पुणे, भारत --(बिजनेस वायर) – 27 जून 2014
दक्षणा फाउंडेशन (Dakshana Foundation) को यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि जेएनवी दक्षणा स्कॉलर्स का इसका छठा बैच अच्छी तरह कामयाब रहा और 2014 की ज़ी परीक्षा में दक्षणा के छात्रों का प्रदर्शन और बेहतर हुआ है।
पहली बार में उत्तीर्ण होने वालों के अलावा दक्षणा के 29 और छात्र हैं जो दूसरी बार में ज़ी की परीक्षा में कामयाब रहे। और प्रतिभा सूची में हैं। आईआईटी ने 2014 में कुल मिलाकर 196 दक्षणा स्कॉलर्स को चुना है।
दक्षणा ने कुल 259 छात्रों को आईआईटी-ज़ी परीक्षा के लिए निशुल्क तैयार किया था। और इन्हें दो साल तक मुफ्त पढ़ाया गया। इनमें से 167 ज़ी की प्रतिभा सूची में आ गए हैं। गए साल दक्षणा के स्कॉलर्स के पांचवें बैच ने ज़ी की परीक्षा दी और (206 में से) 86 पास हो गए। यह 42% सफलता है। इस साल सफलता की यह दर बढ़कर और आकर्षक 64.4% हो गई है।
दक्षणा के टॉपर थे उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कौशल अग्रवाल। कौशल ने जेईई में अखिल भारतीय 181 वां स्थान हासिल किया है। कौशल को जेईई के लिए दक्षणा के कोचिंग पार्टनर टाइम ने जेएनवी रंगारेड्डी (हैदराबाद) में 2012-14 के दौरान सघन कोचिंग दी गई। इस साल आईआईटी के लिए चुने गए 1000 उम्मीदवारों में छह दक्षणा के हैं।
- कौशल अग्रवाल, जेएनवी कुशीनगर, उत्तर प्रदेश – अखिल भारतीय रैंक 181 (कोचिंग मिली जेएनवी रंगारेड्डी)
- शुभम कुमार पांडे, जेएनवी कुशीनदर, उत्तर प्रदेश – अखिर भारतीय रैंक 578 (कोचिंग मिली जेएनवी लखनऊ)
- अभिजीत कुमार, जेएनवी रेवर नवादा बिहार – एआईआर 693 (कोचिंग मिली जेएनवी रंगा रेड्डी)
- सूरज कुमार झा, जेएनवी सुपौल बिहार – एआईआर 837 (कोचिंग मिली जेएनवी रंगारेड्डी)
- अरविन्द श्रीवास्तव, जेएनवी गौरीगंज सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश – एआईआर 920 (कोचिंग मिली जेएनवी रंगारेड्डी)
- रश्मिन पटेल जेएनवी डुमरा कच्छ गुजरात – एआईआर 931 (कोचिंग मिली जेएनवी बूंदी)
इस साल करीब 1,356,000 छात्र जेईई में बैठे। दक्षणा की सफलता की दर 64.4% रही। इसके 259 स्कॉलर्स में से 167 चुन लिए गए। दक्षणा के संस्थापक मोहनीश पबराय ने कहा, “इसका श्रेय हमारे सीईओ कर्नल शर्मा, हमारी सीओओ शर्मिला पाई, दक्षणा की पूरी पुणे टीम, हमारा कार्यकर्ताओं, दानदाताओं और हमारे शानदार कोचिंग साझेदारों जैसे रेजोनेंस और टाइम को जाता है। हम अपने कार्यक्रम का विस्तार करने पर केंद्रित रहते हैं और अपनी पहुंच का विस्तार करने का प्रयास करते हैं। साल 2020 के लिए हमारा लक्ष्य 2020 है। यानी वर्ष 2020 में हम 2020 दक्षणा स्कॉलर को आईआईटी भेजना चाहते हैं।”
जेईई में दोबारा बैठने वाले 29 स्कॉलर को उनके दूसरे प्रयास के लिए दक्षणा या जेएनवी सिस्टम से कोई सहायता नहीं मिली। हालांकि, उन्हें दो साल के सघन जेईई कोचिंग का लाभ मिला जो जेएनवी सिस्टम के साथ साझेदारी में पहली कोशिश के लिए निशुल्क मुहैया कराया जाता है। हम इनके परिणाम से उत्साहित हैं – इससे दक्षणा के स्कॉलर की छिपी प्रतिभा का पता चलता है। इनमें से आठ को दक्षणा के सबसे महत्त्वपूर्ण शुभचिन्तक में से एक – सुपर 30 ने कोचिंग दी थी। आनंद कुमार दक्षणा के समर्थकों में हैं और जेईई में दोबारा बैठने की इच्छा रखने वाले दक्षणा स्कॉलर्स को पढ़ाने में गर्व महसूस करते हैं।
दक्षणा एक लोकोपकारी है फाउंडेशन जिसने भारत में अपने परिचालन की शुरुआत 2007 में की थी। फाउंडेशन का जवाहर नवोदय विद्यालय प्रणाली (जेएनवी) से मजबूत संबंध और करार है। इसके तहत दक्षणा जेएनवी के सबसे प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की जांच और उनका चुनाव करता है। और इन्हें अच्छी तैयारी कराई जाती है और जेईई के लिए कोचिंग भी कराया जाता है। देश भर में 500 से ज्यादा जेएनवी हैं और यहां से हर साल 40,000 छात्र पास करते हैं।
ऐतिहासिक तौर पर अभी तक सिर्फ मुट्ठी भर छात्र ही आईआईटी में जा पाए हैं। दक्षणा-जेएनवी साझेदारी एक ऐसा मंच तैयार करना है जहां ग्रामीण और बेहतर परिवारों के बच्चे अपनी पूरी संभावना तक पहुंच सकें। आज 1000 से ज्यादा दक्षाणा संस्थान दुनिया के भिन्न हिस्सों में हैं और एख मजबूत शक्ति हैं। दक्षाणा के शुरू के दो बैच आईआईटी और एनआईटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। कई अग्रणी कंपनियों और बहुराष्ट्रीय निगमो मों में नौकरी करते हैं। कुछ विदेशों में स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं।
दक्षणा की स्थापना श्री मोहनीश पबराई और उनकी पत्नी सुश्री हरिना कपूर ने की है। दक्षणा विश्व स्तर की शिक्षा के मौके मुहैया कराने पर केंद्रित है और भारत में ग्रामीण व पिछड़ी पृष्ठभूमि के बच्चों को विश्व स्तर की शिक्षा के मौके मुहैया कराने पर केंद्रित है। विश्व स्तर की शिक्षा पाने वाला हरेक दक्षणा स्कॉलर सफलतापूर्वक अपने पूरे परिवार के लिए गरीबी की बेड़ियां तोड़ देता है – स्थायी तौर पर।
संपर्क :
दक्षणा फाउंडेशन
सुश्री शर्मिला पाई
मुख्य परिचालन अधिकारी
फोन : +91.20.2685.3485
spai@dakshana.org www.dakshana.org
No comments:
Post a Comment