनूठी सरकारी निजी पहल है। एसएमयू एक सरकारी विश्वविद्यालय है और इसे यूजीसी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मान्यता मिली हुई है और यह एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज का सदस्य है। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, एसएमयू आईएसओ 9001:2008 प्रमाणित है।
 
गुजरे वर्षों के दौरान एसएमयू डीई (www.smude.edu.in) ने लगातार दूरस्था शिक्षा का स्तर बढ़ाया है और गर्व का स्थान हासिल किया है। प्राप्त मान्यताओं और पुरस्कारों में से कुछ निम्नलिखित हैं:
 
  • कैरियर 360 पत्रिका ने छात्रों के सबसे पसंदीदा विश्वविद्यालय में #1 रैंक किया है।
  • देवांग मेहता बिजनेस स्कूल अवार्ड्स – सर्वश्रेष्ठ दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम
  • दूरस्थ शिक्षा के जरिए मैनेजमेंट एजुकेशन मुहैया कराने में प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए डीएनए – बेस्ट बी स्कूल।
  • स्टार न्यूज – दूरस्थ शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट शिक्षा
  • डिजिटल लर्निंग आईसीटी एनैबल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ दि ईयर के लिए ई इंडिया और ई राजस्थान पुरस्कार का विजेता।

घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।

Photo Caption: Vidyadeep Scholarship launch at SMU Convocation by General V. K. Singh

 
Media Contact Details

Nehal Pandya, brand-comm, ,+91-8971220587 , nehal@brand-comm.com

Aiswarya M, brand-comm, ,+91-9741500336 , aiswarya@brand-comm.com

 

KEYWORDS: Business/ Finance:Advertising, PR & marketing, Education & Training, Philanthropy;General:Govt. & Public Policy, People

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment