टोक्यो, 13 जून 2014 – (बिजनेस वायर) --
एनटीटी समूह (एनवाईएसई : एनटीटी) के तहत आईसीटी सोल्यूशंस और अंतरराष्ट्रीय संचार कारोबार एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन (एनटीटी कॉम) ने एलान किया है कि एशिया सबमैरिन केबल एक्सप्रेस (एएसई) का विस्तार कंबोडिया तक किया जाएगा ताकि मेकगांग क्षेत्र में काम करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों की बढ़ती संख्या के लिए भरोसेमंद और उच्च क्षमता वाली संचार संरचना मुहैया कराई जा सके।
यह विस्तार एक करार पर आधारित है जो एनटीटी कॉम ने चुआन वेई (कंबोडिया) कंपनी लिमिटेड के साथ किया है। इस करार के तहत एनटीटी कॉम कंबोडिया का पहला सब मैरिन ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाएगी।
एएसई बेहद भरोसेमंद, उच्च क्षमता वाली संचार सुविधा मुहैया कराएगी जो कंबोडिया और अन्य देशों को एशिया में ग्रेटर मेकांग उपक्षेत्र के प्रमुख स्थानों से जोड़ेगी। इसमें सिंगापुर, हांगकांग और जापान भी है। एएसई के आगमन से एनटीटी कॉम के लिए स्थानीय ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली इंटरनेट नेटवर्क सेवा मुहैया कराना संभव होगा।
एनटीटी कॉम अपनी अंतरराष्ट्रीय समुद्री केबल संरचना के उन्नयन और विस्तार का काम जारी रखे हुए है। इसमें 100 जीपीएस के ऑपटिकल ट्रांसमिशन सिस्टम की शुरुआत शामिल है। इसमें डिजिटल कोहेरेंट टेक्नालॉजी भी है। इसके अलावा, कंपनी दक्षिणपूर्व एशिया में अपने एएसई कनेक्शन प्वाइंट और नेक्ससेंटर ग्लोबल डाटा सेंटर की संख्या बढ़ा रही है ताकि एंड टू एंड वन स्टॉप समाधानों में उच्च गुणवत्ता वाला नेटवर्क, डाटा सेंटर और क्लाउड सेवाएं मुहैया कराई जा सकें।
एएसई समुद्री केबल का मार्ग बाशी चैनल और ताईवान के दक्षिण तट से दूर है। ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां अक्सर भूकंप और तूफान आते रहते हैं। एएसई भी जापान, हांगकांग और सिंगापुर को जोड़ने के लिए किसी भी समुद्री केबल के लिए सबसे छोटा रास्ता लेता है।
| एएसई कुछ तथ्य |
| कुल लंबाई : | करीब 7,800 किमी |
| डिजाइन क्षमता : | 15 टीबीपीएस या ज्यादा |
| लैंडिंग स्टेशन : | जापान, फिलीपीन्स, सिंगापुर, मलेशिया और हांग कांग |
| भागीदार : | एनटीटी कॉम, टेलीकॉम मलेशिया, पीएलडीटी और स्टार हब |
डिजिटल कोहेरेंट डिजिटल कोहरेंट नवीनतम ट्रांसमिशन टेक्नालॉजी है जो मल्टी लेवल मोडुलेशन के जरिए स्पेक्ट्रल कार्यकुशलता बढ़ाता है। इसमें फेज मोडुलेशन और पोलराइजेशन मल्टीप्लेक्सिंग शामिल है। यह प्राप्तकर्ता की संवेदनशीलता को काफी बढ़ाता है और इसके लिए कोहेरेंट डीटेक्शन तथा डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग को मिला देता है।
अंतरराष्ट्रीय कंपनियां लगातार कंबोडिया में निवेश कर रही हैं ताकि विदेश निवेश को सरकारी प्रोत्साहनों का लाभ उठाया जा सके। दक्षिणी आर्थिक कॉरिडोर के मध्य में बैंकाक से हो ची मिन्ह सिटी के बीच स्थित कंबोडिया में द्रुत आर्थिक विकास हो रहे हैं। इसके बदले, भरोसेमंद, उच्च क्षमता वाले नेटवर्क्स की आवश्यकता भी बढ़ रही है ताकि स्थानीय आधार वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों की संचार की बढ़ती आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके।
एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन के बारे में एनटीटी कम्युनिकेशंस कंसलटेंसी, आर्किटेक्चर, सुरक्षा और क्लाउड सेवाएं मुहैया कराता है ताकि उपक्रमों के सूचना और संचार टेक्नालॉजी (आईसीटी) माहौल को श्रेष्ठतम किया जा सके। ये पेशकशें कंपनी की विश्वव्यापी संरचना से समर्थित हैं। इनमें अग्रणी ग्लोबल टीयर1 आईपी नेटवर्क, आर्कस्टार यूनिवर्सल वीपीएन नेटवर्क शामिल है जो 196 देशों / क्षेत्रों और 150 से ज्यादा
सिक्योर डाटा सेंटर में पहुंच चुका है।
www.ntt.com |
Twitter@NTT Com |
Facebook@NTT Com |
LinkedIn@NTT Com फोटो /मल्टीमीडिया गैलरी उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/multimedia/home/20140611006639/en/ मल्टीमीडिया उपलबध: http://www.businesswire.com/cgi-bin/mmg.cgi?eid=50885043&lang=en संपर्क :
मीडिया के लिए संपर्क एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन
(श्री) योशियो साटो / (श्री ) सुइची तडका / (श्री) युकीहारू हागीवारा
हागीवारा , +81-3-6700-7512
सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर डिविजन Service Infrastructure Division
No comments:
Post a Comment