Monday, August 25, 2014

BWI: अलायड वर्ल्ड अंतरराष्ट्रीय बीमा मंच का अच्छा-कासा विस्तार करते हुए आरएसए के हांगकांग और सिंगापुर परिचालनों का अधिग्रहण करेगा

 
Source : Business Wire
Monday, August 25, 2014 1:20PM IST (7:50AM GMT)
 
अलायड वर्ल्ड अंतरराष्ट्रीय बीमा मंच का अच्छा-कासा विस्तार करते हुए आरएसए के हांगकांग और सिंगापुर परिचालनों का अधिग्रहण करेगा
 
Zug, Switzerland

ज़ुग, स्विटजरलैंड --(बिजनेसवायर)—25 अगस्त 2014

अलायड वर्ल्ड ऐश्योरेंस कंपनी होल्डिंग्स, एजी ने आज एलान किया कि अलायड वर्ल्ड ऐश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने रॉयल एंड सन अलायंस इंश्योरेंस पीएलसी (आरएसए) के हांग कांग और सिंगापुर परिचालनों का करीब  $ 215 मिलियन में अधिग्रहण करने के लिए निर्णायक करार कर लिया है। यह सौदा अलायड वर्ल्ड की ग्लोबल स्पेशलिस्ट इंश्योरेंस स्ट्रैटजी का पूरक है और इसके लिए इस क्षेत्र में अर्थपूर्ण अतिरिक्त पैमाने मुहैया कराए गए हैं। कारोबार में सुविज्ञता वाली लाइनों का एक खास समूह शामिल है। इनमें कैजुअल्टी, निर्माण और इंजीनियरिंग, मरीन और संपत्ति शामिल है। आरएसए का इस क्षेत्र में लंबा इतिहास और कनेक्शन है जो 40 साल हांग कांग में और 180 साल सिंगापुर में हैं। 2013 में इनकारोबारों का कुल सकल प्रीमियम करीब $250 मिलियन था।   
 
प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्कॉट कारमिलानी ने कहा, “यह सही अर्थों में अनूठा मौका है कि प्रमुख एशियाई बाजार में अग्रणी स्पेसियलिटी कारोबारों का अधिग्रहण किया जाए। इस सौदे से एशिया में हमारी उपस्थिति काफी गहरी और विस्तृत हो जाएगी। ये कारोबार क्षेत्रीय बाजार में अग्रणी स्थिति, कांपलीमेंट्री उत्पाद पेशकश, सघन वितरण और एक अनुभवी व प्रतिभाशाली मैनेजमेंट टीमों को अलायड वर्ल्ड में लाएगी जो हमारे ग्लोबल इंश्योरेंस फ्रैंचाइज को मजबूत करता है।”    
 
सौदे की शर्तों के अनुसार अलायड वर्ल्ड दोनों शाखाओं के इन फोर्स पोर्टफोलियो और संबंद्ध परिसंपत्तियों तथा देनदारियों का अधिग्रहण करेगा। हांग कांग और सिंगापुर में अलायड वर्ल्ड के मौजूदा परिचालन में एक स्थापित व्यावसायिक बीमा कारोबार है।

पूर्ण होने के बाद समायोजन की शर्त पर अलायड वर्ल्ड $215 मिलियन के क्रय मूल्य के लिए उपलब्ध नकद में से धन देगा। क्रय मूल्य के अलावा, अलायड वर्ल्ड उम्मीद करता है कि कारोबार का उपयुक्त ढंग से जरूरत के आधार पर पूंजीकरण के लिए $90 मिलियन की और आवश्यकता होगी ताकि कारोबार को निरंतर आधार पर चलाया जा सके। इस सौदे के लिए सिंगापुर और हांग कांग में नियामक मंजूरी अभी मिलनी है और सिंगापुर में कोर्ट की भी मंजूरी 2015 की पहली छमाही में पूरी हो जाने की उम्मीद है और यह अलायड वर्ल्ड की कमाई में तत्काल सहवर्द्धी हो जाएगा।     
 
बार्कलेज अलायड वर्ल्ड के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में काम कर रहा है जबकि बेकर और मैककेन्जी विधि सलाहकार के रूप में काम कर रहा है।
 
अलायड वर्ल्ड के बारे में

अलायड वर्ल्ड ऐश्योरेंस कंपनी होल्डिंग्स, एजी अपनी सहायिकाओं और अलायड वर्ल्ड के नाम से ज्ञात ब्रांड के जरिए दुनिया भर में अभिनव संपत्ति, कैजुअल्टी और स्पेशियलिटी इंश्योरेंस और री-इंश्योरेंस समाधानों के प्रदाता हैं। अलायड वर्ल्ड कार्यालायों और शाखाओं के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के जरिए उत्कृष्ट ग्राहक सेवा की पेशकश करता है। अलायड वर्ल्ड की सभी रेटेड बीमा और पुनर्बीमा सहायिकाओं को एएम बेस्ट कंपनी ने ए, स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने और मूडी ने ए2 तथा हमारे लॉयड्स सिंडिकेट 2232 को स्टैंडर्ड एंड पूअर्स और फिच ने एप्लस रेट किया है। 

अलायड वर्ल्ड के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया निम्नलिखित पर आइए  : वेब : www.awac.com | फेसबुक : www.facebook.com/alliedworld | लिंक्ड इन: http://www.linkedin.com/company/Allied-World.
 
कांफ्रेंस कॉल और निवेशक के लिए प्रस्तुति

अलायड वर्ल्ड विश्लेषकों और निवेशकों के लिए सोमवार 25 अगस्त को सवेरे 9.00 बजे (ईस्टर्न टाइम) कांफ्रेंस कॉल का आयोजन करेगा। इसमें इस घोषणा के विस्तार पर चर्चा की जाएगी। जनता कंपनी के वेबसाइट http://www.awac.com पर "निवेशक संबंध (इनवेस्टर रिलेशंस)" सेक्शन में जाकर इस कांफ्रेंस कॉल के लाइव वेबकास्ट को ऐक्सेस कर सकती है। इसके अलावा, (888) 317-6003 (अमेरिकी कॉलर्स) या (412) 317-6061 (अंतरराष्ट्रीय कॉलर) डायल करके और पासकोड 159073 एंटर करके कांफ्रेंस कॉल को ऐक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए कॉल से करीब 10 मिनट पहले कॉल करें।

प्रस्तुति समाप्त होने के बाद कॉल का रीप्ले शुक्रवार, 5 सितंबर 2014 से उपलब्ध होगा।  इसके लिए (877) 344-7529 (अमेरिकी कॉलर) या (412) 317-0088 (अंतरराष्ट्रीय कॉलर) डायल करके पास कोड 10050964 एंटर करना होगा। इसके अलावा, वेबकास्ट 5 सितंबर 2014 से http://www.awac.com पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। सौदे का विवरण देने वाली निवेशक की प्रस्तुति कंपनी के वेबसाइट http://www.awac.com के "निवेशक संबंध " सेक्शन में उपलब्ध रहेगा।
 
भविष्य उन्मुख बयान के संबंध में सतर्क करने वाला बयान

इस प्रेस विज्ञप्ति में अगर कोई भविष्य उन्मुख बयान है तो वह भविष्य की घटनाओं और वित्तीय प्रदर्शन के संबंध में हमारा मौजूदा नजरिया बताता है और ये बयान 1995 के प्राइवेट सिक्यूरिटीज लिटिगेशन रीफॉर्म ऐक्ट के सेफ हार्बर प्रावधानों के अनुपालन में दिए गए हैं। ऐसे बयान जोखिम और अनिश्चितताओं वाले होते हैं जिससे वास्तविक परिणाम इस बयान में घोषित बयान से कापी अलग हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, हमारे भविष्य उन्मुख बयान किसी भी घटना, परिवर्तन या अन्य परिस्थितियों से प्रभावित हो सकते हैं जिससे आरएसए के साथ निर्णायक करार को खत्म करने की स्थितियां बन सकती हैं। अन्य घटनाओं और परिस्थितियों में अधिग्रहण पूरा करने के लिए आवश्यक नियामक मंजूरी पाने में असफल रहना, प्रस्तावित अधिग्रहण से प्रत्येक कंपनी की मौजूदा योजनाओं के बाधित होने का जोखिम, प्रमुख कार्मिकों को अपने साथ जोड़े रखने की योग्यता, अधिग्रहण के फायदों को समझने की योग्यता, अधिग्रहण से संबंधित खर्च, फीस, लागत और शुल्क, मूल्य निर्धारण और नीति अवधि की प्रवृत्ति, बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा, हमारे लॉस रिजर्व की पर्याप्तता, निगेटिव रेटिंग एजेंसी की कार्रवाई, अनजानी अनर्थकारी घटनाओं की आवर्तता या गंभीरता बढ़ना, आतंकवाद या युद्ध की कार्रवाई का प्रभाव, कंपनी या इसकी सहायिकाओं पर अमेरिका में या कहीं और आयकर की अच्छी-खासी देनदारी निकल आए, नियमों या कर कानून में परिवर्तन, रीइंश्योरेंस या रेट्रोसेसनल कवरेज की उपलब्धता, कीमत या गुणवत्ता में परिवर्तन, प्रतिकूल सामान्य आर्थिक स्थिति और न्यायिक, विधायी, राजनैतिक और अन्य सरकारी प्रगति के साथ-साथ इन घटकों के प्रति प्रबंधन की प्रतिक्रिया और अन्य घटक जो अमेरिकी सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में हमारे फाइलिंग में चिन्हित हैं, शामिल हैं। आपको सतर्क किया जाता है कि इन भविष्य उन्मुख बयानों पर गैरवाजिब विश्वसनीयता न दिखाएं और ये बयान उसी दिन की स्थिति के अनुसार हैं जिस दिन दिए गए हैं। समय-समय पर दिए जा सकने वाले किसी भविष्य उन्मुख बयान को अद्यतन या संशोधित करने जैसी हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है (और स्पष्ट रूप से ऐसी किसी जिम्मदारी से इनकार करते हैं) भले ही ऐसा किसी नई सूचना, भविष्य की प्रगति या किसी अन्य कारण से हो।

घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।

संपर्क:
अलाय वर्ल्ड
मीडिया :
नोएले कैम्पबेल, +1-646-794-0544
सहायक वाइस प्रेसिडेंट, निदेशक जनसंपर्क
Noelle.campbell@awacservices.com
या
फेय कूक, +1-441-278-5406
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग और संचार 
Faye.cook@awac.com
या
निवेशक :
सराह दोरन, +1-646-794-0590
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, निवेशक संबंध और कोषाध्यक्ष
Sarah.doran@awac.com
या
वेबसाइट : www.awac.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Banking & Financial services, Business Services, Financial Analyst & Investors, Insurance

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment