| Source : Business Wire | Wednesday, October 22, 2014 12:31PM IST (7:01AM GMT) | | | | वेल्स फार्गो ने जम्मू और कश्मीर में बाढ़ राहत प्रयासों के लिए एक लाख डॉलर दान दिया | | यह धन यूनाइटेड वे वर्ल्डवाइड को जाएगा; कंपनी ने 31 अक्तूबर 2014 तक भारत भेजे जाने वाले पैसों पर ट्रांसफर फी न लेने का निर्णय लिया | | | | San Francisco, United States | वेल्स फार्गो एंड कंपनी (एनवाईएसई : डब्ल्यूएफसी) यूनाइटेड वे वर्ल्डवाइड को जम्मू और कश्मीर में बाढ़ राहत के प्रयासों में सहायता के लिए एक लाख डॉलर का दान दे रही है। भारत के इस उत्तरी राज्य में सितंबर में भारी बाढ़ आई थी जिसमें कम से कम 300 लोग मारे गए थे, सैकड़ों गांव डूब गए और भूस्खलन से भी तबाही हुई। इसके अलावा, कंपनी ग्राहकों के लिए भारत पैसे ट्रांसफर करना (transfer money to India) जितना संभव हो सुविधाजनक बनाने तथा मित्रों व परिवार की सहायता के लिए 31 अक्तूबर 2014 तक भारत भेजे जाने वाले पैसों पर लगने वाले एक्सप्रेस सेंड शुल्क (ExpressSend®) को माफ कर रही है। वेल्स फार्गो में रणनीतिक लोकोपकार और साझेदारी के प्रमुख, टिम हैनलॉन, ने कहा, “इस क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर बाढ़ पिछले काफी समय से नहीं देखी गई है। वैसे हमारी टीम की सदस्यों में कोई भी प्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित नहीं हुआ और इस क्षेत्र में हमारी कोई इकाई नहीं है फिर भी आपदा की गंभीरता और इससे हुई तबाही के मद्देनजर हमने पीड़ितों को सहायता मुहैया कराने की आवश्यकता महसूस की।” अब 31 अक्तूबर 2014 तक वेल्स फार्गो एक्सप्रेस सेंड ट्रांसफर के लिए भुगतान शुल्क माफ कर रही है। यह किसी योग्य चेकिंग या बचत खाते से भारत में मित्रों और परिवार को धन भेजने के मामले में लागू होगा। ग्राहक भारत में 5000 स्थानों और एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक के 16500 एटीएम के जरिए अपने परिवार और मित्रों को धन भेज सकते हैं। इस छूट के साथ धन भेजने के लिए वेल्स फार्गो ग्लोबल रेमीटेंस सर्विसेज को 1-800-556-0605 पर कॉल करें या वेल्स फार्गो wellsfargo.com के साइट पर आएं य बैंकिग स्टोर जाएं। सेवा करार के लिए पहला भुगतान स्टोर में स्वयं आकर पूरा किया जाना चाहिए। वेल्स फार्गो के ग्लोबल रेमीटेंस सर्विसेज ग्रुप के प्रमुख, डैनियल अयाला, ने कहा, “हम कश्मीर में आई बाढ़ से प्रभावित परिवार और समाज की तकलीफ से दुखी है। अब जब ये लोग इस त्रासदी से उबर रहे हैं तो अपने ग्राहकों और टीम के सदस्यों के लिए भारत में अपने परिवार और मित्रों की सहायता करना आसान बनाते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।” वेल्स फार्गो इंडिया सोल्यूशंस के प्रबंध निदेशक, अवीक मुखर्जी, ने कहा, “इतनी बड़ी राष्ट्रीय आपदा से निपटने के लिए हर क्षेत्र से सहायता की आवश्यकता होती है और वेल्स फार्गो में हमलोग समाज को इससे निपटने में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आर्थिक सहायता के अलावा हम अपने साझेदार गैर सरकारी संगठनों के साथ काम करने का इंतजाम कर रहे हैं ताकि राहत और पुनर्वास प्रयासों में सहायता कर सकें।” भारत में वेल्स फार्गो की टीम के सदस्यों ने गैर सरकारी संगठन गूंज के साथ मिलकर सप्ताह भर दान एकत्र करने का अभियान चलाया और आवश्यक राहत सामग्री जैसे कंबल, दवाइयां, सोलर लैम्प और अन्य सामान एकत्र किए। वेल्स फार्गो एंटरप्राइज ग्लोबल सर्विसेज - इंडिया टीम वेल्स फार्गो की टेक्नालॉजी, परिचालन और कॉरपोरेट सपोर्ट टीम का विस्तार है। इसमें 5000 से ज्यादा टीम के सदस्य हैं जो हैदराबाद, बंगलौर और चेन्नई जैसे शहरों में स्थित केंद्रों में फैले हुए हैं। इससे पहले जुलाई 2013 में भी वेल्स फार्गो ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों में आई बाढ़ से राहत के लिए एक लाख डॉलर का दान दिया था। वेल्स फार्गो के बारे में वेल्स फार्गो एंड कंपनी (एनवाईएसई : डब्ल्यूएफसी) एक देशव्यापी, विविधीकृत, सामुदायिक आधारित वित्तीय सेवा कंपनी है जिसकी परिसंपत्तियां 1.6 खरब डॉलर की हैं। इसकी स्थापना 1852 में हुई थी और मुख्यालय सैनफ्रांसिस्को में है। वेल्स फार्गो 8700 स्थानों, 12,500 एटीएम और इंटरनेट (wellsfargo.com) के जरिए बैंकिंग, बीमा, निवेश, मोर्टगेज और उपभोक्ता तथा वाणिज्यिक फाइनेंस मुहैया कराता है। 36 देशों में इसके कार्यालय हैं जो अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में कारोबार करने वाले ग्राहकों को सपोर्ट करते हैं। करीब 265,000 टीम सदस्यों के साथ वेल्स फार्गो अमेरिका के तीन में से एक घर की सेवा करता है। वेल्स फार्गो और कंपनी को अमेरिका के सबसे बड़े कॉरपोरेशन की फॉर्च्यून 2014 की सूची में 29 वां स्थान मिला था। 2013 में कंपनी ने $275.5 मिलियन का निवेश 18,500 मुनाफा न कमाने वाले संगठनों को ग्रांट के रूप में किया। इसके अलावा, टीम के सदस्यों ने देश भर में 1.69 मिलियन वालंटीयर आवर्स दिए। वेल्स फार्गो का विजन अपने सभी ग्राहकों की वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति करना है और उन्हें आर्थिक तौर पर कामयाब होने में सहायता करना है। वेल्स फार्गो का परिप्रेक्ष्य और कहानियां blogs.wellsfargo.com और wellsfargo.com/stories पर उपलब्ध है। वेल्स फार्गो एंटरप्राइज ग्लोबल सर्विसेज - इंडिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय माहौल में कारोबार करने के विशिष्ट फायदों को आगे बढ़ाने के लिए वेल्स फार्गो (वेल्स फार्गो बैंक एनए) की रणनीति का एक अहम भाग है वेल्स फार्गो एंटरप्राइज ग्लोबल सर्विसेज (ईजीएस)। वेल्स फार्गो ईजीएस – इंडिया (वेल्स फार्गो इंडिया सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और वेल्स फार्गो इंटरनेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड) मुख्य रूप से वेल्स फार्गो की टेक्नालॉजी, परिचालन, ज्ञान सेवाओं और कॉरपोरेट सपोर्ट टीम का विस्तार है। यह एपलीकेशन डेवलपमेंट और सपोर्ट, टेस्टिंग, अन्य टेक्नालॉजी फंक्शन, अंतरराष्ट्रीय परिचालन, नॉलेज सपोर्ट, मिडिल और बैक एंड बैंकिंग प्रोसेस सोल्यूशन आदि के काम करता है जो वेल्स फार्गो की भिन्न आवश्यकताओं के लिए होता होता है। इस समय इन इकाइयों की 5000 से ज्यादा की टीम है जो हैदराबाद, बेंगलुरू और चेन्नई स्थित इनके कार्यालयों में है। | संपर्क : वेल्स फार्गो एंड कंपनी मीडिया चेतन मलिक, +91 879-099-4764 chetan.mallik@wellsfargo.com | | | | | | | KEYWORDS: Business/ Finance:Business Services, Philanthropy | | | | If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login. | | | |
No comments:
Post a Comment