Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Thursday, May 12, 2016
BWI: अर्काडिया बायोसाइंसेज ने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम की घोषणा की
Source : Arcadia Biosciences, Inc.
Thursday, May 12, 2016 2:05PM IST (8:35AM GMT)
अर्काडिया बायोसाइंसेज ने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम की घोषणा की
-- अनुभवी बायोटेक्नालॉजी एक्जीक्यूटिव अभिनव कृषि विशेषताओं को आगे बढ़ाने में सहायता करेंगे --
Davis, Calif., United States
पर्यावरण का ख्याल रखते हुए मानव स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाने और किसानों के लिए मूल्य तैयार करने वाली कृषि टेक्नालॉजी कंपनी अर्काडिया बायोसाइंसेज, इंक. (नैसडैक : आरकेडीए), ने एलान किया है कि इस महीने राज केटकर कंपनी के प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कंपनी से जुड़ेंगे।
केटकर रोजर सलामेह की जगह लेंगे जो फरवरी से अंतरिम प्रेसिडेंट और सीईओ के रूप में काम कर रहे थे। सलामेह कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी की नई भूमिका संभालेंगे और सीईओ को रिपोर्ट करेंगे।
केटकर अपने साथ करीब 35 साल का कृषि और कृषि बायोटेक्नालॉजी कारोबार का अनुभव लेकर आ रहे हैं। यह अनुभव अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने का है। उन्होंने 30 साल से ज्यादा समय मोनसैन्टो कंपनी के लिए भिन्न तरह के कारोबार, परिचालनों और रणनीति बनाने की भूमिका में गुजारे हैं। इस दौरान उन्होंने कृषि विशेषताओं का दुनिया भर में व्यावसायीकरण करने और विकास के कामों में सफलता पाई। भारत में माहिको मोनसैन्टो संयुक्त उपक्रम के प्रबंध निदेशक के रूप में केटकर ने बीटी कॉटन की शुरूआत का नेतृत्व किया। यह देश का पहला कृषि बायोटेक्नालॉजी उत्पाद है। इस तरह के काम और ट्रेट कमर्शियलाइजेशन अनुभव के साथ केटकर मोनसैन्टो में बायोटेक्नालॉजी रणनीति के भी निदेशक थे जहां इन्होंने कंपनी की स्ट्रेट स्टैकिंग टेक्नालॉजी के विकास का नेतृतव किया।
केटकर ने कहा, “कई नए पैदावार और स्ट्रेस ट्रेट्स विकास के आखिरी चरण में हैं। इनके साथ अर्काडिया एक कंपनी के रूप में आकर्षक स्थिति में है। मैं रोजर और टीम के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं ताकि कंपनी की उपलब्धियों पर कुछ कर पाऊं तथा कृषि की उत्पादकता और पर्यावरणीय स्थायित्व को बेहतर कर सकूं।
अर्काडिया के निदेशक मंडल के प्रमुख डार्बी शप्प ने कहा, “रणनीतिक साझेदारी तैयार करने और भिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अभिनव कृषि टेक्नालॉजी पेश करने का राज का सुस्थापित ट्रैक रिकार्ड है। वे निश्चित रूप से अग्रणी हैं और उनके पास कौशल व अनुभव का अनूठा सेट है जिसकी आवश्यकता अर्काडिया को बढ़ने और अपनी मजबूत व समृद्ध ट्रेट श्रृंखला के व्यावसायीकरण के लिए है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस महत्त्वपूर्ण पारगमन के दौरान कंपनी को गाइड करने के लिए बोर्ड रोजर को धन्यवाद देता है। हम सौभाग्यशाली हैं कि अर्काडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में हमें उनके निरंतर योगदान का लाभ मिलता रहेगा। वे, राज और बाकी एक्जक्यूटिव मैनेजमेंट टीम एक ठोस बुनियाद मुहैया कराती है जिससे हम कंपनी के लिए अपनी साझी कल्पना पर काम करते हैं।”
अरकाडिया बायोसाइंसेज, इंक के बारे में
सिएटल, वाशिंगटन और फीनिक्स, एरिजोना में अतिरिक्त इकाइयों के साथ डेविस, कैलिफोर्निया आधार वाली अरकाडिया बायोसाइंसेज (नैसडैक: आरकेडीए) कृषि उत्पादों का विकास करती है जो किसानों के लिए अतिरिक्त मूल्य तैयार करते हैं और साथ ही पर्यावरण को बेहतर बनाने तथा मानव स्वास्थ्य को बेहतर करने का काम करते हैं। अर्काडिया की एग्रोनोमिक विशेषताओं में सबों का मकसद कृषि उत्पादन को आर्थिक रूप से ज्यादा कार्यकुशल और पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल बनाना है। इनमें नाइट्रोजन यूज एफिसियंसी, वाटर यूज एफिसियंसी, सैलिनिटी टॉलरेंस, हीट टॉलरेंस और हर्बिसाइट टॉलरेंस शामिल हैं। अर्काडिया की पोषण विशेषताओं और उत्पादों का लक्ष्य निम्न उत्पादन लागत में स्वास्थ्यकर अवयव तथा संपूर्ण आहार तैयार करना है। कंपनी पूर्व में ग्लोबल क्लीनटेक 100 में सूचीबद्ध थी और एमआईटी टेक्नालॉजी रीव्यू की 50 सबसे स्मार्ट कंपनियों में एक घोषित की जा चुकी है। ज्यादा जानकारी के लिए www.arcadiabio.com पर आइए।
भविष्य उन्मुख बयान के संबंध में नोट
इस प्रेस विज्ञप्ति में 1995 के प्राइवेट सिक्यूरिटीज लिटिगेशन रीफॉर्म्स ऐक्ट के मायने के तहत भविष्य उन्मुख बयान हैं। इनमें कंपनी की कृषि खासियतों, विकास के चरण और अन्य खासियतों जिनपर काम चल रहा है, से संबंधित बयान शामिल हैं। भविष्य उन्मुख बयान जोखिमों और अनिश्चितताओं से जुड़े होते हैं और इनकी वजह से वास्तविक परिणाम काफी अलग हो सकते हैं और घोषित परिणामों को भविष्य के प्रदर्शन का संकेत नहीं माना जाना चाहिए। इन जोखिमों और अनिश्चितताओं में जो शामिल है उसकी संक्षिप्त चर्चा यहां पर यह यहीं तक सीमित नहीं है। इनमें अर्काडिया और इसके साझेदारों तथा सहयोगियों की इन विशेषताओं के साथ ऐसे व्यावसायिक उत्पादों का विकास करने की योग्यता; और ऐसे उत्पादों के लिए नियामक समीक्षा प्रक्रिया, कंपनी के कारोबार को प्रभावित करने वाले कानूनों और नियमों का कंपनी द्वारा अनुपालन और और ऐसे कानूनों तथा नियमों में बदलाव, कंपनी की भविष्य में पूंजी की आवश्यकता और पूंजी की आवश्यकताओं की पूर्ति करने की इसकी योग्यता और अन्य जोखिम जिनका उल्लेख सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में समय समय पर दाखिल कंपनी के विवरणों में किया गया है। इसमें अर्काडिया के पंजीकरण बयान में उल्लिखित जोखिम शामिल है जिसका जिक्र 31 मार्च 2016 को समाप्त तिमाही के लिए फॉर्म 10-क्यू और अन्य दाखिलों में किया गया है। ये भविष्य उन्मुख बयान सिर्फ आज की तारीख की बात करते हैं और अर्काडिया बायोसाइंसेज इंक इन भविष्य उन्मुख बयानों को अद्यतन करने की किसी जिम्मेदारी से इनकार करता है।
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment