Wednesday, May 14, 2014

BWI: वीएक्सएल ने अंतरराष्ट्रीय उपक्रमों के लिए एक नया आईटी डिवाइस मैनेजर सॉफ्टवेयर समाधान वीएमएस (वीएक्सएल मैनेजमेंट सुइट) पेश किया

 
Source : Business Wire
Wednesday, May 14, 2014 2:37PM IST (9:07AM GMT)
 
वीएक्सएल ने अंतरराष्ट्रीय उपक्रमों के लिए एक नया आईटी डिवाइस मैनेजर सॉफ्टवेयर समाधान वीएमएस (वीएक्सएल मैनेजमेंट सुइट) पेश किया
 
Bangalore, Karnataka, India

बंगलौर, भारत --(बिजनेसवायर)— वीएक्सएल का नया डिवाइस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, वीएमएस (वीएक्सएल मैनेजमेंट सुइट)  इस्तेमाल में बेहद सरल और आसान सॉफ्टवेयर एपलीकेशन का प्रतिनिधित्व करता है जो सभी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रशासकों और सेवा प्रदाताओं के लिए एंटरप्राइज स्तर का आईटी मैनेजमेंट टूल मुहैया कराता है। कई भिन्न स्थानों पर काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय उपक्रमों को जिन बढ़ती आईटी (सूचना तकनालाजी) चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है उसके जवाब में विकसित वीएक्सएल का वीएमएस बेहद प्रभावी और विश्वसनीय डिवाइस मैनेजमेंट सिस्टम मुहैया कराता है।  

वीएमएस के बेहद पारदर्शी और इस्तेमाल में आसान समाधान हैं जो सर्वश्रेष्ठ एंड प्वाइंट मैनेजमेंट मुहैया कराते हैं और कार्यों को ऑटोमेट करते हैं तथा आईटी संरचना के स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखते हैं। आईटी पेशेवरों को अनावश्वक सपोर्ट की जिम्मेदारियों से मुक्त करके वीएमएस उपयोगकर्ताओं को मल्टीपल सिस्टम पर कार्य करने के लिए स्वतंत्र करता है और सपोर्ट पर होने वाले खर्च को न्यूनतम रखता है।  

डेस्कटॉप, नोटबुक पीसी, पीओएस, कियोस्क और थिन क्लाइंट्स समेत संपूर्ण हार्डवेयर जीवनचक्र के लिए केंद्रीयकृत मैनेजमेंट समाधान मुहैया कराने वाला वीएमएस एक सहज अनुभूति वाले ब्राउजर आधारित जीयूआई का उपयोग प्रभावी और सुविधाजनक रिमोट ऐसेट मैनेजमेंट के लिए करता है। 

कंफीगुरेशन मैनेजमेंट के लिए सुरक्षित एचटीटीपीएस आधारित संचार और एक शक्तिशाली उपकरण नीति को समाहित करते हुए वीएमएस रीयल टाइम सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट एनैबल करता है और इसमें ऐसेट्स व इनवेंट्री, सॉफ्टवेयर तैनाती, पैच रिमोट सहायता, क्यूओएस तथा स्वास्थ्य निगरानी शामिल है जो उद्योग के मानक एसक्यूएल डाटाबेस पर आधारित है और रिमोट सॉफ्टवेयर रिपोजिटरीज को सर्वश्रेष्ठ करता है।   

शक्तिशाली और बेहद स्केलेबल वीएमएस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि उपकरणों को समूहों में व्यवस्थित, कंफीगर, मोनिटर और मैनेज कर सकता है तथा यह सब एक अकेले रिमोट टर्मिनल से किया जा सकता है। इसके बदले वीएमएश सॉफ्टवेयर इमेज, ओएस और एंटी वायरस पैच अपडेट और ऐड ऑन जारी कर सकते हैं और इस तरह उपयोगकर्ता उत्पादकता बेहतर कर सकता है और सपोर्ट लागत कम कर सकता है।   

वीएक्सएल के चेयरमैन अरुण भुवनिया ने कहा, “वीएमएस लैन और वैन नेटवर्क के लिए समान रूप से उपयुक्त है और एंटरप्राइज स्तर की इसकी सच्ची साख के साथ मिलकर इसे एक आकर्षक प्रबंध समाधान बनाता है। बेहद कार्यकुशल और सुरक्षित डिवाइस मैनेजर से न सिर्फ आईटी विभागों को फायदा होगा बल्कि इससे कम सपोर्ट लागत भी सुनिश्चित होगा।” 
रीयल टाइम ऐसेट मैनेजमेंट, स्वास्थ्य की निगरानी, कंफीगुरेशन, अलर्ट, रिपोर्ट आदि के लिए वीएमएस वेब आधारित जीयूआई इंटरफेस और उद्योग के मानक माइक्रोसॉफ्ट टेक्नालॉजिज का उपयोग एसएसएल कम्युनिकेशंस के साथ करता है।

हजारों उपकरणों का प्रबंध करने में सक्षम वीएमएस के सुरक्षित एचटीटीपीएस कनेक्शन एजेंट औऱ सर्वर के बीच संचार की संपूर्णता सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, वीएमएस रीयल टाइम इंवेंट्री डाटा एकत्र कर सकता है, मेनटेनेंस के काम कर सकता है, तमाम सिस्टम की निगरानी कर सकता है और ज्यादा जानकार बिजनेस मैनेजमेंट निर्णय के लिए लेने की प्रक्रिया के तहत ऑटोमेटिक सुधारात्मक कार्रवाई कर सकता है।  

वीएक्सएल का वीएमएस मैनेजमेंट सुइट भारत में मई 2014 से उपलब्ध है।

संपर्क :
वीएक्सएल
एच विश्वनाथन
फोन : +91 (0) 22 422 03100
ई मेल : hvishwanathan@vxl.net
www.vxl.net

घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।

 

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Business Services, Information Technology, Technology

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment