Friday, September 12, 2014

BWI: टीए एसोसिएट्स ने मुंबई ऑफस में नियुक्ति की घोषणा की

 
Source : Business Wire
Friday, September 12, 2014 12:12PM IST (6:42AM GMT)
 
टीए एसोसिएट्स ने मुंबई ऑफस में नियुक्ति की घोषणा की
 
Mumbai, Maharashtra, India and Boston, United States

बॉस्टन और मुंबई, भारत --(बिजनेस वायर)—12 सितंबर 2014 

अंतरराष्ट्रीय विकास वाली निजी इक्विटी फर्म, टीए एसोसिएट्स ने आज एलान किया कि नरेश पटवारी ने कंपनी के मुंबई कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। वे टीए एसोसिएट्स एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक के रूप में जुड़े हैं जो एक सितंबर से प्रभावी है। श्री पटवारी भारत और अन्य उभरते बाजरों में विकास वाली कंपनियों में निवेश पर फोकस करेगें।

श्री पटवारी टीए एसोसिएट्स से आईसीआईसीआई वेंचर से आए हैं जहां वे प्रिसिपल के रूप में और इससे पहले वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम करते थे और डील सोर्सिंग, ड्यू डेलीजेंस, ट्रांसैक्शन एक्जीक्यूशन और निवेश के लिए पोर्टफोलियो मैनेजमेंट जैसे काम देखते थे और यह सब उपभोक्ता / रीटेल, मीडिया, हेल्थकेयर और ऊर्जा क्षेत्रों में करते थे। इससे पहले वे मैकिन्जी एंड कंपनी में एंगेजमेंट मैनेजर थे जहां वे वरिष्ठ प्रबंधन तथा रणनीतिक और वित्तीय निवेशकों को सलाह देते थे और यह पोर्टफोलियो मिक्स, विकास रणनीति, एमएंडए, ऑपरेटिंग मॉडल, रणनीतिक योजना और प्रोत्साहन जैसे मुद्दों पर होता था। अपने पेशेवर कैरियर की शुरुआत उन्होंने स्क्लमबर्जर लिमिटेड में एक इंजीनियर के रूप में की थी। श्री पटवारी के पास इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में प्रतिष्ठा के साथ बीटेक की उपाधि है और डार्टमाउथ कॉलेज से एडवार्ड टक स्कॉलर के रूप में दि अमोस टक स्कूल ऑफ बिजनेस से डिस्टिंक्शन के साथ एमबीए हैं।  
 
टीए एसोसिएट्स एशिया पैसेफिक लिमिटेड में एशिया के को-हेड नवीन वधेरा ने कहा, “हम नरेश का टीए एसोसिएट्स में स्वागत करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। नरेश अपने साथ अपने साथ उल्लेखनीय अनुभव लेकर आ रहे हैं और यह टीए के फोकस वाले कई उद्योगों का है तथा वे निवेश प्राप्त करने के साथ कंपनियों को बढ़ने में सहायता करते रहे हैं। हमें यकीन है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र की हमारी टीम में नरेश एक मूल्यवान सदस्य साबित होंगे।”

टीए एसोसिएट्स एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड भारत के सह-प्रमुख धीरज पोद्दार ने कहा, “नरेश भारतीय निजी इक्विटी बाजार के सभी पहलुओं के अच्छे जानकार हैं और भविष्य के निवेश के संबंध में टीए को सलाह देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। और यह टीए के फोकस वाले भिन्न उद्योगों की मुनाफा कमाने वाली ऐसी कंपनियों में होगा जिनका अच्छा विकास होना है। हम मुंबई कार्यालय में उनका अनुभव बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।” 

टीए एसोसिएट्स के बारे में

टीए एसोसिएट्स सबसे बड़ी और सबसे अनुभवी अंतरराष्ट्रीय विकास वाली निजी इक्विटी फर्मों में से एक है। इस फर्म ने दुनिया भर की 440 से ज्यादा कंपनियों में निवेश किया है और $18 अरब की पूंजी जुटाई है। इसके ऑफिस बॉस्टन, मेनलो पार्क, लंदन, मुंबई और हांग कांग में हैं। टीए एसोसिएट्स टेक्नालॉजी, वित्तीय सेवाओं, कारोबारी सेवाओं, हेल्थकेयर और उपभोक्ता उद्योग की मुनाफे वाली बढ़ती कंपनियों की खरीद और मायनॉरिटी रीकैपिटलाइजेशन का नेतृत्व करता है। टीए एसोसिएट्स के बारे में ज्यादा जानकारी www.ta.com पर प्राप्त की जा सकती है।

घोषणा (अस्वीकरण) : इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यही आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है। 


संपर्क :
टीए एसोसिएट्स
मरसिया ओ कैरोल, 617-574-6796
mocarroll@ta.com
या
ब्लैकबे कम्युनिकेशंस
फिलिप न्यून्स, 617-556-9982, x227
phil.nunes@backbaycommunications.com
या
बैकबे कम्युनिकेशंस
टोबी मिशनल, +44 203-475-7553
toby.mitchenall@backbaycommunications.com

 
 

KEYWORDS: Business/ Finance:Banking & Financial services, Financial Analyst & Investors;General:Human Resources & Consultancy services

 

If you wish to change your Business Wire India selection please visit on Business Wire India and use your personal username and password to login.

 
Submit your press release at http://www.businesswireindia.com
 
Note : This is system generated mail. Please do not reply to it.
 

No comments:

Post a Comment