अभिनव, फार्मैसी बेनीफिट मैनेजमेंट (पीबीएम) कंपनी आरएक्स एडवांस ने अपनी एक्जीक्यूटिव मैनेजमेंट टीम का विस्तार किया है और उद्योग के एक अन्य दिग्गज टेरी ए रैमे को शामिल किया है जो एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, बिजनेस डेवलपमेंट एंड क्लाइंट एंगेजमेंट के रूप में कंपनी से जुड़े हैं।
टेरी ए रैमे, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, बिजनेस डेवलपमेंट एंड क्लाइंट एंगेजमेंट आरएक्स एडवांस की पूरी बिक्री और क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा, हेल्थकेयर के बाजार की उभरती आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आरएक्स एडवांस के रणनीतिक गठजोड़ को आगे बढ़ाना जारी रखने में भी इनकी भूमिका होगी।
टेरी अपने साथ 25 साल से ज्यादा का नेतृत्व का अनुभव लेकर आ रहे हैं और ग्राहकों तथा रणनीतिक साझेदारों के साथ प्रभावी गठजोड़ के जरिए परिचालनों को व्यवस्थित करके कारोबारी परिणामों तथा सर्विस डिलीवरी को बेहतर करेंगे। सफल कारोबारी विकास और प्रक्रिया में सुधार के उनके ट्रैक रिकॉर्ड का विस्तार हेल्थकेयर उद्योग के सभी पहलुओं तक है। इनमें फार्मैसी बेनीफिट मैनेजमेंट, मेडिकल, विजन, व्यवहार संबंधी, स्वास्थ्य सेवाएं, लाइफ और रीटेल सेवाएं शामिल हैं और कारोबारी मॉडल में स्टार्ट अप से लेकर नेशनल कॉरपोरेशन शामिल हैं।
आरएक्स एडवांस में आने से पहले टेरी एचवीएचसी के ईवीपी, सीएओ थे। यह हाईमार्क हेल्थप्लान की सहायिका है जो हाईमार्क के विजनकेयर कारोबार के एकीकरण पर केंद्रित है। एचवीएचसी एक पूर्ण सेवा राष्ट्रीय विजन केयर प्रदाता है जो करीब 18 मिलियन सदस्यों के लिए मैनेज्ड केयर सेवाओं का निर्माण और वितरण करने के साथ इन सेवाओं का प्रदाता भी है। एचवीएचसी में रहते हुए टेरी और उल्लेखनीय नेतृत्व वाली उनकी टीम ने अपने खुदरा कारोबार के लिए पूरी तरह एकीकृत रीटेल / प्रैक्टिस मैनेजमेंट सोल्यूशन का निर्माण किया और इसके रॉल आउट की शुरुआत की थी। एचवीएचसी से पहले टेरी परफॉर्म आरएक्स के लिए वाइस प्रेसिडेंट, ऑपरेशंस और क्लाइंट सर्विसेज थे। यह अमेरीहेल्थ कैरीटास की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायिका है। परफॉर्म आरएक्स में रहते हुए टेरी सभी सेवा परिचालनों, क्लाइंट एंगेजमेंट, नेटवर्क डेवलपमेंट और चिकित्सीय सेवाओं के लिए जिम्मेदार थे तथा परफॉर्म आरएक्स का एक्सटर्नल कमर्शियल, मेडीकेड और मेडीकेयर बाजार में विस्तार में उनकी भूमिका थी। परफॉर्म आरएक्स से पहले वे पेन्न म्युचुअल और सिग्ना में नेतृत्व की अग्रणी भूमिका में थे जहां उनका फोकस नवीनता पर रहता था तथा परिचालन की उत्कृष्टता पर उनका ध्यान रहता है। सिग्ना में रहते हुए टेरी ने एकीकृत केयर मैनेजमेंट प्लैटफॉर्म को डिजाइन और इंप्लीमेंट करने का नेतृत्व किया। इससे सभी सेवा क्षेत्रों में गठजोड़ संभव हुआ ताकि सदस्यों के स्वास्थ्य नतीजे बेहतर हों। टेरी ने अपने कैरियर की शुरुआत जनरल इलेक्ट्रीक में की और जीई की कई इकाइयों में काम किया और परिचालन नेतृत्व की भिन्न भूमिकाओं में रहे।
आरएक्सएडवांस के संस्थापक और सीईओ रवि इक्का (Ravi Ika) कहते हैं, “पीबीएम उद्योग को ‘बिजनेस ऐज यूजवल’ के लिए जाना जाता है और इसे यह चुनौती है कि प्लान स्पांसर्स (हेल्थ प्लान्स, एसीओ, एफएफएस गवरन्मेंट प्रोग्राम्स, सेल्फ फंडेड ग्रुप्स) के लिए वास्तविक मूल्य लाए। पीबीएम स्पेस कई सारी, आंशिक, गैर लचीली और घर में विकसित में लीगेसी सिस्टम से भरे हुए हैं जिन्हें ऑपरेट करना महंगा है और ये प्वाइंट ऑप केयर और प्वाइंट ऑफ सेल पर अपेक्षित परिणाम मुहैया कराने में अक्षम हैं।” इका आगे कहते हैं, “हेल्थकेयर में सुधार प्लान स्पांसर के पीबीएम पर अतिरिक्त दबाव डालता है कि प्रभावी प्रेसक्रिप्शन बेनीफिट मैनेजमेंट का प्रदर्शन प्रतिकूल दवाइयों के घटे हुए प्रभाव, बेहतर दवाइयों, थेरापी मैनेजमेंट, प्रेसक्रिप्शन के बेहतर अनुपालन, धोखाधड़ी और दुरुपयोग में कमी, जेनरिक्स का उपयोग बढ़ाने और सुविज्ञ दवाइयों के सर्वश्रेष्ठ उपयोग के जरिए करे। इस तरह की मूल्यवर्धित सेवाओं के लिए हमें लीक से हटकर सोचने और आरएक्सएडवांस के अंदर सर्वोच्च स्तर की परिष्कृतता की आवश्यकता होती है।” अभिनव बिजनेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग और खेल बदलने की सोच में टेरी ऐसे सघन अनुभव लाता है।”
टेरी के पास ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में स्नातक और एमबीए की डिग्री है और यह वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी से प्रोसेस मैनेजमेंट में कनसनट्रेशन के साथ है। आपके पास जनरल इलेक्ट्रीक इंडस्ट्री के अग्रणी प्रमाणन के साथ है जो आईएसएमपी और एफएमपी दोनों प्रोग्राम में है।
आरएक्सएडवांस के बारे में
आरएक्सएडवांस एक पूर्ण सेवा वाली राष्ट्रीय फार्मैसी बेनीफिट मैनेजर (पीबीएम) कंपनी है जो उत्कृष्ट चिकित्सीय, फार्मैसी और वित्तीय नतीजे लाती है ताकि गठजोड़ वाले पीबीएम क्लाउड के जरिए प्रायोजकों के संबंध में योजना बनाई जा सके। एकीकृत डाटा मॉडल और चिकित्सीय बुद्धिमत्ता पर निर्मित, आरएक्स एडवांस की पीबीएम मानक सेवाओं में बेनीफिट और फॉर्मूलरी डिजाइन, क्लेम्स प्रोसेसिंग, कस्टमर सपोर्ट सेवाएं, रीटेल पार्मैसी नेटवर्क मैनेजमेंट, क्लिनिकल सर्विसेज और रीबेट मैनेजमेंट शामिल है। बाजार से हमारी भिन्नताओं में प्वाइंट ऑफ केयर (पीओसी) और प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) पर ड्रग यूटिलाइजेशन रीव्यू, मेडिकेशन थेरापी मैनेजमेंट (एमटीएम), मेडिकेशन ऐडहेरेंस मैनेजमेंट (एमएएम), डोनट होल प्रेडिक्शन और प्रेसक्रिप्शन प्लानर, ऑप्टिमाइज ऑनटैप्ड जेनरिक्स यूजेज, प्रीवेंट ऐडवर्स ड्रग इफेक्ट्स, फ्रॉड, वेस्ट एंड ऐब्यूज मैनेजमेंट, एडवांस एनेलिटिक्स एंड कॉस्ट मैनेजमेंट और इफेक्टिव स्पोशियलिटी फार्मैसी मैनेजमेंट शामिल है। आरएक्सएडवांस से प्रेसक्राइबर, फार्मासिस्ट, मरीज और प्रार्थना में वास्तविक समय में कार्रवाई योग्य संचार संभव होता है। हमारे अपनी श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ लोग, प्रक्रिया और टेक्नालॉजी का ऐसा तालमेल है कि सभी प्लान प्रायोजकों का समर्थन हो। इनमें हेल्थ प्लान्स, अकाउंटेबल केयर ऑर्गनाइजेशंस (एसीओ) स्टेट मेडीकेड प्रोग्राम्स, एमप्लायर ग्रुप्स और यूनियन शामिल हैं। प्रशासनिक लागत, इंग्रीडियंट यूनिट की लागत और छूट राजस्व में हम करार के तहत गारंटी वाली बचत मुहैया कराते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए www.rxadvance.com पर आइए।
घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।
संपर्क :
आरएक्सएडवांस कॉरपोरेशन
पूजा सम्मेटा, 508-804-6900
psammeta@rxadvance.com
No comments:
Post a Comment