Thursday, July 24, 2014

BWI: एयरोस्पाइक फ्लैश ऑप्टिमाइज्ड इन मेमोरी एनओएसक्यूएल डाटा बेस से विजुरी ने सर्वर की आवश्यकताएं 4 गुना कम की जबकि पैमाने पर रफ्तार बढ़ा दिया

 
Source : Business Wire
Thursday, July 24, 2014 12:33PM IST (7:03AM GMT)
 
एयरोस्पाइक फ्लैश ऑप्टिमाइज्ड इन मेमोरी एनओएसक्यूएल डाटा बेस से विजुरी ने सर्वर की आवश्यकताएं 4 गुना कम की जबकि पैमाने पर रफ्तार बढ़ा दिया
ग्लोबल डिजिटल सीआरएम कंपनी विजुरी अपनी एडवर्टाइजिंग संरचना को स्केल करने और प्रति दिन 5 अरब से ज्यादा बोली आग्रह को शक्ति देने के लिए ओपनसोर्स एयरोस्पाइक डाटाबेस पर भरोसा करती है
 
Bangalore, Karnataka, India and Calif., Mountain View, United States

माउंटेनव्यू, कैलिफोर्निया और बंगलौर, भारत -- (बिजनेस वायर) -- एयरोस्पाइक ने एलान किया है कि अगली पीढ़ी की डिजिटल कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम) कंपनी अपने बड़े डाटा प्लैटफॉर्म को शक्ति देने के लिए ओपन सोर्स एयरोस्पाइक फ्लैश ऑप्टिमाइज्ड इन-मेमरी एनओएसक्यूएल डाटाबेस पर निर्भर करती है। एयरोस्पाइक के उपयोग से विजुरी सर्वर की अपनी आवश्यकता को 4 गुना कम करने में सक्षम रही है। इससे परिचालन लागत कम हुआ है जबकि कंपनी हर दिन 5 अरब बिडे आग्रह को प्रोसेस करने में सक्षम हो रही है।

बंगलौर मुख्यालय वाली विजुरी एशिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक है और इसकी चक्रवृद्धि वार्षिक विकास दर (सीएजीआर) 400 प्रतिशत है और चीन, जापान, कोरिया, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व में इसकी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति है। इन क्षेत्रों में कोई 500 कंपनियां अब विजुरी को अपना पसंदीदा समाधान प्रदाता बनाती हैं ताकि खासतौर से तैयार किए गए विपणन समाधानों के जरिए जीवन भर ग्राहक हासिल करते रहें।

अंतरराष्ट्रीय विकास और मोबाइल सोल्यूशन ड्राइव उच्च गति वाले डाटाबेस की मांग करते हैं  

विजुरी ने 27 देशों में ई कामर्स, ट्रैवेल और हॉस्पीटैलिटी उद्योग की कंपनियों को पर्सनलाइज्ड डिसप्ले और रीटारगेटिंग समाधान मुहैया कराए हैं और कंपनी यह काम 2009 से कर रही है। मूल रूप से कंपनी एक वितरित मेमरी ऑबजेक्ट कैचिंग सिस्टम पर निर्भर करती थी ताकि वास्तविक समय के बिडिंग और सिफारिशों को सपोर्ट कर सके। हालांकि, तेजी से नए ग्राहक बनाने और 2013 में व्यापाक मोबाइल एडवर्टाइजिंग, रीटारगेटिंग उत्पाद, मोबी कनवर्ट पेश किए जाने के बाद विजुरी के प्लैटफॉर्म पर आने वाले डाटा का परिमाण काफी बढ़ गया।  

हाईस्पीड डाटा आना शुरू होने के बाद विजुरी ने महसूस किया कि एक ऐसे डाटा मैनेजमेंट सोल्यूशन की आवश्यकता है जो बढ़ती मांग की पूर्ति के अनुसार हो सके और स्टोरेज की इसकी क्षमता बढ़ जाए तथा वास्तविक समय की आवश्यकता के लिए उपभोक्ताओं के साथ पर्सनलाइज्ड चर्चा भी सुनिश्चित कर सके। कंपनी ने स्टोरेज विकल्पों की रेंज के साथ कई ओपन सोर्स डाटा बेस का मूल्यांकन किया। इनमें फ्लैश आधारित सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) शामिल है।   

इसकी जांच के परिणाम का नतीजा यह हुआ कि विजुरी ने एयरोस्पाइक इन मेमोरी एनओएसक्यूएल डाटाबेस का चुनाव किया जो रैम और डाटा इन डायरेक्ट अटैच्ड एसएसडी में इंडेक्स के मेल का उपयोग करता है जिसका पेटेंट लंबित है। यह फ्लैश स्टोरेज कीमत पर लगभग इन मेमरी स्पीड पर है।

विजुरी के हेड ऑफ इंजीनियरिंग डॉ. मंसूर अलीचेरी ने कहा, “बाजार में कई अग्रणी डाटाबेस समाधानों का मूल्यांकन करने के बाद यह लगभग स्पष्ट हो गया कि एयरोस्पाइक का डाटाबेस भरोसेमंद प्रदर्शन तथा किफायती स्केलिंग के लिए अनूठे तौर पर उपयुक्त है। इसकी आवश्यकता हमें डिजिटल मार्केटिंग के अपने ग्राहकों की सेवा के लिए होती है।”

एयरोस्पाइक विजुरी के लिए स्केल ऐट स्पीड की डिलीवरी करता है

आज मोबाइल के आस-पास उत्पादों की पूरी श्रृंखला और डेस्कटॉप चैनल को विजुरी के बिग डाटा प्लैटफॉर्म से शक्ति मिलती है। यह रोज 30 डेराबाइट से ज्यादा डाटा प्रोसेस करता है। इसमें पर्चेज इंटेंट डाटा भी है जो करीब 500 मिलियन उपयोगकर्ताओं और दसियों अरब डॉलर की खुदरा बिक्री का आंकड़ा होता है। विजुरी का स्वामित्व वाला बिडिंग और रेकोमेंडेशन एल्गोरिथ्म इस आंकड़े से अर्थपूर्ण जानकारी निकालता है जिसका उपयोग बोली आग्रहों को प्रोसेस करने के लिए किया जाता है ताकि उपयोगकर्ताओं को लक्ष्य किया जा सके और उन्हें बेहद पर्सनलाइज्ड 1:1 संदेशों से जोड़कर रखा जा सके।   

विजुरी के प्लैटफॉर्म को शक्ति देने वालों में एयरोस्पाइक सर्वर हैं जो अमैजन आर 3 इंसटांसेज पर चल रहे हैं। इस इंप्लीमेंटेशन से विजुरी चार डाटा सेंटर में हर दिन 5 मिलियन से ज्यादा बिड आग्रह हैंडल करता है और सिंगल डिजिट मिली सेकेंड में प्रतिक्रिया करता है और उपयोगकर्ता के लिए खास बोली मूल्य पेश करता है। 

डॉ. अलीचेरी कहते हैं, "एयरोस्पाइक हमें वास्तविक समय में बड़ी मात्रा में सूचना रीट्राइव करने में सहायता करता है और इसमें अनुमान योग्य अव्यक्तता रहती है। यह विजुरी इकोसिस्टम को काफी कार्यकुशल बनाता है और इससे विज्ञापनों को अनुकूल बनाने का ख्याल रखा जाता है और साथ ही नई इनवेंट्री को लिए बोली लगाई जा सकती है। इससे हमारी सिफारिशें और बोली एल्गोरिथ्म ग्राहकों के लिए नए ग्राहक बनाने में सहायता करने में ज्यादा प्रभावी होती जा रही हैं।"

एयरोस्पाइक के संस्थापक और इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट श्रीनी वी श्रीनिवासन ने कहा, “रीटारगेटिंग और ग्राहक बनाने वाले अपने क्रॉस चैनल, पर्सनलाइज्ड समाधानों के जरिए विजुरी भारत में और पूरे एशिया में एक अग्रणी डिजिटल सीआरएम कंपनी के रूप में उभरी है। स्केलिंग में हम विजुरी की सफलता से उत्साहित हैं। हमारे फ्लैश ऑप्टिमाइज्ड इन मेमरी एनओएसक्यूएल डाटाबेस से लगातार अंतरराष्ट्रीय होते लोगों की सेवा करना और मोबाइल उपयोगकर्ताओं द्वारा की जाने वाली उच्च डाटा की मांग पूरी करना और यह सब करते हुए तत्काल प्रतिक्रिया करना जारी रखना, जिसकी अपेक्षा उपभोक्ता करने लगे हैं, बड़ी बात है।” 

विजुरी के बारे में

पर्सनलाइज्ड मार्केटिंग समाधानों के जरिए विजुरी मार्केटिंग करने वालों को जीवन भर के लिए ग्राहक बनाने में सहायता करती है। 2008 में स्थापित विजुरी के कार्यालय बंगलौर (मुख्यालय), बीजिंग, सिडनी, साव पॉलो, सिंगापुर, ताईवान, दुबई सियोल और टोक्यो में हैं। कंपनी 500 ग्राहकों के साथ काम करती है और ये भिन्न उद्योगों के हैं जैसे यात्रा और आवभगत, ई कामर्स, हेल्थकेयर, ऑटोमोबाइल, वित्तीय सेवाएं और क्लासीफायड।       

डेलोआयट एपीएसी फास्ट 500 2013 में विजुरी को छठी सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी के रूप में मान्यता मिली थी और यह एशिया के पहलों में जो एफबीएक्स क्वालीफायड पार्टनर और ट्वीटर रीटार्गेटिंग प्लैटफॉर्म पार्टनर है। विजुरी को लिंक्डइन (LinkedIn) या ट्वीटर  @vizury1to1 पर फॉलो करें।

एयरोस्पाइक के बारे में

एयरोस्पाइक एक ओपन स्रोत फ्रंट एज डाटा बेस है जो अंतरराष्ट्रीय पैमाने पर काम करने वाले नई पीढ़ी के अंतरसक्रिय, रीयल टाइम वेब और मोबाइल एप्लीकेशन को शक्ति देता है। यह पहला फर्स्ट फ्लैश ऑप्टिमाइज्ड इन मेमरी एनओएसक्यूएल डाटा बेस है जो ट्रांसैक्शन और हॉट एनालिटिक्स का मजबूत एसिसड कंसीसटेंसी तथा एंटरप्राइज ग्रेड रीलायबिलिटी से मेल कराता है। इसे खासतौर से बनाया गया है ताकि स्केलिंग को आसान और किफायती बनाया जा सके। यह सभी डेवलपर्स के लिए है ताकि वे डिस्ट्रीब्यूटेड कैचिंग, सेशन मैनेजमेंट, यूजर प्रोफाइल और की वैल्यू स्टोर यूज के मामलों में प्रेडिक्टेबल, सब मिली सेकेंड लैटेंसी का लाभ उठा सकें। एयरोस्पाइक लगभग चार वर्षों से बिना नागा उत्पादन के काम में लगा हुआ है और बिग डाटा कंपनियों जैसे ऐप्प नेक्सस, एक्सेलेट, चैंगो और [x+1] में रीयल टाइम पर तैनात है। एयरोस्पाइक का मुख्यालय सिलिकन वैली में है और निवेशकों में न्यू एंटरप्राइज एसोसिएट्स, कोलंबस नोवा टेक्नालॉजी पार्टनर्स, एलसॉप लुई और ड्रेपर एसोसिएट्स शामिल हैं। ओपन सोर्स एयरोस्पाइक कम्युनिटी एडिशन www.aerospike.com से डाउनलोड करें और @aerospikedb पर फॉलो करें।

एयरोस्पाइक अमेरिका और / या अन्य देशों में एयरोस्पाइक इंक का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है। अन्य सभी ट्रेडमार्क और पंजीकृत ट्रेडमार्क अपने संबंधित स्वामियों की संपत्ति हैं।

घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।

संपर्क :
एयरोस्पाइक के लिए कायनेटिक पीआर
शिफाली इरैसमस भगत, +1 650-315-7526
shifali@kineticprllc.com

 

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Advertising, PR & marketing, Information Technology, Technology;General:Internet

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment