कंप्यूटेक्स डीएंडआई अवार्ड्स के लिए प्रविष्टियों की संख्या एक नई उंचाई पर पहुंच गई हैं। इससे डिजाइन और नवीनता आधारित आईसीटी उद्योग की बढ़ती दिलचस्पी का पता चलता है। इन पुरस्कारों का हर साल विस्तार हुआ है और ये कंप्यूटेक्स तेईपेई के प्रमुख घटक बन गए हैं तथा इनमें स्टार निर्माता जैसे क्वालकॉम, फिलिप्स, सैनडिस्क, एचटीसी, एसर, एएसयूएस और कई अन्य शिखर के ब्रांड शामिल हैं।
इंटरनेशनल फोरम डिजाइन (आईएफ) ने छह अंतरराष्ट्रीय निर्णायकों का चुनाव किया ताकि वे कंप्यूटेक्स डीएंडआई अवार्ड्स 2014 के विजेताओं का चुनाव कर सकें। (फोटो : बिजनेस वायर)
पुरस्कार विजेता की घोषणा 2 जून को एक विशेष प्रेस कांफ्रेंस में होगी जो कंप्यूटेक्स तेईपेई की शुरुआत से एक दिन पहले होगी।

इस बार सातवें कंप्यूटेक्स तेईपेई डीएंडआई अवार्ड्स में 125 कंपनियां थीं (गए साल से 21.8% से ज्यादा) और 288 उत्पादों के लिए आवेदन दिया था (गए साल से 13.4% ज्यादा)। यह तीसरा सीधा वर्ष है जब इस आयोजन ने दो अंकों में विकास हासिल किया है।
समीक्षा में निष्पक्षता का आश्वासन है क्योंकि वास्तविक निर्णय का काम एक तीसरी पार्टी, इंटरनेशनल फोरम डिजाइन से आउटसोर्स किया गया है जिसने विजेताओं का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र रूप से छह अंतरराष्ट्रीय निर्णायकों की व्यवस्था की है। इनमें फ्रांस के श्री ओलिवर मोलोडी, ऑस्ट्रिया की सुश्री सिल्विया फेशिंगर, ब्रिटेन के श्री जन फेलस्टॉर्म और श्री सिमॉन लोसबी तथा ताईवान के श्री मैनफ्रेड वैंग और टेरी को शामिल हैं। प्रत्येक जज को औद्योगिक डिजाइन उद्योग का दशकों का अनुभव है।
यह विशाल कोशिश अंतरराष्ट्रीय आईसीटी में नए चमत्कारों और उपलब्धियों को प्रेरित करने के लिए है और प्रविष्टियों के आधार पर निर्णय करें तो बेहद कार्यकुशल मोबाइल और टैबलेट जैसे उत्पादों के प्रति भारी झुकाव है, जिनसे हम बगैर तार के काम कर सकते हैं। इसके अलावा पर्सनल क्लाउड डिवाइसेज और पहनने वाली तकनालॉजी भी हैं।
पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा 2 जून की प्रेस कांफ्रेस में की जानी है और गोल्डन अवार्ड के विजेताओं को अगले दिन कंप्यूटेक्स तेईपेई 2014 के ओपनिंग समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
सभी डीएंडआई अवार्ड विनिंग उत्पादों को कंप्यूटेक्स तेईपेई के दौरान नंगांग एक्जीबिशन बॉल में प्रदर्शित किया जाएगा। और बाद में यह सारी दुनिया की यात्रा पर जाएगा और तमाम प्रमुख शो में प्रस्तुत होगा। इनमें सीईएस, एमडब्ल्यूसी, सीई बीआईटी, आईएफए और जिटेक्स शामिल हैं।
एशिया#1 आईसीटी ट्रेड शो से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए : www.ComputexTaipei.com.tw पर क्लिक करें।
फोटो/मल्टीमीडिया गैलरी उपलब्ध हैं : http://www.businesswire.com/multimedia/home/20140508007130/en/
मल्टीमीडिया उपलब्ध है : http://www.businesswire.com/cgi-bin/mmg.cgi?eid=50862090&lang=en
संपर्क :
एक्जीबिशन डिपार्टमेंट, तैत्रा
शॉन ली, +886-2-2725-5200 विस्तार 2637
2press@taitra.org.tw
फैक्स : +886-2-2725-3501
Photo Caption: Record Entries for COMPUTEX d&i awards!
No comments:
Post a Comment