Tuesday, May 27, 2014

BWI: काउचबेस ने डॉट नेट के लिए काउचबेस लाइट के बीटा रूपांतर की घोषणा की

 
Source : Business Wire
Tuesday, May 27, 2014 11:41AM IST (6:11AM GMT)
 
काउचबेस ने डॉट नेट के लिए काउचबेस लाइट के बीटा रूपांतर की घोषणा की
जमैरिन और काउचबेस के संयुक्त विकास प्रयास से देश में लिखे सी# मोबाइल जेसन डाटा बेस मोबाइल ऐप्प का विकास करने वालों के लिए आए जो तमाम मोबाइल प्लैटफॉर्म के लिए लिखते हैं
 
Calif., Mountain View, United States

माउंटेनव्यू, कैलिफोर्निया -- (बिजनेसवायर) – 27 मई 2014 

सबसे संपूर्ण एनओएसक्यूएल डाटाबेस प्रदाता काउचबेस इंक (Couchbase, Inc.), ने डॉट नेट के लिए काउचबेस लाइट के बीटा रिलीज की घोषणा की। इसका विकास जमैरिन के साथ संयुक्त रूप से किया गया है। काउचबेस लाइट दुनिया का पहला और पूरी खासियतों वाला एकमात्र लचीला मोबाइल जेसन डाटाबेस है जो उपकरण पर स्थानीय स्तर पर चलता है और इसका निर्माण मोबाइल उपकरणों के लिए ग्राउंड अप से किया गया है। डॉट नेट के लिए काउचबेस लाइट के बीटा रिलीज के अलावा काउचबेस ने काउचबेस मोबाइल के सामान्य उपलब्धता (announced) की घोषणा की। इसमें आईओएस, एनड्रायड और जावा के लिए काउचबेसलाइट के देसी रूपांतर शामिल हैं।

काउचबेस में एसवीपी प्रोडक्ट्स एंड इंजीनियरिंग रहीम यासिन ने कहा, “हमारा लक्ष्य डेवलपर्स के लिए अगली पीढ़ी के मोबाइल एपलीकेशन का निर्माण करना संभव करना है। जमैरिन का 600,000 से ज्यादा विकासकर्ता का समुदाय है जो सी# में  आईओएस, एंड्रायड और विन्डोज के लिए नेटिव मोबाइल ऐप्प्स का निर्माण करते हैं। काउचबेस लाइट के देसी डॉट नेट रूपांतर का निर्माण करने से इस समुदाय को मोबाइल डाटा सिंक्रोनाइजेशन से निपटने का एक द्रुत, आसान तरीका मिलता है और इस तरह, हमेशा उपलब्ध, हमेशा प्रतिक्रिया करने वाले एपलीकेशन तैयार करने के मार्ग की सबसे बड़ी चुनौती खत्म हो जाती है।”

डॉट नेट के लिए काउचबेस लाइट का बीटा रिलीज काउचबेस और जमैरिन के बीच एक संयुक्त विकास प्रयास है। जमैरिन और काउचबेस बीटा के जरिए संयुक्त विकास जारी रखेंगे और एक ऐसा उत्पाद बनाने की उम्मीद करते हैं जो 2014 में आमतौर पर उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा, जमैरिन और काउचबेस गठजोड़ कर रहे हैं ताकि कोड को पोर्टेबल बनाया जा सके जो आईओएस और एनड्रायड पर जमैरिन के साथ-साथ लोकप्रिय माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल, टैबलेट और डेस्कटॉप प्लैटफॉर्म होकर चल सके।  

जमैरिन के सह-संस्थापक और सीटीओ मिगुएल डी इकाजा ने कहा, “जमैरिन का मिशन इसे तेज, आसान और मजेदार बनाना है ताकि जोरदार मोबाइल ऐप्प्स बनाए जा सकें। रिमोट डाटा सिंक्रोनाइजेशन का प्रबंध करने के लिए कोड लिखने की कोशिश करना कोई मजेदार नहीं है। काउचबेस मोबाइल उत्पाद और खासकर डॉट नेट के लिए काउचबेस लाइट विकासकर्ता समुदाय को एक मंच देता है ताकि वे एक दुरुस्त, अनुकूल और उपलब्ध एपलीकेशन बहुत कम समय में लिख सके। अपने विकासकर्ता समुदाय को डॉट नेट के लिए काउचबेस लाइट मुहैया कराते हुए हम बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं।”

डॉट नेट के लिए काउचबेस लाइट का बीटा रूपांतर यहां (here) उपलब्ध है। The

काउचबेस के बारे में

काउचबेस दुनिया का सबसे पूर्ण, सबसे स्केलेबल और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाला एनओएसक्यूएल डाटाबेस मुहैया कराता है। काउचबेस सर्वर को एक सरल पर बोल्ड विजन : बिल्ड दि फर्स्ट एंड बेस्ट, सामान्य उद्देश्य वाले एनओएसक्यूएल डाटाबेस से डिजाइन किया गया है। इस लक्ष्य का नतीजा उद्योग में अग्रणी समाधान रहा है जिसमें एक शेयर्ड नथिंग आर्किटेक्चर शामिल है। यह एक सिंगल, नोड शैली का, बिल्ट इन कैचिंग लेयर, सही अर्थों में ऑटो शेयरिंग और दुनिया का पहला एनओएसक्यूएल मोबाइल पेशकश है। काउच आधारित मोबाइल की घोषणा 2013 में हुई थी। यह एक संपूर्ण एनओएसक्यूएल मोबाइल समाधान है जिसमें काउच बेस सर्वर, काउचबेस सिन्च गेटवे और काउचबेस लाइट शामिल है। काउचबेस लाइट – एक हल्का एनओएसक्यूएल डाटाबेस है जिसे इस उपकरण के लिए डिजाइन किया गया है। काउचबेस के ग्राहकों में दुनिया के कुछ सबसे बड़े ब्रांड हैं। इनमें अमेडियस, बैलीज, बीट्स म्युजिक, सिस्को, कॉमकास्ट, कॉनकर, डिज्नी, ऑर्बिट्ज, रकुटेन / वाइबर, स्काई, टेनसेन्ट, वालमार्ट और वेरीजोन शामिल है। इसके अलावा, दुनिया भर के घरों में जाने जाने वाले नाम हैं। काउचबेस का मुख्यालय सिलिकन वैली में है और इसे ऐक्कसेल पार्टनर्स, ऐडम्स, स्ट्रीट पार्टनर्स, इग्नीशन पार्टनर्स, मेफील्ड फंड और नॉर्थ ब्रिज वेंचर पार्नर्स ने फंड मुहाया कराया है। www.couchbase.com

जमैरिन के बारे में

जमैरिन एंटरप्राइज मोबाइल डेवलपमेंट के लिए नया मानक है। कोई भी दूसरा प्लैटफॉर्म कारोबारों को 2.6 अरब आईओएस, एनड्रायड, मैक और विन्डोज उपकरण तक पहुंचने योग्य बनाता है। इनमें 100 प्रतिशत पूरी तरह देसी ऐप्प्स हैं जो सिंगल शेयर्ड कोड आधार से हैं। जमैरिन का उपयोग 600,000 विकासकर्ता करते हैं जो 100 से ज्यादा फॉरच्यून 500 सूची की कंपनियों में है ताकि मिशन के लिहाज से अहम उपभोक्ता और एंटरप्राइज ऐप्प्स के विकास को बढ़ावा दे। दुनिया भर में जमैरिन का ग्राहक आधार 120 देशों में है। इनमें डोव जोन्स, बोश, मैककेश्शन, हैलीबर्टन, ब्लू क्रॉस ब्लू शील्ड, कॉग्नीजैन्ट, गितहब, आरडिओ और वेब एमडी। गारनर के 2013 के मैजिक क्वाडरैन्ट रिपोर्ट में जमैरिन एक दूरद्रष्टा हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया xamarin.com पर आइए या @xamarinhq पर हमें फॉलो करें।

संपर्क :
बाइट फॉर काउचबेस
केट रीड, 415-365-0364
Kate.Reed@biteglobal.com
या
बेटमैन ग्रुप (जमैरिन के लिए)
ब्रायना मार्शल, 415-503-1818
BMarshall@bateman-group.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Information Technology, Technology, Telecommunications;General:Internet

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment