Tuesday, May 17, 2016

BWI: बिलियन स्मार्ट लाइटिंग सोल्यूशंस की इनालाइट 2016 में अच्छी उपस्थिति

 
Source : Billion Electric Co. Ltd.
Tuesday, May 17, 2016 10:00AM IST (4:30AM GMT)
 
बिलियन स्मार्ट लाइटिंग सोल्यूशंस की इनालाइट 2016 में अच्छी उपस्थिति
 
Jakarta, Indonesia

एलईडी ड्राइवर्स और लाइटिंग कंट्रोल समाधान के अंतरराष्ट्रीय विकासकर्ता बिलियन इलेक्ट्रीक कंपनी लिमिटेड ने तीन अग्रणी इंडोनेशियाई एलईडी लाइटिंग विक्रेताओं के साथ गठजोड़ की घोषणा की है। कंपनी ने 18 से 20 मई 2016 तक इनलाइट के दौरान अपने स्मार्ट इनडोर और आउटडोर स्ट्रीट लाइट समाधान प्रदर्शित करने का भी एलान किया है। 

बिलियन्स आउटडोर एलसीएमएस एक हाईब्रिड, वे आधारित आउटडोर लाइटिंग कंट्रोल समाधान का प्रतिनिधित्व करता है जो मारवेल डीएस2 बीपीएलसी का उपयोग वाई-फाई सेतुओं के साथ ट्रांसमिशन बैकबोन के रूप में करता है। बिलियन एलसीएमएस स्थानीय निकायों के लिए किसी एक स्ट्रीटलाइट या उसके पूरे समूह को रिमोट से नियंत्रित करना संभव करता है। इसतरह पावर सर्किट और दूरी के प्रतिबंध से निजात पाया जा सकता है। एक केंद्रीय निगरानी मंच पर लाइटिंग ऑपरेशनल ईवेंट, ट्रैफिक की स्थिति और पर्यावरण के सेनसरी डाटा को प्रदर्शित करके एलसीएमएस एक विश्वसनीय लाइटिंग मैनेजमेंट कंट्रोल सिस्टम के रूप में काम करता है ताकि स्मार्ट सिटी एपलीकेशन की विविधता को खोला जा सके। इसे ढेरों फ्रीवेज पर और कम्युनिटीज में सफलतापूर्वक लगाया गया है। बिलियन एलसीएमएस इलाके में सूर्योदय और सूर्यास्त का विश्लेषण करता है और बिजली की बचत करने वाली योजना तैयार करता है और इस तरह 20 प्रतिशत तक बिजली की खपत कम करता है। ऐसा लाइट कम करके और समय पर बत्ती जलाने और बुझाने से संभव होता है। एलईडी लाइट से इसकी जोड़ी बनाकर कुल 83 प्रतिशत की बचत संभव होती है।   
  
बिलियन अपने इनडोर लाइटिंग समाधान का प्रदर्शन भी लाइव डेमो के साथ करने वाला है। टाइमर शिड्यूल, इल्युमिनेशन सेनसरी डीटेक्शन और मोड सेटिंग से बिलियन के इनडोर एलसीएमएस स्टैंडर्ड जिगबिग प्रोटोकोल और डीआई/डीओ को सपोर्ट करता है। यह 1 से 10 वोल्ड डिमिंग आउटपुट के रूप में होता है और इसका एकीकरण भिन्न किस्म के एलईडी ड्राइवर्स से हो सकता है। जब इंटरनेट नेटवर्क अनुपलब्ध हो इनडोर एलसीएमएस पर्यावरणीय सेंसर के साथ काम कर सकता है और यह ऑफलाइन ऑपरेशन से संभव है। इसके लिए नेटवर्क आउटेज से पहले सिस्टम सेटिंग का पालन करना होता है और यह अपने आप चार मोड में से किसी एक में बदल जाता है। ये हैं – बिजी, सेंसर, सायलेंट और सिक्यूरिटी।   

स्थान : जकार्ता इंटरनेशनल एक्सपो, बूथ #A2I2-05

शो के दौरान बिलियन की आउटडोर एलईडी ड्राइवर श्रृंखला भी सह प्रदर्शित की जानी है। यह उच्च कार्यकुशलता, उच्च वोल्टेज और स्टैंडर्ड में उपलब्ध है। ना या 1-10 वोल्ट डिमिंग तथा आईपी 65/ आईपी 67 नमी मुक्त डिजाइन, नया 40~150 वाट और 40~85 वाट एलईडी ड्राइवर्स में उच्च पीएफ मूल्य होता है और बिल्ट इन डिमिंग फंक्शन में 93% कार्यकुशलता होती है। बिलियन अपने एलईडी ड्राइवर की श्रृंखला भी प्रदर्शित करेगा जिसे 40वाट और 75 वाट में डिजाइन किया गया है और यह चौकोर केसिंग में है। 120 वाट वाले का आउटपुट 32-42 वोल्ट है जो सीओबी लाइट सोर्स इस्तेमाल के लिए सर्वश्रेष्ठ है।

एलसीएमएस ™ लाइटिंग नियंत्रण समाधान :http://www.billion.com/about/Solutions/Smart%20Lighting

एलईडी ड्राइवर्स:http://www.billion.com/Power/Indoor%7COutdoor%20LED%20Driver%20Series

बिलियन के बारे में

बिलियन इलेक्ट्रीक ऊर्जा, आईसीटी और ऊर्जा प्रबंध समाधान की एक अग्रणी प्रदाता है। एक जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक और ग्रीन टेक्नालॉजिज के एनैबलर के रूप में हम जीवन और पृथ्वी की रक्षा करते हैं।  
स्रोत रूपांतर businesswire.com पर देखें : http://www.businesswire.com/cgi-bin/mmg.cgi?eid=51341055&lang=en

संपर्क :
बिलियन
जेसे चेन,+886-229145665#317
marketing@billion.com

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment