Press Release Distribution & Press Release India powered by Business Wire India (BWI)
Thursday, August 20, 2015
BWI: कोहली वेंचर्स ने अक्षय उर्जा में निवेश किया
Source : Kohli Ventures
Thursday, August 20, 2015 11:03AM IST (5:33AM GMT)
कोहली वेंचर्स ने अक्षय उर्जा में निवेश किया
Singapore
लोगों के जीवन को बदलने में सहायता करने वाली अग्रणी प्रगति में निवेश पर केंद्रित कंपनी कोहली वेंचर्स ने एलान किया है कि उसने एक अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी जिसका नाम जीनर्जी है, में निवेश किया है। लाखों डॉलर के इस निवेश के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।
जीनर्जी सिंगापुर मुख्यालय वाला एक समूह है जो आद्योपांत सोलर समाधानों की पेशकश करता है। इस समय यह उभरते बाजारों में निवेश करता है और भारत पर खासतौर से ध्यान रखता है। इसने कई पबलिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) पहल पर भाग लिया है और इसके पोर्टफोलियो में सोलर एनर्जी (सौर उर्जा) पैदा करने वाले प्लांट हैं और बिजली खरीदने के लिए करार हो चुका है। इसके अलावा, जीनर्जी ने भारत में बड़ी डिस्ट्रीब्यूटेड जेनरेशन परियोजनाएं पूरी की हैं और क्षेत्र में बढ़ती मांग पूरी करने के लिए सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए इसका कई अफ्रीकी राज्यों से वाणिज्यिक संबंध है।
जीनर्जी के पास उच्च योग्यता वाली इंजीनियरिंग टीम है जो इंजीनियरिंग, प्रापण और निर्माण (ईपीसी) के टर्नकी समाधानों की पेशकश करती है। इसके अलावा इसके पास एक बेजोड़ अनुसंधान और विकास डिविजन है जो अभिनव और किफायती ऊर्जा समाधान तैयार करने में सुविज्ञ है। इसकी अच्छी-खासी बौद्धिक संपदा में यह योग्यता है कि भारी लागत की बाधाओं को बाधित कर सके और सौर ऊर्जा का लोकतांत्रीकरण कर सके और इसके लिए उत्पादों को आम बाजार के लिए किफायती बनाए। पानी के सामान्य पंप की तुलना में जीनर्जी सोलर वाटर पंप की कीमत बहुत कम होती है। इस तरह यह उभरते बाजारों और उससे आगे के किसानों की बड़ी समस्या दूर कर देता है। जीनर्जी के पास उत्पादों की अभिनव श्रृंखला है और ये ना सिर्फ सौर रोशनी वाले हैं बल्कि पानी फिल्टर करने, पानी पंप और रेफ्रीजरेशन से संबंधित हैं तथा ये सब बहुत मामूली लागत में है।
इससौदेपरटिप्पणीकरतेहुएदूरदर्शीउद्यमीऔरकोहलीवेंचर्सकेचेयरमैनतेजकोहलीनेकहा, "जीनर्जीएकहाईटेक, अक्षयऊर्जाकारोबारहैजोजीवनबदलनेमेंसक्षमहैऔरइसकेलिएयहनवीनताऔरइंजीनियरिंगकीउत्कृष्टताकेजरिएशक्तिशालीटेक्नालॉजीतकपहुंचबढ़ासकतीहै।हमचाहतेहैंकिअपनेसघनअनुभवऔरवित्तीयसंसाधनोंकाउपयोगकरेंतथाअंतरराष्ट्रीयस्तरपरइसकारोबारकीसंभावनाओंकापूरालाभउठायाजाएऔरइसक्षेत्रमेंनिवेशकेबढ़तेपोर्टफोलियोकेभागकेरूपमेंएकअहमसामाजिकप्रभावतैयारकियाजाए।" कंपनी ने 2017 तक 400 मिलियन डॉलर के राजस्व का लक्ष्य रखा है और अपने ऑर्डर बुक पर फॉर्वार्ड पर्चेज के मद्देनजर इसे हासिल करने का यकीन है।
कोहली वेंचर्स स्मार्ट कैपिटल मुहैया कराता है – वित्तीय और बौद्धिक पूंजी, दिशा निर्देशन और कनेक्शंस; समूह इक्विटी स्टेक और कंपनी के बोर्ड में प्रतिनिधित्व लेता है।
कई अन्य वेंचर कैपिटलिस्ट से अलग, कोहली वेंचर्स का निवेश क्षितिज मध्यम से दीर्घ अवधि का है। आम तौर पर निवेश पांच साल का होता है और एक्जिट रणनीति सप्ष्ट रूप से पारिभाषित होती है जिससे निवेश पर अच्छा लाभ मिले जैसे इनीशियल पबलिक ऑफऱिंग या ट्रेड सेल के जरिए।
इस समूह की मामूली विशेषताओं में काम करने वाले छोटे आईडिया में दिलचस्पी नहीं है। किसी भी निवेश में यह संभावना होनी चाहिए कि अपने आस-पास के सभी लोगों को फायदा पहुंचाए और उनके जीवन की गुणवत्ता बेहतर करे।
To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.
To submit a press release, click here. To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.
No comments:
Post a Comment