Monday, August 17, 2015

BWI: दि रोहैटिन समूह भारत की अग्रणी ब्रोकिंग सेवा प्रदाता, शेयरखान लिमिटेड का विनिवेशीकरण करेगा

 
Source : The Rohatyn Group
Monday, August 17, 2015 10:39AM IST (5:09AM GMT)
 
दि रोहैटिन समूह भारत की अग्रणी ब्रोकिंग सेवा प्रदाता, शेयरखान लिमिटेड का विनिवेशीकरण करेगा
 
New York, United States

उभरते बाजारों की अग्रणी मार्केट ऐसेट मैनेजमेंट फर्म, दि रोहैटिन समूह (“टीआरजी”) ने एलान किया है कि फर्म ने अन्य मौजूदा शेयरधारकों के साथ मिलकर बीएनपी परिबास एसए (“बीएनपीपी”) के साथ मिलकर एक निर्णायक करार किया है। यह एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता है और करार शेयरखान लिमिटेड (“शेयरखान” या “दि कंपनी”) से पूरी तरह अलग होने के संबंध में है। टीआरजी ने उन फंड्स को सलाह दी जो शेयरखान में 2007 में निवेश करने वाले संघटन का नेतृत्व कर रहे थे। 

मुंबई, भारत आधार वाला शेयरखान देश के अग्रणी ऑनलाइन रीटेल ब्रोकिंग हाउस और विविधीकृत उपभोक्ता फ्रैंचाइज में से एक है। शेयरखान की शुरुआत सन 2000 में एक ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल के रूप में हुई थी और आज इसकी उपस्थिति देश भर में है और 575 शहरों में 2100 से ज्यादा आउटलेट एक मिलियन (दास लाख) से ज्यादा निजी ग्राहकों की सेवा कर रहे हैं। इसके लिए कंपनी का अनुकूल बनाया जाने योग्य इंटरनेट प्लैटफॉर्म और शेयर शॉप्स का नेटवर्क है। कंपनी सेवा मुहैया कराती है और इनमें इक्विटी, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, कमोडिटीज एंड करंसीज, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, निवेश सलाह और म्युचुअल फंड तथा अन्य वित्तीय उत्पादों का वितरण शामिल है। शेयरखान के अभिनव और स्केलेबल ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म सीवनहीन ढंग से सभी प्रमुख बैंकों के साथ काम करते हैं और इनसे वास्तविक समय में नकद ट्रांसफर किया जा सकता है। यह ट्रेडर्स के लिए स्ट्रीमिंग इंटरफेस मुहैया कराने वाला पहला ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म भी है।     

शेयरखान के सीईओ तरुण शाह ने कहा, “आर्थिक संकट के बाद के वर्षों में बाजार की स्थितियां कमजोर होने के बावजूद टीआरजी के नेतृत्व में निवेशकों ने हमारी टीम को पूरा समर्थन दिया। कैलिब्रेटेड ग्रोथ की टीआरजी की रणनीति ने हमें बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने, ग्राहक बनाने और भौतिक पहुंच का विस्तार करने में सहायता दी। और इसके लिए हमें लाभदेयता से कोई समझौता नहीं करना पड़ा। हम कारोबार में सक्रिय भूमिका और विकास के अगले चरण के लिए एक दीर्ग अवधि का साझेदार तलाशने के लिए टीआरजी को धन्यवाद देते हैं।”

टीआरजी के प्रबंध निदेशक शिव शंकर ने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हमें शेयरखान की विश्व स्तर की मैनेजमेंट टीम के साथ काम करने का मौका मिला जिसका नेतृत्व तरुण शाह कर रहे थे और हम अपनी साझेदारी के दौरान कंपनी को मजबूत कर पाए। हमें खुशी है कि शेयरखान भारत के सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले ऑनलाइन ब्रांड में से एक हो गया है। हमारा मानना है कि शेयरखान का भविष्य अच्छा है।”

टीआरजी में प्रबंध निदेशक और भारत के प्रमुख राजीव कालरा ने कहा, “टीआरजी ने भारत के वित्तीय सेवा क्षेत्रों में कई सफल निवेश किए हैं और यह बैंकों, गैर बैंक फाइनेंस कंपनियों तथा ब्रोक्रेज कंपनियों में है। हम शेयरखान में अपने निवेश से खुश हैं। यह टीआरजी की निवेश रणनीति की पुष्टि करता है  और जानी-मानी मैनेजमेंट टीम, अग्रणी कारोबारों का उनके वर्ग में समर्थन करता है और इसके लिए सक्रिय साझेदारी के रुख से सभी शेयरधारकों के लिए मूल्य बनाता है।"

यह सौदा क्लोजिंग के रिवाजी शर्तों और नियामक मंजूरियों के बाद होगा। शौदे की शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है।

टीआरजी के बारे में

दि रोहैटिन समूह की स्थापना सन 2002 में हुई थी। यह एक अग्रणी उभरते बाजार की ऐसेट मैनेजमेंट फर्म है। इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क, और दुनिया भर के कई प्रमुख शहरों में फैला हुआ है जैसे सिंगापुर, हांग कांग, लंदन, ब्यूनस आयर्स, लिमा, मोन्टेवीडिया, मैक्सिको सिटी, सॉव पॉलो, मुंबई और नई दिल्ली। ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.rohatyngroup.com. पर आइए।

स्रोत रूपांतर बिजनेस वायर डॉट कॉम (businesswire.com) पर देखें : http://www.businesswire.com/news/home/20150814005650/en/
 
संपर्क :
मीडिया के लिए संपर्क
पॉल कैमिनिटी /क्रिस किट्टरेज /ब्रायन शिवर
सर्द वर्बिन्नेन एंड कंपनी
212-687-8080

 
 

To ensure that you continue to receive email from Business Wire India in your inbox, please add businesswireindia.com to your Address Book or Safe List.

 
To submit a press release, click here.
To unsubscribe or modify your Business Wire India settings, please visit your profile page on Business Wire India.

Connect with us on: Facebook | Twitter | Google+
 
 

No comments:

Post a Comment