Tuesday, July 22, 2014

BWI: डिजिटल एंटरप्राइजेज की बिग डाटा क्षमताओं को निखारने के लिए ब्लूओसन मार्केट इंटेलीजेंस और टैलेन्ड ने गठजोड़ किया

 
Source : Business Wire
Tuesday, July 22, 2014 5:28PM IST (11:58AM GMT)
 
डिजिटल एंटरप्राइजेज की बिग डाटा क्षमताओं को निखारने के लिए ब्लूओसन मार्केट इंटेलीजेंस और टैलेन्ड ने गठजोड़ किया
साझेदारी से बिग डाटा की सुविज्ञता वाले टैलेन्ड प्रमाणित कामगारों की संख्या भी बढ़ेगी
 
Seattle, United States

सिएटल -- (बिजनेसवायर) --  22 जुलाई 2014 

अंतरराष्ट्रीय एनालिटिक्स और इनसाइट फर्म ब्लू ओसन मार्केट इंटेलीजेंस (Blueocean Market Intelligence), ने बिग डाटा इंटीग्रेशन सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अग्रणी टैलेन्ड (Talend) के साथ एक रणनीतिक कंसलटिंग साझेदारी की घोषणा की है। इससे एंटरप्राइजेज के लिए कंपनी की बिग डाटा और डाटा मैनेजमेंट क्षमताओं का विस्तार होगा जबकि टैलेन्ड प्रमाणित पेशेवरों की संख्या बढ़ेगी।

ब्लूओसन मार्केट इंटेलीजेन्स की पहुंच अब टैलेन्ड के फ्लेक्सिबल समाधानों तक होगी। इससे डिजिटल इंटीग्रेशन प्रक्रियाओं के विकास और तैनाती का काम आसान होगा। इस साझेदारी से एंटरप्राइजेज को लाभ होने की उम्मीद है क्योंकि टैलेन्ड का बिग डाटा सोल्यूशन ब्लू ओसन मार्केट इंटेलीजेंस की सहायता करेगा जिससे ऐतिहासिक, लाइव, उभरते और अन्य कारोबारी डाटा से ग्राहकों के लिए बाजार और ग्राहकों का 360 डिग्री का व्यू दिखाया जाएगा।  

ब्लूओसन मार्केट इंटेलीजेंस के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, कुमार मेहता, पीएचडी कहते हैं, “हमलोगों ने बड़ी मात्रा में डाटा विश्लेषण करने में ख्याति बनाई है और अपने ग्राहकों के लिए महत्त्वपूर्ण बॉटम लाइन इंप्लीकेशन वाली महत्त्वपूर्ण जानकारियों का खुलासा करते हैं। टैलेन्ड के साथ साझेदारी ब्लूओसन को पूरी तरह नई उंचाई पर पहुंचा देगी। इससे हमारा डाटा एकीकरण, डिजिटल और मैनेजमेंट क्षमताएं बेहतर होंगी तथा हमें अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल इनसाइट से ज्यादा मूल्य मांग सकेंगे।”

इस बीच, साझेदारी से ब्लूओसन को इतना मार्केट इंटेलीजेंस मिलता है जिससे वह टैलेन्ड यूनिवर्सिटी को ऐक्सेस कर सकता है जो डाटा मैनेजमेंट में टेक्नालॉजी पर प्रशिक्षण मुहैया कराते हैं। जो कर्मचारी टैलेन्ड प्रमाणित बन जाते हैं वे बिग डाटा पेशेवर की कमी पूरी करने में सहायता करेंगे और टैलेन्ड की ओपन सोर्स कम्युनिटी का विस्तार करेंगे।

श्री मेहता ने आगे कहा, “बिग डाटा उद्योग योग्य कामगारों की गंभीर कमी का सामना कर रहा है पर इस साझेदारी से टैलेन्ड के पास कुशल पेशेवरों की भरमार होगी। हमारी टीम अभी ही उद्योग के बहुत अच्छों में है और टैलेन्ड यूनिवर्सिटी प्रशिक्षण के अमूल्य मौके मुहैया कराएगी और इससे हमारी फर्म तथा टैलेन्ड को समान रूप से फायदा होगा।”  

ब्लूओसन मार्केट इंटेलीजेंस में बिग डाटा एनालिटिक्स और डिजिटल सेवाओं के बारे में ज्यादा जानने के लिए  www.blueoceanmi.com पर आइए।

ब्लूओसन मार्केट इंटेलीजेंस के बारे में

ब्लूओसन मार्केट इंटेलीजेंस एक अंतरराष्ट्रीय एनालिटिक्स और इनसाइट प्रदाता है जो डाटा इंटीग्रेशन और भिन्न तरीकों से कॉरपोरेशंस को अपने ग्राहकों के 360 डिग्री व्यू हासिल करने में सहायता करता है। इससे अच्छे डाटा आधारित कारोबारी निर्णय संभव होते हैं।

ब्लूओसन मार्केट इंटेलीजेंस क्रॉसटैब समूह (क्रॉसटैब मार्केटिंग सर्सिवेज, इंफॉरमेंट मोबाइल इंटेलीजेंस और बॉर्डरलेस ऐक्सेस पैनल) का भाग है। इनमें 700 से ज्यादा पेशेवर हैं जो अमेरिका, इंग्लैंड, सिंगापुर, दुबई और भारत में अपने कार्यालयों से दुनियाभर की सबसे बड़ी कंपनियों की सेवा करते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए www.blueoceanmi.com. पर आइए।

टैलेन्ड के बारे में

टैलेन्ड के एकीकरण समधान से डाटा आधारित संगठन अपने डाटा से तत्काल मूल्य हासिल कर सकते हैं। आधुनिक बिग डाटा प्लैटफॉर्म के नेटिव सपोर्ट से टैलेन्ड एकीकरण प्रयासों से जटिलता को अलग कर देता है और आईटी विभागों को कारोबार की मांग के प्रति ज्यादा अनुकूल होने के लिए आवश्यक सुविधाओं से लैस होता है और यह सब एक ऐसी कीमत पर होता है जिसका अनुमान लगाया जा सकता है।   ओपन सोर्स टेक्नालॉजी के आधार पर टैलेन्ड के स्केलेबल, फ्यूचर प्रूफ समाधान एकीकरण की सभी मौजूदा और उभरती आवश्यकताओं की पूर्ति कर देते हैं। दुनिया भर में 4000 से ज्यादा एंटरप्राइज ग्राहक टैलेन्ड के समाधानों और सेवाओं पर निर्भर करते हैं। निजी स्वामित्व और लॉस एल्टॉस, सीए तथा स्योर्सनेस, फ्रांस में दोहरे मुख्यालय वाली कंपनी के ऑफिस उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में भी हैं। इसके अलावा टेक्निकल और सेवा साझेदारों का इसका अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.talend.com पर आइए या हमें ट्वीटर पर फॉलो कीजिए : @Talend.

घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। 

संपर्क :
ब्लूओसन मार्केट इंटेलीजेंस
एंड्रिया लिबे,  602-441-2474 x213
alibey@blueoceanmi.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Advertising, PR & marketing, Business Services, Technology;General:Internet

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment