Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Thursday, May 12, 2016
BWI: नेस टेक्नालॉजिज ने टीएसजी सहायिका की बिक्री पूरी की
Source : Ness Technologies
Thursday, May 12, 2016 10:30AM IST (5:00AM GMT)
नेस टेक्नालॉजिज ने टीएसजी सहायिका की बिक्री पूरी की
Teaneck, N.J., United States
दि रोहटिन समूह (टीआऱजी) की पोर्टफोलियो कंपनी नेस टेक्नालॉजिज ने आज एलान किया कि उसने टीएसजी की सहायिका की बिक्री इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) और फॉर्मूला सिस्टम्स को पूरी कर दी है। टीएसजी इजराइल आधार वाली कमांड एंड कंट्रोल, इंटेलीजेंस, होमलैंड सिक्यूरिटी समाधानों की कंपनी है। टीआरजी में साझेदार और नेस टेक्नालॉजिज में बोर्ड के सदस्य बॉब खन्ना ने कहा, “हम टीएसजी प्रबंधन और कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन और कारोबार के प्रति समर्पण के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। हम उनके अगले प्रयास में सर्वश्रेष्ठ की कामना करते है।”
नेस टेक्नालॉजिज के प्रमुख कारोबारों में नेस सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सर्विसेज (एसईएस) शामिल है। यह आउटसोर्स्ड इंजीनियरिंग सर्विसेज का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रदाता है। नेस सीईई, मध्य और पूर्वी यूरोप में आईटी सेवाओं की एक अग्रणी प्रदाता है। इसी तरह, स्विफ्टनेस एक डाटा और फाइनेंशियल क्लीयरिंग हाउस है जो इजराइल में दीर्घ अवधि की बचत बाजार के लिए है।
इजराइल डिसकाउंट कैपिटल मार्केट्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड और फिशर, बेहर, चेन, वेल, ओरियन एंड कंपनी ने बिक्री के संबंध में नेस टेक्नालॉजिज को सलाह दी।
नेसटेक्नालॉजिजकेबारेमें
नेस टेक्नालिज आईटी सेवाओं की अंतरराष्ट्रीय प्रदाता है और इसका परिचालन अमेरिका, यूरोप, भारत और इजराइल में है। समाधानों और सेवाओं की कंपनी की श्रृंखला जो इसकी नेस एसईएस, नेस सीईई और स्विफ्टनेस सहायिकाओं के जरिए पेश की जाती है, में सॉफ्टवेयर उत्पाद विकास, सिस्टम एकीकरण और एपलीकेशन विकास व रख-रखाव शामिल है।
नेस एसईएस (मुख्यालय एनजे, अमेरिका) आउटसोर्स्ड इंजीनियरिंग सेवाओं का प्रमुख प्रदाता है। नेस एसईएस संस्थाओं को आज की डिजिटल अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धा करने और बढ़ने में सहायता करता है और इसके लिए उत्पादों व प्लैटफॉर्म, डाटा और एनालिटिक्स तथा अनुभव और इंजीनियरिंग में गहरी सुविज्ञता मुहैया कराता है। नेस एसईएस अपने ग्लोबल डिलीवरी मॉडल के जरिए उपभोक्ता ग्रेड के अनुभव व्यावसायिक ग्रेड की गुणवत्ता और स्थिरता के साथ मुहैया कराता है। यह ऑन साइट, ऑन शोर, नीयर शोर और ऑफ शोर सोर्सिंग के लचीलापन और कार्यकुशलता की पेशकश करता है और इस तरह, परिष्कृत वितरित दक्ष तकनीक को आगे बढ़ाता है। अतिरिक्त जानकारी के लिए www.ness-ses.com
नेस सीईई (मुख्यालय प्राग, चेक गणराज्य में) मध्य औऱ पूर्वी यूरोप में एक अग्रणी सूचना तकनालाजी सेवा और समाधान प्रदाता है। नेस सीईई सिस्टम एकीकरण, एपलीकेशन डेवलपमेंट और मेनटेनेंस सेवा क्षमताओं के एक व्यापक पोर्टफोलियो की पेशकश करता है। इसे सार्वजनिक क्षेत्र, वित्तीय सेवाओं, यूटिलिटीज और टेलीकॉम वर्टिकल्स में अच्छी सुविज्ञता है। अतिरिक्त जानकारी के लिए www.ness-tech.eu पर आइए।
स्विफ्टनेस (तेलअवीव, आईएल में मुख्यालय) दीर्घ अवधि के बचत बाजार के लिए डाटा और वित्तीय क्लियरिंग हाउस है और इसका लक्ष्य इजराइल के पेंशन बाजार में संचार प्रक्रिया को आसान बनाना और ऑटोमेट करना है।
टीआरजीकेबारेमेंयह
2002 में स्थापित, दि रोहटिन समूह एक अग्रणी अभरती बाजार ऐसेट मैनेजमेंट फर्म है। इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है और इसके कार्यालय दुनिया भर में हैं। इनमें सिंगापुर, हांग कांग, लंदन, ब्यूनस आयर्स, लिमा, मोन्टे वीडियो, मैक्सिको सिटी, साओ पॉलो, मुंबई और नई दिल्ली शामिल हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया www.rohatyngroup.com. पर आइए।
इजराइलएयरोस्पेसइंडस्ट्रीजकेबारेमें
आईएआई लिमिटेड इजराइल की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचानी जाने वाली टेक्नालॉजी और नवीनता के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है जो वायु, स्थान, समुद्र, भूमि, साइबर और होम लैंड सुरक्षा के लिए उन्नत, अपने किस्म की अनूठी प्रणाली का विकास और निर्माण करने में सुविज्ञ हैं। कंपनी 1953 से दुनिया भर की सरकार और कमर्शियल ग्राहकों को उन्नत टेक्नालॉजी समाधान मुहैया करा रही है। इनमें उपग्रह, मिसाइल, हथियार प्रणाली, बगैर मनुष्य के काम करने वाली रोबोटिक प्रणाली, रडार, सी4आईएसआर आदि शामिल हैं। आईएआई बिजनेस जेट और एयरोस्ट्रक्चर डिजाइन और निर्माण करती है, व्यावसायिक विमानों के ओवरहॉल और मेनटेनेंस के काम करती है और यात्री विमानों को रीफुएलिंग और कार्गो कंफीगुरेशन में बदलती है।
फॉर्मूलासिस्टम्सकेबारेमें
फार्मूला सिस्टम्स (1985) लिमिटेड एक अंतरराष्ट्रीय सूचना कंपनी है जो सॉफ्टवेयर कंसलटिंग सेवाएं, स्वामित्व वाले सॉफ्टवेयर उत्पाद का विकास करने और कंप्यूटर आधारित कारोबारी समाधान मुहैया कराने में मुख्य रूप से इसकी सहायिकाओं और सहयोगियों के जरिए संबद्ध है। अतिरिक्त सूचना के लिए www.formulasystems.com. पर आइए।
संपर्क : मीडिया सर्द वर्बिन्नेन एंड कंपनी पॉल कैमिनिटी /क्रिस किट्टरेज / पैट्रिक रेनॉल्ड्स 212-687-8080
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment