Monday, August 11, 2014

BWI: बोयडेन की लीडरशिप श्रृंखला में नोवार्टिस के रणजीत शाहनी

 
Source : Business Wire
Monday, August 11, 2014 11:10AM IST (5:40AM GMT)
 
बोयडेन की लीडरशिप श्रृंखला में नोवार्टिस के रणजीत शाहनी
– नोवार्टिस इंडिया के वाइस चेयरमैन ने एक इनोवेशन कल्चर बनाने, पेटेंट चुनौतियों और मुनाफे व सामाजिक जिम्मेदारियों के संतुलन पर चर्चा की
 
Mumbai, Maharashtra, India

मुंबई, भारत --(बिजनेसवायर)— 11 अगस्त 2014

एक्जीक्यूटिव सर्च में दुनिया भर में अग्रणी बोयडेन (Boyden) ने आज अपनी लीडरशिप सीरिज का एक नया अंक जारी किया। इसमें नोवार्टिस इंडिया के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रणजीत शाहनी का विस्तृत इंटरव्यू है।

इस इंटरव्यू में श्री शाहनी ने अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल इनोवेशन सेंटर के रूप में भारत के भविष्य, मुनाफा और सामाजिक जिम्मेदारी में संतुलन, एक इनोवेशन संस्कृति बनाने, पेटेंट में सोसाइटी के स्टेक, नकली दवाओं के उद्योग पर रोक लगाना, लोगों में निवेश करने पर जैक वेल्च के पाठ और कारोबार तथा निजी जीवन के बीच प्रभावी दीवार बनाने आदि की चर्चा की है।  
बोयडेन वर्ल्ड कॉरपोरेशन की प्रेसिडेंट और सीईओ ट्रिना गोरडन (Trina Gordon) ने कहा, “बोयडेन की लीडरशिप सीरिज में रणजीत को फीचर करते हुए हमें खुशी हो रही है। इसमें हमने सफल नेतृत्व में उनकी सुविज्ञता पर रोशनी डाली है। रणजीत के नेतृत्व में नोवार्टिस इंडिया की रणणीति और परिचालन सफलता जोरदार उपलब्धि रही है और उभरते भावी लीडर्स के लिए उपयोगी सीख मुहैया कराता है।”   

भारत में बोयडेन के लाइफ साइंसेज व्यवहार के प्रमुख सुशील गुलाटी (Sushil Gulati) ने आगे कहा, “रणजीत के प्रभावी ट्रैक रिकॉर्ड ने भारतीय फार्मास्यूटिकल उद्योग पर उल्लेखनीय प्रभाव छोड़ा है। इस क्षेत्र में विकास की भारी संभावना है और इससे जुड़ी जटिल चुनौतियों तथा मौकों के संबंध में वे अमूल्य जानकारी देते हैं।”

नोवार्टिस के साथ श्री शाहनी का सफल कैरियर रहा है और इसका विस्तार 17 वर्षों तक रहा। वे भारत में नोवार्टिस समूह की कंपनियों के संपूर्ण परिचालन के लिए जिम्मेदार हैं और नोवार्टिस के फार्मास्यूटिकल कारोबार को सुदृढ़ करने में महत्त्वपूर्ण योगदान किया है और यह नोवार्टिस इंडिया लिमिटेड के गठन के पहले और बाद के समय में एकीकरण के अहम चरण में हुआ है।

श्री साहनी भारत के फार्मास्यूटिकल उद्योग में प्रमुख थॉट लीडर हैं और फार्मास्यूटिकल मूल्य नियंत्रण तथा नकली दवाइयों पर रोक के लिए कानून बनाने से संबंधित मांग से सक्रियता से जुड़े हुए हैं। ऑर्गनाइजेशन ऑफ फार्मास्यूटिकल प्रोड्यूसर्स ऑफ इंडिया (ओपीपीआई) के प्रेसिडेंट के रूप में वे पिछले 10 वर्षों से भारतीय फार्मास्यूटिकल्स उद्योग के समक्ष मौजूद चुनौतियों के प्रति जागरूकता फैलाने में अग्रणी रहे हैं और इसमें भी कि पेटेंट से कैसे नवीनता के विकास में वृद्धि की जा सकती है। 

श्री साहनी ने पूर्व में बांबे चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री और प्रेसिडेंट ऑफ दि स्विस इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के रूप में काम किया है और कौंसिल ऑफ इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फार्मास्यूटिकल्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईएफपीएमए, जीनिवा) में थे। प्रिंट और टेलीविजन मीडिया में उनका अक्सर इंटरव्यू होता रहता है।

श्री साहनी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (आईआईटी) कानपुर से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और मुंबई के जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से एमबीए हैं। 
श्री साहनी के साथ पूरा इंटरव्यू और बोयडेन के श्री गुलाटी के साथ एक साइड बार जो भारत में लाइफ साइंसेज की प्रतिभा हासिल करने पर है, www.boyden.com पर उपलब्ध है।

बोयडेन की लीडरशिप सीरिज के पहले के अंकों में क्रिस क्लार्क (Chris Clark), ग्रुप एक्जीक्यूटिव, एशिया-प्रशांत वीजा; Noor Menai, प्रेसिडेंट और सीईओ, सीटीबीसी बैंक यूएसए; फ्रैंक होल्डर (Frank Holder), चेयरमैन, एफटीआई कंसलटिंग, लैटिन अमेरिका; पावलो कोरनेट्टा (Paolo Cornetta), सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ग्रुप प्रमुख, मानव संसाधन, यूनीक्रेडिट एसपीए; सैन्डी गोल्ड (Sandy Gould), सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, प्रतिभा अधिग्रहण और विकास, याहू; (एंटोनियो मेक्सिया) António Mexia, सीईओ, ईडीपी-एनर्जियास डी पुर्तगाल; हारल्ड नोरविक (Harald Norvik), निदेशक कोनोको फिलिप्स और पूर्व सीईओ स्टैटोटिल; स्टीफन विंकलमन (Stephan Winkelmann), प्रेसिडेंट और सीईओ, ऑटोमोबिली लैमबोरघिनी, एसपीए; लुइस मिरा अमरल (Luís Mira Amaral), सीईओ, बैंको बीआईसी पोर्तग्यूज; जेफरी हाउसेन बोल्ड (Jeffrey Housenbold), प्रेसिडेंट और सीईओ, शटरफ्लाई इंक; जैमी रिवेरा (Jaime Rivera), सीईओ, ब्लैडेक्स; स्वेइन रेनेमो (Svein Rennemo), चेयरमैन, स्टैटॉयल; उमरन बेबा Ümran Beba, रीजन प्रेसिडेंट, एशिया पैसेफिक, पेप्सीको; डेविड गरजेन (David Gergen), निदेशक, हावर्ड्स सेंटर फॉर पबलिक लीडरशिप और पूर्व प्रेसिडेंशियल एडवाइजर; और रॉबर्ट रीच (Robert Reich), प्रोफेसर, पबलिक पॉलिसी, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कली और पूर्व अमेरिकी श्रम सेक्रेट्री। यह सब बोयडेन के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

सीरिज के बारे में

बोयडेन लीडरशिप सीरिज इस समय जारी एक प्रकाशन है जो कारोबारी क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों के विचारों पर रोशनी डालता है। यह विचार लीडरशिप, नेतृत्व और टैलेंट हासिल करने जैसे मुद्दों से प्रासंगिक है। सीरिज के संपादक कॉरपोरेशन के प्रमुखों और अन्य प्रमुख संगठनों के इंटरव्यू करते हैं ताकि आगे विकास हो और विचारों का आदान प्रदान हो ।   

बोयडेन वर्ल्ड कॉरपोरेशन के बारे में

बोयडेन एक्जीक्यूटिव सर्च और टैलेन्ट एडवाइजरी सेवाओं में दुनिया भर में अग्रणी है। 40 देशों में इसके 70 से ज्यादा कार्यालय हैं। इसकी स्थापना 1946 में हुई थी। बोयडेन कई तरह के बाजारों और क्षेत्र में उच्च स्तर के एक्जीक्यूटिव सर्च, अंतरिम प्रबंध और मानव पूंजी कंसलटिंग में सुविज्ञ है। ज्यादा जानकारी के लिए फर्म की वेबसाइट www.boyden.com. पर आइए।

घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। 

संपर्क :
अनुष्का सेठ, बोयडेन के लिए
फोन +1-212-850-5746
ई मेल anushka.seth@fticonsulting.com
या
सुशील गुलाटी, बोयडेन इंडिया
फोन + 91 22 4345-7724
ई मेल sgulati@boyden.in

 

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Business Services, Healthcare & biotechnology, Pharmaceutical

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment