Wednesday, June 18, 2014

BWI: अर्काडिया बायोसाइंसेज ने सोनोवा अल्ट्रा ग्ला सैफ्फ्लावर ऑयल पेश किया

 
Source : Business Wire
Wednesday, June 18, 2014 12:59PM IST (7:29AM GMT)
 
अर्काडिया बायोसाइंसेज ने सोनोवा अल्ट्रा ग्ला सैफ्फ्लावर ऑयल पेश किया
– अगली पीढ़ी का यह डायट्री सप्लीमेंट उपलब्ध ऑयलसीड की सर्वोच्च सांद्रता पेश करता है –
 
Calif., Davis, United States

डेविस, कैलिफोर्निया – (बिजनेसवायर) – 18 जून 2014 – पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने वाले टेक्नालॉजी का विकास करने पर केंद्रित कृषि बायोटेक्नालॉजी कंपनी अर्काडिया बायोसाइंसेज, इंक ने सोनोवा अल्ट्रा ग्ला सैफ्फ्लावर ऑयल को व्यावसायिक तौर पर पेश करने का एलान किया है। 55 प्रतिशत गामा लिनोलेनिक एसिड (जीएलए या ग्ला) के साथ कंपनी के पौष्टिक तेलों की श्रृंखला में शामिल यह नया उत्पाद किसी अन्य व्यावसायिक ऑयलसीड के मुकाबले ग्ला की दूनी सांद्रता देता है।

ग्ला ऑयल के परंपरागत स्रोत में महत्त्वपूर्ण ओमेगा 6 फैटी एसिड की अपेक्षाकृत निम्न मात्रा होती है और अक्सर इसकी खेती मुश्किल होती है। इसलिए इसकी आपूर्ति निश्चित नहीं होती है और यह मंहगा है। इवनिंग प्रिमरोज ऑयल में करीब 10 प्रतिशत जीएलए होता है जबकि बोरेज ऑयल में करीब 20 प्रतिशत जीएलए होता है। अर्काडिया ने 2011 में सोनोवा 400 जीएलए सैफ्फ्लावर ऑयल पेश किया था जिसमें 40 प्रतिशत जीएलए होता है ताकि उपभोक्ताओं और फॉर्मूलेटर को जीएलए का बेहद सघन और किफायती स्रोत हासिल हो सके। उपभोक्ताओं को फायदा होता है क्योंकि स्वास्थ्य के लिए लाभ और आहार का पूरक प्राप्त करने के उद्देश्य से हर दिन उन्हें एक कैपसूल लेना होता है। चिकित्सीय आहार बनाने वाली कंपनियां ज्यादा कार्यकुशल फार्मूलेशन पेश करके लाभ प्राप्त करती हैं। 

गामा लिनोलेनिक एसिड एक महत्त्वपूर्ण पोषक ओमेगा 6 फैटी एसिड है। स्वास्थ्य को होने वाले इसके फायदे जाने-पहचाने हैं और ओमेगा 3 फैटी एसिड जैसे तथा उनके सहायक है।  
 

  • जीएलए भिन्न स्थितियों जैसे वजन प्रबंध, त्वचा का स्वास्थ्य और महिला का स्वास्थ्य (हारमोनल संतुलन) के लिए आहार समर्थन मुहैया कराता है और इसके स्वास्थ्य लाभ के मूल में इसकी एंटी इंफ्लेमेट्री खासियतें हैं। 
  • जीएलए महत्त्वपूर्ण ओमेगा 3 फैटी एसिड मछली के तेल में पाए जाने वाले ईपीए और डीएचए के साथ मिलकर हृदय और आंखों के स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं तथा सूजन, दमा, डायबिटिक न्यूरोपैथी और रियूमेटायड अर्थराइटिस को कम करते हैं। 
  • मौजूदा जीएलए अनुसंधान बचपन और किशोरावस्था के एडीएचडी/एडीडी वयस्क मधुमेह और मेटाबोलिक सिनड्रोम, इनफ्लेमेंशन और कार्डियोवस्कुलर बीमारियों, अटोपिक डर्मेटाइटिस और ऐक्ने पर केंद्रित है।

अर्काडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ एरिक रे ने कहा, “जो उपभोक्ता कामकाजी अवयवों के लाभ को अधिकत्तम करना चाहते हैं वे छोटी खुराक में बढ़ी हुई कार्यकुशलता की मांग करते हैं। सोनोवा अल्ट्रा जीएलए का सबसे सांद्र व्यावसायिक स्रोत है जिसका उत्पादन आज एक सीड ऑयल में किया जाता है जो आहार संबंधी सप्लीमेंट की पेशकश करने वाली कंपनियों को पोषण वाले और कामकाजी खाद्य पदार्थों के विकास में बृहतर लचीलापन की पेशकश करते हैं।”  

सोनोवा® 400 जीएलए सैफ्फ्लावर ऑयल पहली बार 2011 में व्यावसायिक तौर पर पेश किया गया था तब से अभी तक जीएलए सांद्रता में अन्य आहार स्रोतों के मुकाबले अच्छी खासी वृद्धि हुई है। इवनिंग प्रिमरोज ऑयल के मुकाबले जीएलए सांद्रता चार गुना और बोरेज ऑयल के मुकाबले सांद्रता में दूनी वृद्धि हुई है। सोनोवा® अल्ट्रा जीएलए सैफ्फ्लावर ऑयल अगली पीढ़ी का उत्पाद है और ऐसे इस्तेमाल के लिए है जिसमें जीएलए के उच्च स्तर की आवश्यकता होती है। 

सोनोवा® 400 और सोनोवा® अल्ट्रा जीएलए सैफ्फ्लावर ऑयल दोनों का विकास और उत्पादन अमेरिका में सख्त आईडेंटिटी प्रीजर्वेशन (आईपी) प्रोटोकोल के तहत होता है। सोनोवा® अल्ट्रा जीएलए सैफ्फ्लावर ऑयल इस समय थोक और सॉफजेल में उपलब्ध हैं। अर्काडिया भी खुदरा बिक्री के लिए तैयार डिब्बाबंद सॉफ्टजेल की पेशकश करता है।  

आहार के सप्लीमेंट बनाने वाली जो कंपनियां बेहद सांद्र जीएलए का किफायती और स्थायी स्रोत चाहती हैं उनके लिए सोनोवा अल्ट्रा जीएलए सैफ्फ्लावर ऑयल सर्वश्रेष्ठ समाधान हो सकता है।
नमूने और ज्यादा जानकारी के लिए www.SonovaGLA.com पर आइए। .

अरकाडिया बायोसाइंसेज, इंक के बारे में

डेविस, कैलिफोर्निया आधार और सिएटल वाशिंगटन तथा फिनिक्स, एरिजोना में अतिरिक्त सुविधाओं वाली अरकाडिया बायोसाइंसेज एक कृषि टेक्नालॉजी कंपनी है जो पर्यावरण को बेहतर करने और मानव स्वास्थ्य को दुरुस्त करने वाले कृषि उत्पादों के विकास पर केंद्रित है। अर्काडिया की एग्रोनोमिक की प्रदर्शन विशेषताओं में सबों का मकसद कृषि उत्पादन को आर्थिक रूप से ज्यादा कार्यकुशल और पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल बनाना है। इनमें नाइट्रोजन यूज एफिसियंसी, वाटर यूज एफिसियंसी, सॉल्ट टॉलरेंस, हीट टॉलरेंस, और हर्बिसाइट टॉलरेंस शामिल हैं। अर्काडिया की न्यूट्रिशन टेक्नालॉजी और इसके उत्पाद पोषण वाले स्वास्थ्यकर अवयव और होल फूड्स तैयार करते हैं जिसकी उत्पादन लागत कम होती है। कंपनी को हाल में एमआईटी टेक्नालॉजी रीव्यू की 50 सबसे स्मार्ट कंपनियों में से एक नामांकित किया गया था और पूर्व में इसे ऑलवेज ऑन के द्वारा गोइंग ग्रीन सिलकॉन वैली ग्लोबल 200 में से एक के रूप में मान्यता मिली हुई थी। ज्यादा जानकारी के लिए www.arcadiabio.com पर आइए।        

संपर्क :
अर्काडियो बायोसाइंसेज, इंक
जेफ्फ बरगाऊ, +1-312-217-0419
jeff.bergau@arcadiabio.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Agriculture, Healthcare & biotechnology, Retailers, Sports;General:Consumer interest, Food & Drink, People, Science & Research

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment