Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Thursday, January 21, 2016
BWI: मर्क ने लैटिन अमेरिका में विवेरा पेश किया
Source : Merck
Thursday, January 21, 2016 11:40AM IST (6:10AM GMT)
मर्क ने लैटिन अमेरिका में विवेरा पेश किया
पेट और आंतों की गड़बड़ी के लिए मर्क ने एक नया उपभोक्ता स्वास्थ्य ब्रांड विवेरा पेश किया, चिलेमर्क के साथ मिलकर जनवरी 2016 से लातिन अमेरिका में तीन अतिरिक्त ब्रांड को अपने बायोफार्मा पोर्टफोलियो से उपभोक्ता स्वास्थ्य कारोबार में ले जाने की शुरुआत की घोषणा की है
Darmstadt, Germany
अग्रणी साइंस और टेक्नालॉजी कंपनी मर्क ने लातिन (लैटिन) अमेरिका में अपना नया उपभोक्ता ब्रांड विवेरा पेश करने की घोषणा की है। विवेरा को सबसे पहले चिली में जनवरी 2016 में पेश किया जा रहा है और इसके बाद इसे 2016 में आगे चलकर कई प्रमुख लातिन अमेरिकी बाजारों में पेश किया जाएगा। विवेरा पेट और आंतों की गड़बड़ी की स्थिति में तेजी से राहत मुहैया कराता है और इसके लिए जख्म ठीक करने की प्राकृतिक प्रक्रिया को तेज करता है।
मर्क ने बी एलिव के साथ विवेरा तैयार किया है। पेट और आंतों की गड़बड़ी के लिए यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा अनुसंधान और सबसे प्रभावी प्रो बायोटिक्स में से एक है। यह आंतों के फ्लोरा को नए सिरे से तैयार करके काम करता है। विवेरा फूड सप्लीमेंट व्यावहारिक और अभिनव, उपयोग के लिए तैयार पावर शैशे में मिलता है। इस तरह यह बच्चों और वयस्कों के लिए एक आदर्श पसंद है जिसका उपयोग कभी भी, कहीं भी किया जा सकता है।
मर्क के कंज्यूमर हेल्थ कारोबार के प्रेसिडेंट और सीईओ उटा केमेरिक कील ने कहा, “हम सही अर्थों में विवेरा पेश करने का इंतजार कर रहे हैं। विवेरा एक शानदार प्रोबायोटिक उत्पाद है जो पेट और आंतों की गड़बड़ी के बाद उसे ठीक करने की प्रक्रिया को तेज कर देता है और पाचन प्रणाली के काम-काज को प्राकृतिक तौर पर बहाल कर देता है। मुझे यकीन है हमारे पास सही अर्थों में बच्चों और बड़ों दोनों के लिए कामयाब तैयारी है खासकर तब जब हम प्राकृतिक और प्रभावी विकल्प तलाश रहे हों।”
ब्रांडकाबायोफार्मासेउपभोक्तास्वास्थ्यमेंबदलना
मर्क ने लैटिन अमेरिका में ही ब्रांड को बायोफार्मा कारोबार से उपभोक्ता स्वास्थ्य कारोबार में बदलने की घोषणा की। इसकी शुरुआत जनवरी 2016 से कोलंबिया, इक्वाडोर और पेरू में होगी और फिर 2017 में चिली में। जो ब्रांड स्थानांतरित किए जाने हैं उनमें एनेमीडॉक्स / कॉनफर, शामिल है। यह जीवन के प्रत्येक चरण में आयरन की कमी से होने वाली एनीमिया का उपचार और रोकथाम है। यकृत (लीवर) की रक्षा करने वाला हेपाबियोनटा।
उटा केमेरिक कील ने स्पष्ट किया, “हमलोगों ने तय किया है कि इन ब्रांड्स को स्थानांतरित कर दिया जाए क्योंकि इन सभी में उपभोक्ताकरण की अच्छी संभावना है। इस रुख को आगे बढ़ाते हुए हम इन ब्रांड्स का और विस्तार करेंगे और इस तरह आगे विकास की संभावना बनाएंगे।”
मर्क की सभी प्रेस विज्ञप्तियां ई-मेल से वितरित की जाती हैं और मर्क के वेबसाइट पर उपलब्ध होने के बाद एक ही समय पहुंचती हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कृपया www.merckgroup.com/subscribe पर जाइए, अपना चुनाव बदलिए या इस सेवा को बंद कर दीजिए।
मर्ककेकंज्यूमरहेल्थबिजनेसकेबारेमें
कंज्यूमर हेल्थ कारोबार के ब्रांड जैसे डोलो-नेयूरोबियॉन, नेयूरोबियॉन, बियॉन, सेवनसीज, नैसिविन और फेमिबियॉन प्रमुख बाजारों में अभिनव और अग्रणी हैं जो विज्ञान द्वारा समर्थित और दुनिया भर के उपभोक्ताओं के विश्वसनीय हैं। दुनिया भर में कंज्यूमर हेल्थ कारोबार के 2700 कर्मचारी हैं जो 40 बाजारों में सक्रिय हैं। 2014 से इसके पोर्टफोलियो में ऐसे ब्रांड हैं जिनका कुल वार्षिक राजस्व एक अरब डॉलर से ज्यादा है। उपभोक्ता स्वास्थ्य मर्क समूह के हेल्थकेयर कारोबारी क्षेत्र का कारोबार है और इसका का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय डर्मस्टैड, जर्मनी में है। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.meck-consumer-health-com पर आइए।
मर्ककेबारेमें
मर्क हेल्थकेयर, लाइफसाइंस और प्रदर्शन सामग्री में अग्रणी विज्ञान व टेक्नालॉजी कंपनी है। कोई 50,000 कर्मचारी काम करते हैं ताकि ऐसी प्रौद्योगिकियों का आगे विकास किया जा सके जो जीवन को बेहतर बनाएं। इनमें बायोफार्मास्यूटिकल थेरापीज से लेकर कैंसर और मल्टीपल स्लेरोसिस का इलाज, वैज्ञानिक अनुसंधान और उत्पादन से लेकर स्मार्टफोन और एलसीडी टेलीविजन के लिए लिक्विड क्रिस्टल तक की अग्रणी प्रणाली शामिल है। मर्क ने 2014 के दौरान कुल करीब 66 देशों में 11.3 अरब यूरो की बिक्री की है।
मर्क की स्थापना 1668 में हुई थी और दुनिया की सबसे पुरानी फार्मास्यूटिकल तथा केमिकल कंपनी है। स्थापना करने वाला परिवार आज भी कंपनी के ज्यादातर हिस्से का स्वामी है जो पूंजीबाजार में सूचीबद्ध एक कॉरपोरेट समूह है। मर्क डर्मस्टैड, जर्मनी के पास मर्क नाम और ब्रांड का अंतरराष्ट्रीय अधिकार है। एकमात्र अपवाद कनाडा और अमेरिका है जहां कंपनी ईएमडी सेरोनो, ईएमडी मिलीपोर और ईएमडी परफॉर्मेंस मटेरीयल्स के रूप में काम करती है।
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment