टोक्यो --(बिजनेसवायर)—18 जून 2014
दूरसंचार के क्षेत्र में फॉरच्यून ग्लोबल 500 सूची की अग्रणी कंपनी एनटीटी (एनवाईएसई: एनटीटी) की ग्लोबल डाटा और आईपी सेवा शाखा एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन (एनटीटी कॉम) ने एलान किया है कि वह दुनिया भर में अपने आईपी नेटवर्क की पहुंच का विस्तार करेगी और उपस्थिति की नई जगह होगी बैंकाक, थाईलैंड। यह एशिया में इंटरनेट से जुड़े बाजारों में सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में से एक है। इस कार्य की शुरुआत 1 जुलाई से होगी।
एनटीटी कॉम अपने पुरस्कार प्राप्त* टीयर-1 आईपी नेटवर्क के जरिए न सिर्फ इंटरनेट (आईएसपी) और कंटेंट (आईसीपी) के देसी प्रदाताओं को आईपीवी4/आईपीवी6 डुअल स्टैक ऐक्सेस की पेशकश करेगा बल्कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भी थाईलैंड और ग्रेटर मेकांग उपक्षेत्र (जीएमएस) देशों में में इंटरनेट से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराएगा। इनमें म्यामांर, लाओस, कंबोडिया और वियतनाम शामिल है।
देश के इंटरनेट माहौल को मजबूत करने के लिए एनटीटी कॉम थाईलैंड में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगा जहां 67 मिलियन की आबादी अंतरराष्ट्रीय आईपी ट्रैफिक में 70% वार्षिक विकास को गति दे रहा है। थाईलैंड जीएमएस के केंद्र के रूप में काम कर रहा है तो नया पीओपी भी पूरे जीएमएएस में इंटरनेट माहौल को बेहतर करेगा जिसकी आबादी करीब 300 मिलियन है।
एनटीटी कॉम का अंतरराष्ट्रीय टीयर 1 आईपी नेटवर्क कमर्शियल आईपीवी6 टेक्नालॉजी में अग्रणी है और दुनिया भर के टीयर 1 आईपी नेटवर्क प्रदाताओं में दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है और एशिया में नंबर वन नेटवर्क है*, इनमें सबसे बड़ी ट्रांसपैसेफिक** क्षमता शामिल है। इस रीढ़ को सीधा कनेक्शन बेहद विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय संरचना के लिए उपलब्धता सुनिश्चत करता है जिसका उपयोग थाईलैंड के इंटरनेट सेवा प्रदाता और जीएमएस करते हैं ताकि अपने ग्राहकों को उच्च प्रदर्शन वाली किफायती अंतरराष्ट्रीय पहुंच मुहैया करा सकें।
* इंटरनेट होलसेल (थोक) रैंकिंग रेनेसिस कॉरपोरेशन द्वारा प्रकाशित, जून 2014। ** एनटीटी कॉम के टीयर 1 आईपी नेटवर्क और संबंद्ध सेवाओं ने 2013 में ढेरो पुरस्कार जीते और इनमें निम्नलिखित शामिल हैं :
एशिया कम्युनिकेशंस अवार्ड्स — वर्ष के होलसेल ऑपरेटर www.ntt.com/aboutus_e/news/data/20130624.html
ग्लोबल कैरियर अवार्ड्स — बेस्ट पैन एशियन होलसेल कैरियर www.ntt.com/aboutus_e/news/data/20131120_2.html
टेलीकॉम एशिया अवार्ड्स — सर्वश्रेष्ठ एशियाई टेलीकॉम कैरियर और सर्वश्रेष्ठ क्लाउड आधारित सेवाएं www.ntt.com/aboutus_e/news/data/20130418.html
एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन के बारे में
एनटीटी कम्युनिकेशंस कंसलटेंसी, आर्किटेक्चर, सुरक्षा और क्लाउड सेवाएं मुहैया कराता है ताकि उपक्रमों के सूचना और संचार टेक्नालॉजी (आईसीटी) माहौल को श्रेष्ठतम किया जा सके। ये पेशकशें कंपनी की विश्वव्यापी संरचना से समर्थित हैं। इनमें अग्रणी ग्लोबल टीयर1 आईपी नेटवर्क, आर्कस्टार यूनिवर्सल वीपीएन नेटवर्क शामिल है जो 196 देशों / क्षेत्रों और 150 से ज्यादा सिक्योर डाटा सेंटर में पहुंच चुका है। एनटीटी कम्युनिकेशंस के समाधान एनटीटी समूह की कंपनियों के अंतरराष्ट्रीय संसाधनों को आगे बढ़ाते हैं। इनमें डायमेंशन डाटा, एनटीटी डोकोमो और एनटीटी डाटा शामिल हैं।
www.ntt.com | Twitter@NTT Com | Facebook@NTT Com | LinkedIn@NTT Com
संपर्क:
ज्यादा जानकारी के लिए
एनटीटी कम्युनिकेशंस
(श्री) सुतोमु कोकाजी, (श्री) तकेशी "जॉर्ज" मत्सुदा, +81-3-6700-9105
नेटवर्क्स सेवाएं
gin-marcom-gl@ntt.com (एनटीटी कॉम)
bd@ntt.co.th (एनटीटी कॉम थाईलैंड)
No comments:
Post a Comment