Tuesday, June 10, 2014

BWI: रोजर निकेल्लस बुरो हैप्पोल्ड के नए सीईओ होंगे

 
Source : Business Wire
Tuesday, June 10, 2014 5:37PM IST (12:07PM GMT)
 
रोजर निकेल्लस बुरो हैप्पोल्ड के नए सीईओ होंगे
अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग फर्म, बुरो हैप्पोल्ड रोजर निकेल्लस को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करेगी
 
Bath, United Kingdom

बाथ, इंग्लैंड -- (बिजनेसवायर) – 10 जून 2014 

अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग फर्म बुरो हैप्पोल्ड ने एलान किया है कि उसकी साझेदारी ने आमराय से रोजर निकेल्लस को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति बुधवार, 25 जून से प्रभावी होगी। रोजर अपना कार्यभार पॉल वेस्टबरी सीबीई से लेंगे जो लैंग ओ रोउरके से ग्रुप टेक्निकल डायरेक्टर के रूप में जुड़ेंगे।

बुरो हैप्पोल्ड के चेयरमैन माइक कूक ने कहा, “रोजर एक प्रेरक और अग्रणी हस्ती हैं तथा इन्होंने साबित किया है कि हमारी फर्म को नए और आकर्षक भविष्य में ले जाने के लिए इनके पास सभी आवश्यक कौशल हैं। हमारी बुनियाद बेहद मजबूत है और पूरे संस्थान में दिशा के साथ मजबूत तालमेल है। इसलिए, नेतृत्व में परिवर्तन को लागू करने के लिए यह सही समय है।” उन्होंने आगे कहा, “आने वाला समय हमारे लिए बहुत ही आकर्षक होगा। भविष्य के लिए हमारा नजरिया स्पष्ट है और रोजर निकेल्लस इसे हासिल करना सुनिश्चित करने के लिए सही नेतृत्वकर्ता हैं।”  

रोजर 20 वर्षों का अनुभव वाले एक सिविल इंजीनियर हैं। 2010 में साझेदार के रूप में कंपनी से जुड़ने के बाद से उन्होंने पूरी कंपनी में कई प्रमुख रणनीतिक पहल की है खासकर पूरे मध्यपूर्व में फर्म के कार्यों में। रोजर को इमारतों और शहरों तथा लोगों पर इसके प्रभाव की गहरी समझ है। वे अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करते हैं कि विज्ञान और समाज के अंतर को पाटें। नेतृत्व और बुद्धिमान एकीकृत डिजाइन के प्रति उनका लगाव उन्हें बुरो हैप्पोल्ड को भविष्य में ले जाने के लिहाज से मजबूत स्थिति में रखता है। 

अपनी नई भूमिका पर टिप्पणी करते हुए रोजर निकेल्लस ने कहा, “मुझे गर्व है कि बुरो हैप्पोल्ड के साझेदारों का पूरा समर्थन मुझे हासिल है। हमारे पास अच्छे भविष्य के लिए मजबूत बुनियाद है। हमारी कारोबारी संरचना, बेहतर प्रदर्शन और मजबूत रणनीति हमें अच्छी स्थिति में रखती है। बुरो हैप्पोल्ड इंजीनियरिंग डिजाइन के क्षेत्र में दुनिया भर में अग्रणी है। तथा हमारी बेजोड़ टीम इंजीनियरिंग दुनिया भर की सबसे मुश्किल चुनौतियों के लिए समाधानों का सही मूल्य और विस्तार दिखाना जारी रखे हुए है।”

“हम पॉल वेस्टबरी को न सिर्फ पिछले तीन वर्षों तक सीईओ के रूप में फर्म का नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद देंगे बल्कि अपने शानदार डिजाइन पोर्टफोलियो में उनके योगदान के लिए भी आभार जताएंगे। बुरो हैप्पोल्ड में 23 साल के अपने कैरियर विस्तार के दौरान उन्होंने यह सब किया है। दुनिया भर में चली बेजोड़ मंदी के दौरान कारोबार का सफलतापूर्वक नेतृत्व करके उनकी टीम ने भविष्य के लिए हमें एक जोरदार मंच दिया है तथा साल दर साल रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। हम लैंग ओ रोउरके में उन्हें आकर्षक नई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” 

संपर्क :
बुरोहैप्पोल्ड
स्टोसी कार्टर, + 44 (0) 77525 765 812
Stacey.carter@burohappold.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Construction & Property, Manufacturing Companies, Oil & Gas, Real Estate

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment