शिकागो -- (बिजनेसवायर) – 5 जून 2014
दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ आउटसोर्सिंग प्रोफेसनल्स (आईएओपी®) ने अपनी फाइनल रैंकिग जारी कर दी है और ब्रूकफील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज (ब्रूकफील्ड जीआरएस) को 2014 के ग्लोबल आउटसोर्सिंग 100 सूची में 68वां स्थान मिला है। फाइनल रैंकिंग का खुलासा फॉरच्यून पत्रिका के 16 जून 2014 के फॉरच्यून 500 अंक में एक विशेष एडवर्टाइजिंग सेक्शन में किया जाएगा।
ब्रूकफील्ड जीआरएस की सीईओ ट्रैसी मॉरिस ने कहा, “ब्रूकफील्ड जीआरएस को गर्व है कि यह 2014 के आईएओपी ग्लोबल आउटसोर्सिंग 100 सूची में शामिल किया जाने वाला अकेला मोबिलिटी सेवा प्रदाता है। हमें खासतौर से खुशी है कि निर्णय लेने वाले पैनल ने ग्राहक संतुष्टि के प्रति ब्रूकफील्ड जीआरएस के समर्पण, सक्षमता की गहराई और प्रबंध क्षमता को मान्यता दी। इन क्षेत्रों में हमारे ग्राहकों को प्रमुख सेवा मुहैया कराने में हमारे कर्मचारियों के समर्पण सबूत है।”
आईएओपी में थॉट लीडरशिप के मुख्य सलाहकार जगदीश दलाल ने कहा, “हर साल ग्लोबल आउटसोर्सिंग 100 और दि वर्ल्ड्स बेस्ट आउटसोर्सिंग एडवाइजर की सूची का स्तर बढ़ता जा रहा है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर इन सूचियों में नाम दर्ज कराना एक जोरदार मान्यता मिलने की तरह है और इन कंपनियों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने पर गर्व महसूस होगा।”
ग्लोबल आउटसोर्सिंग 100 और इसकी उप सूचियां उद्योग की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के साथ नए और विस्तारित संबंध चाहने वाली कंपनियों के लिए आवश्यक संदर्भ हैं। सूची में दुनिया भर की कंपनियां है जो हर तरह की आउटसोर्सिंग सेवाएं मुहैया कराती हैं बल्कि फैसिलिटी सेवाएं, भू संपदा और कैपिटल इस्टेट मैनेजमेंट, निर्माण और संभारतंत्र शामिल हैं। इन कंपनियों में से कुछ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी कंपनियां हैं जैसे ऐक्सेन्ट्योर, सीबीआरई और जॉनसन कंट्रोल्स शामिल हैं।
सर्वोच्च 100 के लिए आईएओपी रैंकिंग का आधार प्राप्त आवेदन हैं जिनका मूल्यांकन निर्णायकों के एक स्वतंत्र पैनल ने किया है और इसकी व्यवस्था आईएओपी ने की थी। दि ग्लोबल आउटसोर्सिंग 100 तथा बेस्ट आउटसोर्सिंग एडवाइजर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया कई तरह से ग्राहकों के रीक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल (आरएफपी) के अनुकूल है। आवेदन के तीन आवश्यक हिस्से होते हैं – कंपनी सूचना, कंपनी प्रोफाइल और मूल्यांकन की शर्तें।
आईएओपी के सीईओ देबी हमिल ने कहा, "इस सूची और उप सूची में जिन कंपनिय़ों का नाम हैं उन्होंने अपनी सुविज्ञता साबित की है और इसके लिए एक मुश्किल, स्वतंत्र निर्णय वाली प्रक्रिया का पालन किया गया और इस तरह निर्णय हुआ तथा उद्योग के सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करता है।”
ब्रूक फील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज के बारे में
ब्रूक फील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज एक अग्रणी, संपूर्ण सेवा वाली आउइटसोर्सिंग साझेदार है जो 500 से ज्यादा कॉरपोरेट और सरकारी ग्राहकों के लिए काम करती है। ब्रूक फील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज हर साल सारी दुनिया में 80,000 से ज्यादा रीलोकेशन का प्रबंध करती है। ब्रूक फील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज, ब्रूकफील्ड ऐसेट मैनेजमेंट इंक (ब्रूकफील्ड) की एक ऑपरेटिंग कंपनी है।
इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क और टोरंटो, ब्रूकफील्ड (एनवाईएसई: बीएएम, टीएसएक्स: बीएएमए) में है तथा यह एक वैकल्पिक ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी जो संपत्ति, पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर और निजी इक्विटी ऐसेट्स पर केंद्रित है। ज्यादा जानकारी के लिए http://www.brookfieldgrs.com/. पर आइए।
आईएओपी के बारे में
दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ आउटसोर्सिंग प्रोफेसनल्स (आईएओपी) एक अंतरराष्ट्रीय, मानक तय करने वाला संगठन है और आउटसोर्सिंग तथा उन संगठनों के पक्ष में काम करता है जिनका समर्थन करता है। दुनिया भर में इसके 1,20,000 से ज्यादा सदस्य और सहयोगी हैं और यह कंपनियों को अपनी आउटसोर्सिंग सफलता की दर बढ़ाने, आउटसोर्सिंग आरओआई को बेहतर करने और उनके कारोबारों में आउटसोर्सिंग के मौकों का विस्तार करने में सहायता करता है। ज्यादा जानने के लिए http://www.ioap.org पर आइए।
संपर्क :
ब्रूकफील्ड ग्लोबल रीलोकेशन सर्विसेज
माइकल गोरस्की,
630.972.2270
mike.gorski@brookfieldgrs.com
No comments:
Post a Comment