Thursday, July 3, 2014

BWI: शिबुया स्थित जापान का अग्रणी निजी रेलवे और विविधीकृत बिजनेस ऑपरेटर, टोक्यू कॉरपोरेशन कांपलीमेंट्री वाईफाई से युक्त सैर कराने वाली बसों में निशुल्क इंग्लीश ऑडियो टुअर्स का परिचालन करेगा

 
Source : Business Wire
Thursday, July 3, 2014 10:00AM IST (4:30AM GMT)
 
शिबुया स्थित जापान का अग्रणी निजी रेलवे और विविधीकृत बिजनेस ऑपरेटर, टोक्यू कॉरपोरेशन कांपलीमेंट्री वाईफाई से युक्त सैर कराने वाली बसों में निशुल्क इंग्लीश ऑडियो टुअर्स का परिचालन करेगा
यह प्रोमोशन टोक्यो घूमने आने और शहर के बारे में जानना चाहने वाले विदेशी पर्यटकों की सहायता करेगा
 
Tokyo, Japan

टोक्यो --(बिजनेस वायर)--  03 जुलाई 2014 

शिबुया, टोक्यो आधार वाला अग्रणी निजी रेलवे और विविधीकृत बिजनेस ऑपरेटर टोक्यू कॉरपोरेशन टोक्यो एफएम और एक तीसरी कंपनी के साथ मिलकर मंगलवार, 1 जुलाई 2014 से रविवार, 31 अगस्त 2014 तक "विजिट शिबुया बस – समर प्रोमोशन" का आयोजन करेगा।


VISIT SHIBUYA BUS (Photo: Tokyu Corporation)

जापान टूरिज्म एजेंसी के एक सर्वेक्षण के मुताबिक विदेशी पर्यटकों के लिए सबसे बड़ी असुविधा मुफ्त वाईफाई और संचार की कमी तथा विभिन्न स्थानों तक जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन के रूट समझना है। 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स और पैरालिम्पक्स की तैयारियों के क्रम में टोक्यू कॉरपोरेशन यहां आने वाले पर्यटकों की सहायता के लिए कई तरह के प्रयास करने में लगा है। पर्यटकों की उपरोक्त आवश्यकताओं की पूर्ति के प्रयास में टोक्यू कॉरपोरेशन ने टोक्यो एफएम और एक अन्य कंपनी के साथ गठजोड़ किया है ताकि "विजिट शिबुया बस – समर प्रोमोशन" का काम किया जा सके।   

इस प्रोमोशन में टुअर बस विजिट शिबुया बस का परिचालन और इसके साथ इंग्लीश ऑडियो टूर तथा वाई फाई सब निशुल्क शामिल है। पर्यटकों को पर्यटन की दृष्टि से लोकप्रिय एक स्थान से दूसरे स्थान तक जैसे ओमेटोसैंडो और रोपोंगी तक लाने ले जाने के लिए यह प्रोमोशन विदेशी पर्यटकों की सहायता करेगा। इसके तहत पैदल चलने के लिए नक्शे बांटे जाएंगे और बस यात्रा के दौरान निशुल्क वाई-फाई सेवा मुहैया कराई जाएगी।

नीचे दिए गए साइट्स से टिकट डाउनलोड करने वाले हर व्यक्ति को प्रचार अवधि के दौरान बस में यात्रा करने का मौका मिलेगा। http://www.tokyu.co.jp/visitsbybus/index.html

टोक्यू कॉरपोरेशन ने एक शिबुया पीआर बुक भी बनाया है ताकि शिबुया क्षेत्र की अपील से परिचय कराया जा सके। इस सुविधाजनक पुस्तिका से उपयोगकर्ता एक झलक में कई तथ्य जान सकते हैं। इनमें देखने लायक जगहें, लोकप्रिय प्रतिष्ठान और शिबुया क्षेत्र के लिए भविष्य की योजना शामिल है। यह टोक्यो की नंबर एक जगह है और यहां विदेशी पर्यटक घूमने सबसे ज्यादा लोग जाते हैं। शिबुया स्टेशन दुनिया भर में तीसरे सबसे ज्यादा राइडरशिप का दावा करता है और यह क्षेत्र टोक्यो के सबसे जोरदार आकर्षण में एक है। यहां मूवी और थिएटर आदि के साथ लाइव म्युजिक वाले क्लब (जापान में इन्हें लाइव हाउसेज कहा जाता है) आदि की भी सघनता है।

तस्वीरें मुहैया कराई जा सकती हैं। पूछताछ के लिए अंग्रेजी में नीचे दिए गए संपर्क के पास जाएं।  कृपया इस मौके पर अपने मीडिया चैनल के जरिए शिबुया का परिचय दें।

फोटो /मल्टीमीडिया गैलरी उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/multimedia/home/20140626006525/en/

मल्टीमीडिया उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/cgi-bin/mmg.cgi?eid=50890907&lang=en

घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। 

संपर्क :
टोक्यू कॉरपोरेशन
सो मोरिता, +81-3-3477-6086

जनसंपर्क डिविजन
tokyu.global@tkk.tokyu.co.jp

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Technology, Transport, Travel & Tourism;General:Internet

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment